Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुये सैकड़ो युवा.. पथरिया एनसीसी इकाई का फिट इंडिया फ्रीडम रन.. एनएएस नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यशाला आयोजित.. हॉकर्स जोन समस्याएं को लेकर लघु व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन.. बजरिया 5 में विहिप बजरंग दल की बैठक संपंन..

 स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुये सैकड़ो युवा..

दमोह नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से  नगर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़  2.0 का आयोजन किया गया जिसमें अनेक युवाओं ने सहभागिता कर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

 स्वतंत्रता दौड़ को स्टेडियम दमोह से खेल एवं युवक कल्याण विभाग अधिकारी सुनीता यादव, नेहरू युवा केंद्र जिलाधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक जितेंद्र चौधरी, एनसीसी प्रभारी केएस बामनिया, जितेंद्र धाकड़, नेहरू युवा केंद्र लेखापाल तेज खान एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तदुपरांत स्वतंत्रता दौड़ किल्लाई नाका होते हुये शासकीय पी.जी.कॉलेज दमोह पहुंची जहां मंचीय कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दमोह विधायक अजय टंडन,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज हर्ष श्रीवास्तव, योग गुरु कृष्ण कुमार परोहा, शासकीय पी. जी कालेज प्राचार्य डॉ. के.पी.अहिरवार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटैल, पार्षद अमर सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम के शुभारंभ पर कार्यक्रम की संरचना राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पथरिया कृष्णा पटैल द्वारा रखी गई

विधायक अजय टंडन ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र दमोह द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही युवाओं में राष्ट्रप्रेम राष्ट्रभक्ति के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नित्य प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या में शारीरिक व्यायाम करना अति आवश्यक है  भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम करना अति आवश्यक है नित्य व्यायाम और योगा करने का महत्व इन 2 वर्षों में हमें कोरोना के दौरान देखने मिला है संचालन प्रो. इंदिरा जैन एवं प्रो. डॉ.कीर्तिकाम दुबे ने किया एवं आभार जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने व्यक्त किया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ.कमल चौरसिया, डॉ. आलोक जैन, डॉ. के के कोरी, डॉ,. के. के. दुबे, डॉ. व्ही पी सिंह, डॉ.मीरा माधुरी महंत,जिला प्रशिक्षक रजनी पाल,ग्रामीण युवा समन्वयक संतोषी पटेल,नीलम पटेल कविता अहिरवार,हरिराम अहिरवार, शैलेंद्र चौधरी,अतुल श्रीवास्तव,मुकेश खरे,युवा केंद्र स्वयंसेवक कृष्णा पटेल,बसंत पटेल,शुभम पटेल, नमन खरे,रागनी श्रीवास्तव,शिवानी गौतम,रूबी राय,रामसेवक लोधी,तनुजा नामदेव,भगवानदास पटेल,सोमनाथ विश्वकर्मा, बृजेश पटेल, शुभम रैकवार छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहिताश, घनश्याम पटेल, सचिन नामदेव सहित विभिन्न गणमान्य जनों की गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थिति रही

पथरिया में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 
दमोह। 
शासकीय महाविद्यालय पथरिया की एनसीसी इकाई का 7 एमपी बालिका बटालियन सागर के कमान अधिकारी कर्नल आदित्य जे. पाल के निर्देशानुसार एडम आफीसर मेजर छवी सूद, संस्था प्राचार्य डॉ.संध्या पिम्पलापुरे के संयोजन एवं सीटीओ श्रीमती शिवाली राठौर के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनसीसी के 30 कैडेट्स के द्वारा 2.0 किमी फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।


 इस आयोजन के दौरान सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा शासकीय महाविद्यालय पथरिया के प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे क्षेत्रीय बुंदेली गीत, देशभक्ति गीत पर नृत्य तथा गायन इत्यादि प्रस्तुतियॉ दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी एनसीसी कैडेट्स को ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व की आबचंद की गुफाओं का शैक्षणिक भ्रमण  कराया गया। इस भ्रमण के दौरान वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संध्या शर्मा द्वारा कैडेट्स को विभिन्न दुर्लभ एवं औषधीय महत्तव की वनस्पतियों की जानकारी प्रदान की गई।


 इतिहास विभाग के श्री शेख ताज हसन एवं डॉ0 ममता वर्मा द्वारा क्षेत्रीय ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, सूबेदार बबासो वडंगर तथा हवलदार सन बहादुर राणा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल प्रेक्टिस द्वारा लाभांवित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स तथा सम्पूर्ण आयोजन समिति को बधाई ज्ञापित की गई।

जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत कार्यशाला आयोजित 

दमोह। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की पूर्व तैयारी अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र दमोह के सभी विद्यालयों के कक्षा तीसरी में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के उद्देश्य प्रश्नों का स्वरूप प्रश्नों का आधार व शिक्षकों की इस संबंध में तैयारी पर चर्चा की गई बच्चों को लर्निंग आउटकम्स पर फोकस रखते हुए बच्चों को अभ्यास कार्य एवं मॉक टेस्ट कराने के संबंध में शिक्षकों द्वारा मॉक टेस्ट कराए गए

