Header Ads Widget

उप संचालक लोक शिक्षण संचालक सागर ने शालाओ का निरीक्षण किया.. प्लेटफॉर्म एक ऊंचा किया जाने रेल मंत्री को सतेंद्र साहू ने पत्र लिखा.. अग्र सिंगिंग आइडल प्रतियोगिता संपन्न.. बिना लायसेंस के 32 बीड़ी ब्रांच चलने की शिकायत.. अजाक्स संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 शासकीय एमएलबी शाला का किया गया निरीक्षण

दमोह। जिले के यू डाइस अपडेशन कार्य एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के क्रियान्वयन के निरीक्षण के लिये लोक शिक्षण संचालक सागर से उपसंचालक प्राचीश कुमार जैन ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह का आकस्मिक निरीक्षण किया। कक्षा 8वीं व 10 वीं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए शिक्षको की बैठक को मार्गदर्शन दिया। प्राचीश जैन ने सभी शिक्षको को एमएएस की तैयारी में तत्परता से सहयोग करने की बात कही। समय विभाग चक्र के अनुसार एमएएस के सभी विषयों के मौके टेस्ट, प्रश्न बैंक में दिए गए प्रश्नों को आधार मानते हुए बच्चो को प्रश्नों के तरीकों व उनको हल करने के लिये बच्चो की समझ को विकसित करना शिक्षको का ध्येय होना चाहिये।

 प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैन ने शाला की अन्य गतिविधियों का अवलोकन कराया। शाला में पदस्थ प्रधाना ध्यापक पारस कुमार जैन ने कक्षा 8वी में अभ्यास कार्य व एमएएस में शिक्षको तथा बच्चो द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन कराया। जनशिक्षक महेंद्र कुमार जैन, मनीष भारद्वाज ने जन शिक्षा केन्द्र के समस्त विद्यालयों में एमएएस की तैयारियों से जुड़ी हुई जानकारी से श्री मान उपसंचालक महोदय को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान जनशिक्षाकेंद्र में कक्षा 8 वीं एमएएस प्रभारी प्रदीप तिवारी ने भी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।
प्लेटफॉर्म एक ऊंचा किया जाने रेल मंत्री को पत्र..
दमोह। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक में बुजुर्गों की तकलीफ को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नमो नमो मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू ने पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण कराया है।

पत्र में बताया गया है कि दमोह में रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 को पीछे तरफ से ऊंचा किया जाए क्योंकि जब भी कोई लंबी रूट की ट्रेन आती है दमोह में और वह दमोह में रुकती है तो उसमें बोगी बहुत ज्यादा होती है और स्लीपर कोच पीछे तरफ चला जाता है और पीछे तरफ का प्लेटफॉर्म का नीचे तरफ है तो बुजुर्ग लोग वहां से उतर नहीं सकते, क्योंकि वहां बहुत गहरायी होती है अत: निवेदन है केंद्रीय रेल मंत्रालय से कि प्लेटफॉर्म नंबर को 1 को पीछे तरफ से ऊंचा किया जाए और समतल बराबर किया जाए जिस से दमोह आने जाने यात्रियों को कोई तकलीफ ना हो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को, वह सरलता से उतर सके और चढ सके । रेल मंत्रालय के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल, रेल्वे बोर्ड के सदस्य अभिलाष पांडे को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया हैं की इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए ।
अग्र सिंगिंग आइडल प्रतियोगिता का आयोजन

दमोह। प्रति वर्ष अनुसार तरुण मंच के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है । महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां धूमधाम से प्रारंभ कर दी गई है जिस क्रम में आज पांचवें दिन महिला मिलन समिति के द्वारा अग्र सिंगिंग आइडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ,मंच के माध्यम से समाज के लोगों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। प्रतियोगिता में जो भी प्रतियोगी 40 वर्ष या उससे अधिक को प्रस्तुति देने विशेष आमंत्रित किया गया ।

सभी की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए सभी ने शानदार प्रस्तुति जी मुझे लगता है कि जज को निर्णय लेने में बहुत मुश्किल आएगी । इस अवसर पर महिला मिलन की बहनों व समाज की बहिनों के साथ अध्यक्ष अनीता जी, उपाध्यक्ष संगीता जी , सचिव कंचन जी ,सह सचिव गायत्री जी, कोषाध्यक्ष नीरू जी एवं सांस्कृतिक सचिव सुनीता जी मीडिया प्रभारी नीलम जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में गौरी अग्रवाल द्वारा बेहद खूबसूरत गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । 

प्रतियोगियों की श्रृंखला सूची में. मणि की वीडियो बनाना श्रीमती ममता श्रीमती बीणा श्रीमती सीता रानी श्रीमती सरोज श्रीमती मंजू श्रीमती मणि श्रीमती सुमन श्रीमती सुमित्रा श्रीमती रेखा श्रीमती अविधा श्रीमती गीता श्रीमती सीमा श्रीमती सुनीता श्रीमती रीता श्रीमती श्रीमती शीला ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी । जजमेंट के लिए शहर के संगीत सर श्री रवि वर्मन द्वारा किया गया । नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा ढोलक परआराध्य कांत बर्मन, अनुराग सिंथर साइजर की जोरदार प्रस्तुति रही। 
बिना लायसेंस बीड़ी कपंनी ब्रांच संचालित,ज्ञापन सौंपा

