धर्म वीर चक्र पुरस्कार गुणायतन ट्रस्ट को मिलेगा
दमोह। शाकाहार उपासना परिसंघ के द्वारा प्रतिवर्ष धर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाने वाले धर्म वीर चक्र को 2021 के लिए सम्मेद शिखरजी के गुणायतन ट्रस्ट को प्रदान करने की घोषणा की गई। परिसंघ के प्रवक्ता सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि शिखरजी में निर्मित हो रहे गुनायतन मंदिर के साथ जैन धर्म की प्रभावना के लिए गुणायतन ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर परिसंघ ने वर्ष 2021 का धर्म वीर चक्र पुरस्कार गुणायतन ट्रस्ट प्रदान करने का निर्णय लिया है।यह पुरस्कार 2 अक्टूबर को शिखरजी में प्रदान किया जावेगा इसके पूर्व अहिंसा एवं जीव दया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दयोदय महासंघ को कुंडलपुर में अहिंसा महावीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अहिंसा धर्म अलंकरण पुरस्कार 1994 से प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें देश की अनेक बड़ी-बड़ी हस्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह संस्था प्रतिवर्ष सम्मानित करती आ रही है।
पुरस्कार पाने वालों में देश के ख्याति प्राप्त दानवीर भामाशाह अशोक पाटनी, प्रभात जी मुंबई, डॉक्टर कल्याण गंगवाल, शफीक खान, दादा डालचंद जैन सागर, विजय मलैया, दर्शन सिंह, वीरेंद्र इटोरिया, संतोष सिंघई, वीरेश सेठ, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, कपिल मलैया, महेश बिलहरा, डॉक्टर केदार शिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, प्रेमचंद प्रेमी कटनी आदि सम्मिलित है।
अग्रसेन जयंती के चौथे दिन एक मिनिट प्रतियोगिता
दमोह। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में जारी कार्यक्रमो के चौथे दिन महिला मिलन समिति द्वारा एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।समय का महत्व तर्कशक्ति वाली एकाग्रता को बढ़ाने आयोजित की गई प्रतियोगिता को आयु के आधार पर 3 वर्ग में बांटा गया था।
5 से 8 वर्ष के बच्चे अमन राम जी समृद्धि समर्थ विराज अनन्या आकर्ष भौमिक पवन, शौर्य लक्ष्य अंश मानवी प्रिया ने भाग लिया। 9 से 15 वर्ष में शुभ, अनुज, दीक्षा, गोरी, गार्गी, अक्षरा, अनन्या, आदित्य पराग, जीनल, एंजेल, अनमोल, एकस, आकर्ष, छवि अनय, पीहू आदि शामिल हुए।
15 से अधिक वर्ष वर्ग में अनुषा, सीता, मोहिनी, भूमि आरती, मंजुला, अलका, निशा, मानस, श्रृति, मौली रिद्धि, सौम्या, हर्षिता, पूर्वी, सुमित्रा, रोशनी, अंजलि तारामणि, सुमन कुमारी, अंजली, अर्चना, ज्योति रेखा मृदुला, प्रिंसी, पिंकी, ज्योति, निधि, रक्षा, वैशाली, शुभांगी, बबीता, सीमा, शीला, पुष्पा, अभिलाषा, मयूरी, महक, अंकिता, आशी, आभा, प्राची, सपना रानू, राधा ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली ज्ञापन 3 अक्टूबर को
दमोह। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आवाहन पर पूरे मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति के आदेश केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित न्यायोचित मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली कर ज्ञापन 3 अक्टूबर को 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट दमोह में दिया जाएगा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ ने सातों ब्लॉक सहित जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग से कार्यक्रम में शामिल हो कर मांगों का समर्थन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर्ता सुश्री यशवंती मोहवे, देवेंद्र, सोनू यादव, सुनील सोनी, प्रहलाद सिंह चौधरी, उमेश तिवारी, सुरेंद्र चौबे, दिलीप द्विवेदी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, राजेश अहिरवाल एवं समस्त संवर्ग ने रैली में शामिल होने की अपील की है।
दमोह। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आवाहन पर पूरे मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति के आदेश केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित न्यायोचित मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली कर ज्ञापन 3 अक्टूबर को 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट दमोह में दिया जाएगा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ ने सातों ब्लॉक सहित जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग से कार्यक्रम में शामिल हो कर मांगों का समर्थन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर्ता सुश्री यशवंती मोहवे, देवेंद्र, सोनू यादव, सुनील सोनी, प्रहलाद सिंह चौधरी, उमेश तिवारी, सुरेंद्र चौबे, दिलीप द्विवेदी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, राजेश अहिरवाल एवं समस्त संवर्ग ने रैली में शामिल होने की अपील की है।
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का ज्ञापन 8 को
दमोह। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। जिसमें अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथा आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार कर में विचार विमर्श किया गया।प्रांतीय प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि राज्य शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने तथा पदोन्नति के अवसर प्रदान करने जैसी मुख्य लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त मोर्चा 8 अक्टूबर को शाम 4ः00 बजे मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। संयोजक राकेश हजारी तथा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने ज्ञापन को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में शासन द्वारा मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त संघों के जिला अध्यक्षों ने म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष केआर पांडे को बधाई दी।
0 Comments