जिसमें बच्चों से ली जाने वाली परीक्षा के पहले शिक्षक भली-भांति लर्निंग आउटकम्स के सभी मानकों से विधिवत परिचित हो सकें और सरल तरीके से बच्चों को शिक्षा देकर लर्निंग आउटकम्स की मैपिंग निर्धारित कर इसके अंतर्गत दमोह में अलग-अलग कार्यशाला बनाई गई। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय दमोह, मॉडल विद्यालय दमोह, जनपद शिक्षा केंद्र मीटिंग हॉल दमोह इन तीन केंद्रों पर दमोह के 329 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए जिन्होंने कार्यशाला के साथ मॉक टेस्ट ओएमआर शीट द्वारा पूर्ण किया

कार्यशाला का अवलोकन करने डाइट हटा से श्री आर पी विश्वकर्मा प्राचार्य, श्री पदम सिंह ठाकुर बीआरसी दमोह, प्रेम सिंह ठाकुर बीएसी, दमोह राघवेंद्र रॉयल बीएसी दमोह, नरेंद्र राय बीएसी दमोह, कक्षा तीसरी के नोडल सत्यनारायण तिवारी, राममिलन उपाध्याय ब्लॉक नोडल, डॉ.मोहन सिंह आदर्श समस्त सीएसी एवं संकुल के समस्त नोडल अधिकारी के सहयोग से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

हॉकर्स जोन समस्याएं को लेकर सौंपा ज्ञापन
दमोह।
 मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर और जिला अध्यक्ष पंकज सोनी द्वारा दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के ऑफिस में पहुंचकर हॉकर्स जोन में सूक्ष्म व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दमोह सांसद पीए रमेश पटले को ज्ञापन सौंपकर दमोह के जगदीश टॉकीज चौराहे पर बने हॉकर्स जोन में दूरदराज से आई महिलाएं यहां पर सब्जी की दुकानें लगाती हैं उन महिलाओं के लिए जो टॉयलेट पॉट रखे हैं उसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होती और हॉकर्स जोन के कुछ सेट की चद्दर भी निकल गई हैं और पाइप भी टूट गए हैं
 

 हॉकर्स जोन में प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण जगह भी कम पड़ रही है और हॉकर्स जोन में बची हुई सब्जी को रखने के लिए हॉकर्स जोन की एरिया में एक क्लॉक रूम बनाया जाए जहां पर हमारे सूक्ष्म व्यापारी अपनी बची हुई सब्जियों को वहां रख कर निश्चिंत होकर अपने घर जा सके और उन्हें अपनी बची हुई सब्जियां फेंकनी ना पड़े आदि समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ ने दमोह सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा। अब देखना होगा कि सब्जी बाजार के लिए उठाई गई मूलभूत सुविधाओं का लाभ इन व्यापारियों को कब तक मिल पाता है।

बजरिया पांच में विहिप बजरंग दल की बैठक संपंन

दमोह। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक मानस पाठ बजरिया नंबर 5 में संपन्न हुई। जिसमें जिला सह संयोजक रजित जैन ने बताया संगठन कार्य शैली क्या है क्या-क्या काम करना होगा। जिनसे संगठन मजबूत हो जिला सह संयोजक विक्रम साहू ने बताया गौ सेवा कार्य करने में हर 1 बजरंगी का योगदान महत्वपूर्ण है, गौ माता में 33कोट देवो देवताओं का बास होता है नगर मंत्री कन्हैया पटेल नगर में बैठकों की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी नगर  संयोजक अनुराग यादव लव जिहाद को रोकने के लिए सुझाब दिए। 

 बैठक में नगर बल उपासना प्रमुख सुधांशु खरे उपस्थित रहे पदाधिकारियो की सहमति से  बजरिया वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष अनिल यादव, मंत्री  प्रभु पाटकर, संयोजक सौरव यादव , सह संयोजक विक्की राय सह संयोजक राजा प्रजापति बल उपासना प्रमुख हर्ष राठौर  सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र तिवारी गौरक्षा प्रमुख अमित राय महाविद्यालीन प्रमुख जय विश्वकर्मा, मिलन प्रमुख ध्रुव राठौर,  की नियुक्ति की गई जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के बजरंगी शुभम यादव, अमन पटेल, विकाश रैकवार, विक्की पटेल,रोहित रजक, राहुल साहू, ब्रजेह प्रजापति, अभिनाश सिंह, बिट्टू पटेल, कपिल यादव, वीरेंद्र प्रजापति, संजू पटेल, किशन राय, निहाल चौरसिया, सक्ति राय, नीलेश राय, की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments