Header Ads Widget

कुंडलपुर में निर्यापक मुनि श्री योगसागर जी के ससंघ सानिध्य में क्षमावाणी जैन मिलन समारोह संपन्न.. आचार्यश्री के सानिध्य में बड़ेबाबा मंदिर के पंच कल्याणक महोत्सव की भूमिका में विचार संगोष्ठी हुई.. इधर सीमेंट के पिण्डदान करने से हिन्दूओं में आक्रोश, ज्ञापन सौंपा..

 कुंडलपुर में मुनि संघ के सानिध्य में क्षमावाणी 

दमोह। कुंडलपुर में निर्यापक मुनि श्री योगसागर जी के ससंघ सानिध्य में क्षमावाणी जिला जैन समाज के मिलन समारोह के रूप में सानंद संपन्न हुई। इसमें दमोह जिला के अलावा अनेक शहरों से भक्तगण ने सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मास्टर प्रथम ने मंगलाचरण किया। इस मौके पर बड़े बाबा एवं छोटे बाबा के चित्र का अनावरण किया गया एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया इसके पश्चात विभिन्न नगरों एवं कस्बों से आए बड़ी संख्या में भक्तजनों ने श्रीफल अर्पित कर शास्त्र भेंट किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया

 इसके पश्चात् आगामी पंचकल्याणक महोत्सव के आयोजन की भूमिका में विचार संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आचार्य श्री की भावना के अनुरूप समर्पण भाव से समाज का प्रत्येक व्यक्ति तन मन धन से महोत्सव में सहयोग करेगा।  सभी ने कहा कि संपूर्ण समाज गुरुवर की भावना के अनुरूप कार्य करेगी सभी ने कुंडलपुर कमेटी की सराहना करते हुए मंदिर निर्माण के पूर्णता पर पहुंचने पर बधाई दी।

 इस मौके पर शाकाहार उपासना परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष अहिंसा की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार अहिंसा महावीर चक्र दयोदय महासंघ को प्रदान किया गया। दयोदय महासंघ के अध्यक्ष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुंडलपुर निर्माण संबंधी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। 

सभा के अंत में निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचनो में कहा कि आचार्य श्री की भावना के अनुरूप बड़े बाबा का मंदिर विशाल आकार ले चुका है और इसके पूर्णता पर भव्य पंचकल्याणक महोत्सव महाराज जी के मंगल सानिध्य में होगा उसी की भूमिका के लिए आचार्य श्री ने हमें पूर्व से यहां भेजा है संपूर्ण समाज को एक साथ मिलकर इस महान कार्य को पूर्ण करना है।
सीमेंट के पिण्डदान करने से हिन्दूओं में आक्रोश
दमोह।
 किल्लाई नाका बीआरसी भवन के सामने प्रजु यशोधरन द्वारा सीमेंट के पिण्डदान कर बीच रोड में रखकर सनातन संस्कृति का उपहास किया गया है जिसके विरोध में 28 सितम्बर 2021 को पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दमोह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष पं. राहुल शास्त्री ने कहा कि सनातन संस्कृति में किसी भी शास्त्र, वेद-पुराण में नहीं लिखा है कि सीमेंट से पिण्डदान किया जाये व पिण्डों को रोड पर रखने का भी कोई विधान नहीं है। 

 प्रजु यशोधरन द्वारा जो कृत्य किया गया है उस कृत्य से सनातनधर्म के संपूर्ण अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कार्य कियाहै। चाहे वो कांग्रेस पार्टी हो या अन्य कोई राजनैतिक दल हो विरोध करने के कई तरीके हैं वे चाहते तो चालीसवाँ कर सकते थे या मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह को भी याद कर सकते थे परंतु उन्होंने हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था के साथ ही क्यों मजाक किया। इस तरह के कृत्य से इनकी मानसिकता का पता चलता है। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ मांग करता है कि प्रजु यशोधरन के विरूद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाये व अन्यथा की स्थितिमें पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह आंदोलन करने हेतु विवश होगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

 साथ ही उन्होंने कहा कि जिस भी पुरोहित के द्वारा ये पिण्डदान का कार्यक्रम कराया गया है उनकी पहचान कर कर्मकाण्ड संघ संहिता के अंतर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जावेगी। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से रामेश्वर पाण्डेय, जागेश मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, अनिकेत शर्मा, दीपांश मिश्रा, लकी मिश्रा, अर्पित शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, बाँदकपुर से सीतू पण्डा, ब्रजेश मिश्रा, विक्कीपांडे, देवेन्द्र चौबे, डॉ. एल.एन. वैष्णव, राजेश खरे, अंजुल चौरसिया, सत्यम चौरसिया, लकी चौरसिया, सनी चौरसिया, आकाश चौरसिया आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments