Header Ads Widget

सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने पुनर्विवाह को दी सामाजिक मान्यता.. सभी मंडल पदाधिकारियों को निर्वाचन उपरांत नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया.. चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापना तथा प्रदेश स्तरीय ब्राम्हण सम्मेलन कराने किया विचार-विमर्श..

 सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने पुनर्विवाह को दी सामाजिक मान्यता 

दमोह। सर्व ब्राह्मण समाज तहसील हटा कार्य समिति की बैठक का आयोजन रविवार को धर्मशाला में किया गया जिसमें अध्यक्षता कन्हैयालाल गौतम के द्वारा की गई भगवान परशुराम जी के पूजन अर्चन के पश्चात बैठक के बिंदुओं को रखा गया इसमें समाज सुधार की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई। यहां समाज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने, व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ने पर जोर दिया गया। 

जबकि पुनर्विवाह पर रोक जैसी कुप्रथा को समूल रूप से खत्म करने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसे ध्वनि मत से पारित किया गत। इस पर लक्ष्मी प्रसाद शास्त्री, आर पी पांडे, मथुरा पटेरिया, नरेंद्र दुबे, राम कुमार मिश्रा, महिला मंडल से अंजना चौबे एवं रश्मि पांडे ने पुनर्विवाह के सन्दर्भ में अपनी बात रखी और समाज के लिए यह एक उचित कदम बताया है। साथ ही इस निर्णय को समाज मे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया गया।

 इसी के साथ कोषाध्यक्ष डॉ मनोज तिवारी ने दो सालों के आय व्यय का लेखा जोखा देते हुए धर्मशाला जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी दी। समाज अध्यक्ष हरिराम पांडे ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करने और रोजगार उन्मुख करने की नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि हटा में चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापना पर लंबे समय से विचार चल रहा है जिसको जल्दी ही मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कराने पर भी विचार व्यक्त किए गए।


बैठक में प्रीतम पाठक, रामेश्वर नायक, मुन्ना शुक्ला, दया शंकर चौबे, अमिताभ चतुर्वेदी, जगमोहन पंडा, राम नजर मिश्रा, श्रीकांत स्वामी, जगदीश तिवारी, विनय शुक्ला, कमलेश गौतम, दिनेश मिश्रा,  रजनीश तिवारी, मोनू तिवारी, श्याम गर्ग, श्रीराम कुरेरिया, बिट्टू पाठक, नमन चौबे, जिमी पंडा, रविकांत विदोलया नितिन पांडेय के अलावा कार्यकारिणी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही है। वही सभी मंडल पदाधिकारियों को निर्वाचन उपरांत नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन युवा अध्यक्ष जितेन्द्र प्यासी के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments