अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह राजा, शंकर शाह का बलिदान दिवस मनाया गया..
दमोह। जबेरा तहसील अंतर्गत सिंग्रामपुर में वीरांगना दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर अमर शहीद राज रघुनाथ शाह एव शंकर शाह का 164 वां बलिदान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी विकास संघ समाज द्वारा महिला पुरुष और बच्चों की मौजूदगी में भव्य जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस प्रारंभ किया गया जुलूस पौड़ी तिराहा मुख्य बाजार होते हुए दलपत शाह की समाधि स्थल राजा बरा स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण किया गया।
नगर भ्रमण उपरांत जूलूस का समापन रानी दुर्गावती ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनो एव आमन्त्रित अतिथियो ने शहीद राजा रघुनाथ एव शाह शंकर शाह के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फुंदेलाल मार्को विधायक पुष्पराजगढ़, महेंद्र सिंह उईके, हरिराम ठाकुर, रूप सिंह, प्रेम सिंह मालगुजार, प्रीतम सिंह, भानु ठाकुर, कैलाश सिंह, जय ठाकुर,महिला नेत्री रजनी ठाकुर, नारायण सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या सजातीय लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अमर शहीद रघुनाथ शाह एवं शंकर सहायक 164वा बलिदान दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा ग्राम घटेरा से जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिस का समापन ग्राम रोड में किया गया। वही ग्राम रोड से समुदाय के लोगों द्वारा पैदल यात्रा ग्राम सगरा, रिछाई से महादेव घाट तक सम्पन्न की गई। जिसमें जागरूकता का संदेश दिया। वही समाज के संगठन प्रभारी विमलेश ठाकुर एव राजकुमार सिंह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
0 Comments