Header Ads Widget

पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन जैन मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा के विशेष आयोजन.. नेमी नगर मंदिर में नेमिनाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक.. मील मंदिर में 108 कलशों से श्री जी का अभिषेक.. नन्हें मंदिर में सकलमति माताजी के सानिध्य में निर्वाण लाड़ू चढ़ाया..

मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा के विशेष आयोजन

दमोह। जैन पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन जैन मंदिरों में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पूजन के साथ भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक मनाते हुए निर्वाण लाडू चढ़ाया गया वही विशेष अभिषेक शांतिधारा का आयोजन भी भक्ति भाव के साथ किया गया। 
नेमी नगर में नेमिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक
दमोह। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन नेमी नगर कॉलोनी स्थित श्री नेमी नगर जिनालय में मूलनायक भगवान श्री नेमिनाथ की विशाल एवं भव्य प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक समारोह आयोजित किया गया

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनी क्षेत्र की जैन समाज ने आयोजन में शामिल होकर सामूहिक पूजन किया मुख्य पात्रों नेमिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
मील जैन मंदिर में 108  कलशों से श्री जी का अभिषेक

दमोह। पर्युषण पर्व के अंतिम दिन श्री दिगंबर जैन मील मंदिर में सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। जिसमे पीताम्बर धारण कर प्रमुख पात्र बनकर शांति धारा करने का परम सौभाग्य पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, हेमन्त मलैया, अजित कुमार, पदमकुमार जैन को प्राप्त हुआ। 

 इस अवसर पर 108  कलशों से श्री जी का अभिषेक भी किया गया। ततपश्चात विधी विधान एवं भक्ति भाव से पूजन की गई। सामूहिक आयोजन में बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की मौजूदगी रही।

 नन्हें मंदिरजी में आर्यिका सकल माताजी के सानिध्य में सामूहिक पूजन के साथ निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया..

 
श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हें मंदिर मंदिर जी में पर्युषण पर्व के अवसर पर विराजमान आर्यिका श्री सकल मति माताजी के पावन सानिध्य में 10 लक्षण पर्व के अंतिम दिन भी पूजन विधान का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर जी की सभी बेदीयों पर श्री जी के अभिषेक शांतिधारा पूजन भक्ति भाव के साथ की गई



वही मुख्य हाल में चल रहे 10 दिवसीय पूजन कार्यक्रम अवसर पर माता जी के सानिध्य में निर्वाण लाडू चढ़ाकर 10 लक्षण धर्म की पूजा संपन्न की गई। इस अवसर पर निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य लक्ष्मी जैन परिवार को प्राप्त हुआ।   आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश नायक, महामंत्री चक्रेश सराफ, कोषाध्यक्ष राजकुमार रानू, राजेश हिनोती, मनीष बजाज आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments