Header Ads Widget

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने ललित नायक को ओलंपिक संघ प्रतीक चिन्ह से किया सम्मानित.. एक्सीलेंस स्कूल के शिक्षक प्रदीप जैन की कक्षाओं का प्रसारण दूरदर्शन से.. रोटरी क्लब ने किया स्वास्थ्य शिविर आयोजित.. प्रातः कालीन भ्रमण समिति ने किया पौधारोपण..

 ललित नायक को सम्मानित किये जाने पर हर्ष

भोपाल/दमोह। मप्र ओलंपिक संघ द्वारा भोपाल में आयोजित गरिमा पूर्ण समारोह में हॉकी मप्र के कोषाध्यक्ष ललित नायक को उनके खेल क्षेत्र, विशेष कर हाकी में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है कार्यक्रम अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतीक चिन्ह से वरिष्ठ खिलाड़ी श्री ललित राय को सम्मानित किया। अवसर पर मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सचिव दिग्विजय सिंह जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


 इस अवसर पर हॉकी इंडिया के सचिव रविंद्र सिंह ने भी ललित नायक के खेलक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की। दमोह खेल परिवार के सह संयोजक संजय सेन ने कहा कि श्री ललित नायक के सम्मान से दमोह का सिर पूरे देश में गौरव के साथ ऊंचा हुआ है। हॉकी दमोह के अध्यक्ष और विधायक अजय टंडन ने भी ललित नायक को बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन खेल क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया आज उनके सम्मान से दमोह ही नहीं पूरा मध्य प्रदेश गौरवान्वित है।
 ललित नायक के सम्मान पर गणेश प्रसाद शुक्ला, वीरेंद्र सिंह ,राजेश सालोमन, हरिशंकर यादव, राजीव खोसला, आरिफ अंजुम, उमेश यादव ,श्याम यादव, अमित ठाकुर, भृगुदत्त शर्मा, फिरोज खान, दम्मूलाल अहरवाल आदि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । 

उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक डॉ.प्रदीप जैन की कक्षाओं को दूरदर्शन कर रहा है प्रसारित
दमोह। कोरोना महामारी के कारण प्रारंभ में विद्यालय बंद रहे और अब अर्धक्षमता से खुले हैं इस परिस्थिति में पढ़ाई प्रभावित न हो अतः शिक्षा विभाग व दूरदर्शन पर सभी विषयों की कक्षा प्रसारित कर रहा है।

दूरदर्शन शिक्षा विभाग दमोह के डॉ. प्रदीप जैन की कक्षाओं का चयन करके प्रसारित कर रहा है। डॉ. प्रदीप जैन पहले से ही छात्रहित में “शिक्षा“ चैनल पर निरन्तर छात्र हित में यह कार्य कर रहे हैं। डॉ. प्रदीप जैन ने पहले भी देश के विभिन्न शहरों दिल्ली, भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर, मेरठ, जबलपुर आदि में शिविर लगाकर व्यक्तित्त्व निर्माण व सर्वांगीण विकास के लिए यह कार्य किये हैं। यह दमोह जिले के लिए गौरव का क्षण है।

 विश्व हृदय दिवस पर रोटरी क्लब ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल  एवं नगर पालिका दमोह में निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


 प्रतिवर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिल के ख्याल रखने के तरीके बताना है एवं अपने दिल को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा तरीका है सही खाना,सही सोना और तनाव न लेना है। इसीलिए सभी लोग संतुलित, सुरक्षित आहार एवं व्यवस्थित दिनचर्या से अपने दिल को स्वस्थ्य रखकर हृदय रोग से बच सकते हैं। शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर लेवल की जांच उपस्थित आयुष चिकित्सकों से करवाई एवं निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त की। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,सचिव शुभम अग्रवाल, हेमंत मलैया, किशन लाल हुरा,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल,अमर आहूजा, राजेंद्र सेठिया,जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल,आरएमओ डॉ ब्रजेश कुलपरिया, डॉ सुरेंद्र पटेल,डॉ प्रियंका जैन, डॉ अनुपमा वर्मा नगर पालिका अधीक्षक अरविंद राजपूत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

प्रातःकालीन भ्रमण समिति ने किया वृक्षोरापण
दमोह। पितृपक्ष के अवसर पर प्रातःकालीन भ्रमण समिति के सदस्यो ने अपने पूर्वजो माता पिता की स्मृति में सहयोग राशि एकत्रित कर जेल तिराहा से डी.जे. बंगला तक की वीआईपी सड़क अनेक किस्मो के वृक्षो का रोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया। सदस्यो ने वृक्षो में खाद पानी एवं उनके ईर्द गिर्द जाली भी नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से लगवाई गई। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अतिथि कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला, पीआरओ कुरैशी ने नगर के गणमान्य नागरिको के द्वारा सौन्दर्य करण स्वच्छ वातावरण के लिये लगाये जा रहे वृक्षो की इस मुहिम को सराहनीय प्रयास बताया और कहा कि सामाजिक कार्या में आमजन की और भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी होना चाहिये।
 प्रातः कालीन भ्रमण समिति के प्रमुख सदस्यों में मनु मिश्रा, कैलाश शैलार, डॉ.अनिल चौधरी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजू, कैलाश, राजेश तिवारी, सुनील गौतम, संजय मौर्या, शेरू राय, डॉ.संजीव सिंघई, अमजद डायमंड, सनमुखदास कोटवानी, अनिल राय, आलोक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, राकेश जैन, पप्पू असाटी ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास है कि नगर हरा भरा रहे आमजन स्वस्थ रहें और सुबह घूमने वाले व्यक्तियों को प्राणवायु मिलती रहे और यह प्रयास नगर के अन्य जगहों पर भी जनसहयोग जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रफुल्ल श्रीवास्तव, खिल्लू ठाकुर, लकी खटीक, संदीप बरदिया, महेश शर्मा, महेश असाटी, बल्ली सेन एवं नगर पालिका के प्रतिनिधि प्रमोद असाटी की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments