दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ
दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन ने आज विधिक सेवा भवन में मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार विशेष न्यायाधीश संजय चतुर्वेदी जिला न्यायाधीश एवं सचिव लोक अदालत नीरज शर्मा सहित न्यायाधीशगण अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।
प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन ने कहा पिछली लोक अदालत में हम प्रदेश में प्रथम स्थान पर थे लोक अदालत के लिए अधिकारी.कर्मचारियों ने बढ़.चढ़कर बहुत प्रयास किया है काफी दिनों से लगातार मेहनत कर रहे हैंए उम्मीद की जाती है कि अभी भी हम टॉप में ही रहेंगे। उन्होंने कहा लोक अदालत के लिए नालसा से प्राप्त निर्देशों के तहत उनकी अनुशंसा से138 नेगोसिविल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के केस प्राथमिकता से लिए गये हैं ऐसे सभी तरीके के मुकदमे लोक अदालत में रखे गये है।
उन्होंने बताया बिजली विभाग, नगर पालिका आदि मुकदमों में काफी छूट भी दी गई है इसी तरीके से 138 नेगोसिविल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मुकदमों में यदि कोई आता है उनकी आपसी सहमति से वो किसी भी राशि पर राजानामा किया जा सकता हैं। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा नेशनल लोक अदालत में सुलभ न्याय लोगों को प्राप्त हो सकेए इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये हम सब तत्पर है। कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नही रहती हैं उनके लिए खुला और सस्ता रास्ता लोक अदालत के माध्यम से अपनाने का प्रयास किया गया हैं। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज खरे ने कहा नेशलन लोक अदालत में लोगों के बीच मतभेद खत्म हो जाते हैंए 138 के केसों में पैसा पक्षकरों को एक मुश्त रकम मिल जाती हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं सबसे बड़ी बात यह है कि पिछली लोक अदालत में दमोह जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
68 प्रकरणों में 1,79,90702 रु के अवार्ड पारित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 68 प्रकरण में कुल 1 करोड़ 79 लाख 90 हजार 702 रू के अवार्ड पारित किए गए। इसके अतिरिक्त न्यायलयों में लंबित 136 विद्युत प्रकरणों चैक अनादरण के 89 प्रकरण सहित 1339 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। 122 प्रकरणों में 1426 695, विभिन्न बैंकों के 139 प्रकरणों में 112 57547, नगरपालिका के 10123 प्रकरणों में 8,38,060, परिवार परामर्श केंद्र के 10 प्रकरणों सहित कॉल 392 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय एवं तहसील हटा पथरिया तेंदूखेड़ा हेतु एक न्यायाधीश 2 सुल्हकर्ताओ से गठित 20 खंडपीठ गठित की गई थी जिला मुख्यालय पर दो तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में एक न्यायाधीश की विशेष बैठक की गई थी।
बीमा कंपनी व पक्षकार के मध्य 47 लाख का समझौता
दमोह। नेशनल लोक अदालत में श्रीमती पूनम विरूद्ध निशांतए मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण में आवेदकगण एवं बीमा कंपनी आईसीआईसीआईए लोमवार्ड के मध्य कुल 47 लाख रूपये में समझौता हुआ। आवेदकगण की ओर से अधिवक्ता विनोद असाटी एवं बीमा कंपनी की ओर से अधिवक्ता पवन पाठक की मौजूदगी में समझौता हुआ।समझौते के आधार पर प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आवेदकगण को समझौते के आधार पर अवार्ड राशि प्रदान कराई गई। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत एवं विशेष न्यायाधीश संजय चतुर्वेदी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश नीरज शर्मा मौजूद रहे।
इस सबंध में एडवोकेट पवन पाठक ने बताया लगभग 2 साल पहले किशनगंज निवासी प्रशांत श्रीधर की दुर्घटना में मृत्यु हुई थीए उनके वारिसान ने दुर्घटना में मृत्यु होने का दावा राशि प्रस्तुत किया थाए दमोह न्यायालय में इस मामले में आईसीआई लोमवार्ड बीमा कंपनी ने वकील से मिलकर के 47 लाख रुपए का राजीनामा किया हैए इसमें न्यायालय द्वारा अवार्ड भी पारित किया गया है।
कलेक्टर ने रोजगार मेले का जायजा लिया..
दमेह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा जिले के बेरोजगार युवक युवतियां को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में किया था। इस मेले मे 13 कम्पनियों ने भाग लिया हैं मेले मे युवक युवतियों ने सहभागिता निभाई हैं लगभग 800 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया रजिस्ट्रेशन बढ़ने की संभावना हैं लगभग 400 लोगों को ऑफर लेटर देने का मैसेज हैं जिसमें कुछ बदलाव आ सकते हैं यह संख्या और बढ़ सकती हैं। सम्पूर्ण जिले में रोजगार विभाग को लगभग 1200 एनआरएलएम 500 एवं आईटीआई विभाग को 51 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था अभी तक जिले में लगभग 1600 रोजगार देने की स्थिति में हैं।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 978 आवेदको ने पंजीयन कराया। प्रारंभिक तौर पर 697 का चयन किया गया। कल पथरिया और बटियागढ़ में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत इस वर्ष शत.प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने की उपलब्धि प्राप्त कर लेंगे कल तक जितने भी लक्ष्य प्राप्त होगें उन्हें प्राप्त करने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने बताया इसके साथ.साथ आईटीआई का एक मेला प्लान तैयार किया जा रहा हैं जिसके तहत आईटीआई प्रशिक्षित लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु रोजगार अधिकारी डीपीएम एनआरएलएम आईटीआई शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने सहयोग किया उन्हें धन्यवाद और बधाई।
मोबाईल रिटेलर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान
दमोह। आल इंडिया मोबाईल रिटेलर्स एसोसिएशन के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार किसी व्यवसायिक संगठन ’दमोह मोबाईल एसोसिएशन’ द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 व्यापारियो द्वारा रक्तदान किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राय, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति, पंकज राय, काकू बग्गा, विवेक ताम्रकार, सचिव प्रिंस असाटी, राजेश ताम्रकार, डिंपल वाधवा, अजय पोपटानी, कपिल जैन, सतीश साहू, गणेश अग्रवाल, पंकज राहुल सहेजवानी, गोविंद चक्रवर्ती, प्रेम विश्वकर्मा, अजीत सिंह, रूपेश साहू, मुजाहिद जाफरी, सादाब खान, इंजमाम, मनीष दोड़वानी, सुनील पाठक एवं रक्तदान सेवा समिति की ओर से राम मिश्रा द्वारा ब्लड डोनेट किया गया एवं सभी से ब्लड जरूर डोनेट करने की अपील की। अस्पताल प्रबंधन की ब्लड बैंक शाखा द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
भगवती मानव कल्याण संग.ने 30 पेटी शराब पकड़ी
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने 100 दिन में लगातार 110 जगह अवैध शराब पकड़वाई है। पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर पुलिस क्यों नहीं शराब पकड़ रही और एक सरकारी शराब टेके से दस जगह गांव गांव मे अबैध शराब की सप्लाई की जा रही है आपकारी विभाग कार्रवाही क्यों नहीं कर रहा है? गांव का माहौल ख़राब हो रहा है शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते है महिलाओ को घर बाहर निकलने मे परेशानी होती है और फिर भी आबकारी विभाग कुम्करण की नींद मे सो रहा। लगातार नशा विरोधी जना आंदोलन के तहत अभियान चलाया जा रहे है। भगवती मानव कल्याण संगठन महिलाये भी संगठन शराब पकड़ने मे आगे आ रही है वही आज फिर से अवैध शराब पकड़ी।
0 Comments