Header Ads Widget

शहीद भगत सिंह जयंती पर रक्तदान, श्रद्धांजलि, तिरंगा यात्रा सहित विविध आयोजन.. रोटरी क्लब ने छात्रों को मास्क, छात्राओं को सैनिटरी पैड बांटे.. पेपर पपेट बनाओ प्रतियोगिता आयोजित.. राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग में दो युवाओ ने पदक जीते.. महिलाओं ने की महालक्ष्मी व्रत कथा पूजन..

लघु व्यापारी संघ ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

दमोह। शहीद ऐ आजम भगत सिंह की जयंती एवं भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिन पर लघु व्यापारी संघ एवं युवा पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में पर जिला अस्पताल में दो लघु व्यपारियों  ऋषभ जैन और ऋषभ गुप्ता ने रक्तदान किया कई सदस्यों ने रक्त दान दाता मैं अपना नाम रजिस्टर कराया ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर ब्लड की मदद दी जा सके।

 मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, युवा पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमर खय्याम, मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, युवा पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संदीप पाठक, मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के पूर्व महामंत्री शैलेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी लकी नामदेव, ऋषभ जैन, ऋषभ गुप्ता, अनुराग बजाज, पत्रकार बिट्टू दुबे साथ ही चौपाटी बाजार से जित्तू राहुल गुप्ता, कचोरा बाजार से दीपक पटेल की मौजूदगी में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया।
छात्र क्रांति दल ने दी भगत सिंह को श्रद्धांजलि

दमोह वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला द्वारा किल्लाई नाका दमोह पर निर्माणाधीन स्मारक पर शहीद भगत सिंह का चित्र स्थापित कर माल्यार्पण एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। युवा समाजसेवी कृष्णा पटैल ने बताया कि छात्र क्रांति दल द्वारा आज यह घोषणा भी की गई है यदि जिला प्रशासन इस चौराहे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करेगा तो प्रतिमा का संपूर्ण व्यय संगठन वहन करने हेतु सदैव तत्पर रहेगा

  श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से वरिष्ठ समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभितेन्द्र अमित राय, छात्र क्रांति दल कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहिताश, युवा समाजसेवी कृष्णा पटेल, प्रकाश पटेल, दीपक चौरसिया, संदीप पटेल, योगेश पटेल सहित विभिन्न समाजसेवी युवाओं की उपस्थिति रही
 अभाना में युवा, किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा
दमोह। क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह जी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम अभाना में युवा एवं किसानों द्वारा  तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाइक रैली के रूप में ग्राम दतला से शुरू हुई जो अभाना श्रीमंत वेयर हॉउस पर एकत्रित होकर बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते ग्राम मुख्य मार्गो से गुजरी। दृगपाल सिंह लोधी ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य शहीद भगत सिंह जी के क्रांतिकारी विचारों को आम जनमानस तक पहुँचाना है। यात्रा के अंत मे जिले भर से आये लोगो ने अपने अपने विचार रखे। 

 यात्रा में देवेंद्र सिंह, प्रेम पटेल, नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रवेंद्र अहिरवार, चंद्रभान लोधी, अमित शुक्ला, अंकित विश्वकर्मा, रवि कांत पटेल, पवन मलैया, प्रयास सेन, शिवम विश्वकर्मा, शिवा विश्वकर्मा, गोपाल पटेल, बसंतराय, देव सिंह, प्रिंस सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिव ठाकुर प्रशांत सिंह, भूपेंद्र सिंह, निरपत सिंह आदि लोगो की उपस्थिति रहीं।
रनेह में युवाओ ने द्वितीय इंकलाबी तिरंगा यात्रा
दमोह।
 इंकलाबी युवाओं द्वारा हटा क्षेत्र के रनेह गांव में शहीद भगत सिंह जी की जन्मदिवस पर द्वितीय इंकलाबी तिरंगा यात्रा निकाली विभिन्न मार्गो से निकाली गई एवं यात्रा के दौरान मंचीय सभा का आयोजन किया गया इसमें युवाओं द्वारा अपने वक्तव्य भी रखे गए। मुख्य अतिथि प्रवेंद चंद्राकर ने बताया की भगत सिंह के विचारों पर चलकर हम गरीबी बेरोजगारी और तमाम समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं भगत सिंह जी की किताबों को पढ़ने के लिए युवाओं से निवेदन किया।