दमोह। भारतीय मजदूर संघ के बेनर तले एक ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दमोह के नाम सौंपा गया। विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि चंडी माता बीडी कंपनी जो कि महाराष्ट्र शरद गौडसे मैनेजर एवं जालधर मोरे सहायक मैनेजन द्वारा संचालित की जा रही है। जिले के सीधी सादी महिला श्रीमति ममता बाई लोधी जो कि अनपढ़ है ग्राम दतला पोस्ट सेमरा मढिया समिति अध्यक्ष बनाया गया है जो कि किये गये बीडी संबंधी सभी कार्यो से अनभिज्ञ रहती है। समिति के नाम पर जिले के बीड़ी निर्माण कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। जिसकी ब्रांच हमारे समन्ना, इमलाई, अभाना, नोहटा, दतला, बनवार, हिण्डोरिया, बांदकपुर, पिपरिया, पटना टोरी, हरदुआ तथा दमोह जिले में लगभग 32 जगहों पर ब्रांच सन 2009 से चलाई जा रही है। उक्त ब्रांचो में सैकड़ों कर्मचारी काम कर रहे है, लेकिन उक्त बीड़ी कंपनी के घास मात्र एक ब्रांच चलाने का लायसेंस है, जो कि अभी भी लगभग 03 माह से एक भी ब्रांच का लायसेंस नहीं है। 

उक्त बीड़ी कंपनी समिति के नाम करोड़ों रूपये का शासन को प्राप्त होने वाली राजस्व की राशि का गबन किया जाता है अवैध रूप से वर्षो से कंपनी द्वारा शासन की करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है। तथा उक्त मैनेजर द्वारा कभी भी मजदूरों को काम पर रख लेना कभी भी काम पर से निकाल देना है तथा मनमाने तरीके से कंपनी का संचालन किया जा रहा है। मजदूरों को निकालने व उनके फंड से संबंधित कई शिकायतें पहले भी मान. कलेक्टर महोदय जी को की जा चुकी है तथा उक्त बीड़ी कपंनी के द्वारा करोड़ों रूपये का बीड़ी पत्ता अवैध रूप से कई स्थानों पर और समन्ना वेयर हाउस से संग्रह करके अवैध रूप से रखा गया है। जिसको शासन को तुरंत अपने कब्जे में लेना चहिये। तथा बीड़ी कंपनी द्वारा आज दिनांक तक मासिक जानकारी, वार्षिक जानकारी व मजदूरों को वितरित की जाने वाली बोनस की रिपोर्ट श्रम कार्यालय दमोह से जानकारी लिये जाने पर जमा नहीं की जाती है। 

 बताया गया हैजिससे कंपनी की मानसिकता समझ में आती है। न ही संचालित ब्रांचों के नाम पता सहित दिये गये है की कहां कितने मजदूरो को रखे है तथा कहा से कितनी आय व्यय होती है तथा जिनके कारण शासन का टेक्स चुरा सके व मनमाना लाभ कमाया जाये तथा सैकड़ों मजदूरों का भविष्य बीड़ी कंपनी के उक्त कृत्य से अंधकारमय प्रतीत होता है। ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है इस मौके पर संघ के कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।
अजाक्स संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..
दमोह। अजाक्स संघ दमोह के जिला अध्यक्ष डॉ.मोहन सिंह आदर्श ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जिसमें 27 अगस्त 2021 को आयोजित अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में अजाक्स द्वारा रखें गये निराकरण के विन्दुओ को बैठक उपरांत जारी प्रोसिडिंग में शामिल न करने संबंधी बात रखी गई।


 ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि उपरोक्त बैठक में  अजाक्स ने विंदुवार पक्ष रखा जिसमें पहला 26 जुलाई 2020 को ग्राम सागौनी कला थाना तेजगढ़ में घटित हत्या के प्रकरण में गवाहों की गवाही के समय बनाई गई वीडियो ग्राफी को माननीय न्यायालय में चालान के समय शामिल न करने से गवाही पलट दी गई ऐसी स्थिति में गवाही पलटने वाला गवाह अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों का क्यों न हो उनपर भी कार्यवाही की जाना चाहिए हत्या जैसे प्रकरण में वीडियो ग्राफी को शामिल न करने से अनुसूचित जाति ,जनजाति वर्गों को न्याय से वंचित किया जा रहा है,अगर वीडियो ग्राफी शामिल होती तो न्याय मिलना संभव होता। आदिम जाति कल्याण दमोह की प्रोसिडिंग रिपोर्ट अनुसार जिला दमोह में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार के 809 प्रकरण दर्ज की जानकारी प्रस्तुत की गई जिसमें वर्ष में मात्र 08 प्रस्तुत किये गये 04 बरी एवं 805 आज की स्थिति में लंवित है इस संबंध में जिला अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त प्रकरणों की सूची बार जानकारी चाही गई जिसमें अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है तो संबंधित पीड़ित कौन है कहाँ है शासन के साथ समन्वय स्थापित कर लंवित प्रकरणों का सीघ्र निराकरण किया जा सके

 साथ ही मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन द्वारा अजाक्स को जिला स्तर पर सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति में शामिल किया गया है जिससे समन्वय के साथ अत्याचारों के ग्राफ कम हो सके जबकि दमोह में 2017-18 से 2021की स्थिति में अपराधों  (हत्या, बलात्कार, आगजनी, अपमान अभीत्रास का ग्राफ बढ़ रहा है जो एक चिंता का विषय है, ऐसी स्थिति में अजाक्स का कर्त्तव्य है कि, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के साथ अन्य वर्गों का समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को न्याय तक पहुचाने में सहभागी बनें मगर जिला स्तरीय बैठकों में रखे गये विन्दुओ तक को शामिल न करना आदिम जाति कल्याण विभाग दमोह का मनमाना रवैया कल्याण की समस्त व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगता है।

Post a Comment

0 Comments