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच नोने सींग, पूर्व सरपंच नरेश चौबे, नरेंद्र प्रताप, चंद्रभान सिंह लोधी, अरविंद लोधी, दीपक चौधरी आयोजक जेपी राजा, जहांगीर खान, करन सिंह, बहादुर सिंह, हेमंत सिंह, दिनेश सिंह, प्रियांशुराज नायक, साहब सिंह, अमर सिंह, शिव सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, अरबाज खान, सचिन चौबे, प्रभात, अंकित, ऋषि चौबे, रागेश, उदय एवं युवा साथीयों की उपस्थिति रहीं

रोटरी क्लब ने छात्रों को मास्क,छात्राओं को पैड बांटे

दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय हिन्नाई उमरी में छात्रों को मास्क एवं छात्राओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्त्व बताते हुए कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सहयोग की बात की एवं सभी को विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। सभी रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  अजित जैन इंजीनियर ने कोरोना काल में छात्रों को मास्क, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परख कर ही  इस्तेमाल करने बात कही। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने खाद्य सुरक्षा एवं  सुरक्षित भोजन तैयार करने की जानकारी उपस्थित छात्रों को प्रदान की।

 पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा ने कोरोना गीत सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लब सचिव शुभम अग्रवाल ने बच्चों को एंड्राइड मोबाइल में गूगल एवं यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध पठन सामग्री का उपयोग करने की बात की। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,सचिव शुभम अग्रवाल,किशन लाल हुरा,अजित जैन पूर्व क्लब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद चौराहा,शिक्षक पुरषोत्तम असाटी,एच डी त्रिपाठी, शिक्षिका श्रीमति लक्ष्मी भारती अहिरवाल,हेमंती गौंड, मंजुला एक्का सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।
राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग में दो युवाओ ने पदक जीते
दमोह। 12 वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021 जो गोवा के मापुसा पेडडेम बॉक्सिंग हॉल में आयोजित की गई थी जिसमें दमोह जिले के दो खिलाड़ी मनीष सिंह 65-70 केजी कैटिगरी और अभिलाष सेन 60-65 केजी कैटिगरी में रजत पदक हासिल किया साथ ही इनका इंदौर में होने वाली एशिया कप में चयन हुआ।

 इस उपलब्धि पर मप्र थाई बॉक्सिंग के सचिव संदीप सैनी, दमोह थाई बॉक्सिंग के अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सचिव  गौरव भट्ट, कोच अखिलेश पटेल सहित परिवार के सदस्य और शहर के लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
पेपर पपेट बनाओ प्रतियोगिता आयोजित..

दमोह। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दमोह अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर बच्चों महिलाओं को बड़ों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार जारी है। तृतीय दिवस युवा एकता मंच द्वारा बच्चों के लिए पेपर पपेट सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।

 जिसमे जीनल, आयुष, मानवी, वैशाली पीहू, शुभ, आदिति, विराज, पराग, आदित्य, आर्यन, समृद्धि, आकर, सफल और विशेष बच्चों ने काफी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। जजमेंट साइनिंग प्ले स्कूल की मैम आराधना नेमा के द्वारा किया गया। युवा एकता मंच की अध्यक्ष कुमारी अंजलि उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल सचिव कुमारी गुंजन, सुभानी, रक्षा, रिया, आशी सभी युवा एकता मंच की सदस्यों की उपस्थिति रही।
महिलाओं ने की महालक्ष्मी, गज लक्ष्मी व्रत कथा 
दमोह। हटा समीपस्थ ग्राम सोजना में आज महालक्ष्मी व्रत की पूजा कर महिलाओं ने मांगी घर की सुख समृद्धि मान्यता है कि इस दिन मिट्टी के हाथी पर सवार माता लक्ष्मी जी की पूजा होती है एवं उनकी प्रतिमा को स्थापित किया जाता है घर-घर में विभिन्न प्रकार की नमकीन व मिष्ठान बनाए जाते हैं एवं माता लक्ष्मी को अर्पित किए जाते हैं।

मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ साथ सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। ग्राम सोजना की महिलाओं में श्रीमती मथुरा व्यास मुन्नी दीदी ने अपने मतानुसार सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु बात कही। गांव की महिलाओं में कौशल्या बाई सेन निधि, तुलसा ममता बाई रमासेन सहित सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में संपन्न हुई पूजा।

Post a Comment

0 Comments