स्वीट एवं बेसन के लिए गए जांच हेतु नमूने..
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने शहर में अलग.अलग स्थानों पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए मावा एवं दूध से निर्मित मिठाइयों एवं बेसन के नमूने जांच हेतु लिए।
दमोह जिले के उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाईयां उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दमोह शहर की विभिन्न मिष्ठान दुकानों का खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। दमोह शहर में राकेश अहिरवाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्टेशन रोड स्थित गुप्ता स्वीट्स से गरी बर्फी स्वीट एवं मावा बर्फी स्वीट तथा न्यू नारायण स्वीट्स एंड नमकीन से दूध पेड़ा स्वीट एवं बेसन का नमूना जांच हेतु लिया है। मिठाइयों के नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमा नुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी मिठाई दुकानों पर लूज़ मिठाइयों की वैधता ;बेस्ट बिफोर डेटद्ध की जानकारी संबंधित डिस्प्ले बोर्ड स्लिप की जांच की गई। उक्त मिठाई दुकानों का फोस्कोरिस एप्प की सहायता से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया है।
चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा दमोह शहर की किराना दुकानों होटलों रेस्टोरेंट मिठाई दुकानों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश ने आम उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क नंबर 0755.2665036 जारी किया है। इस हेल्पडेस्क नंबर पर आम उपभोक्ता खाद्य सामग्री की गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज कर सकता है। इस सुविधा में उपभोक्ता या शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।
रीवा नेत्रोत्सव 2021 में प्रेजेंटेशन देंगे डॉ राकेश राय
दमोह। जिला चिकित्सालय में पदस्थ वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन डॉ राकेश राय 30 अक्टूबर को मप्र आप्थाल्मालॉजी सोसाइटी द्वारा आयोजित नेत्रोत्सव 2021 कॉन्फ्रेंस साइंटिफिक कमिटमेंट रीवा में हिस्सा लेंगे। डॉण् राकेश राय ड्राई आई एंड डिजिटल विजन सिंड्रोम पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे उन्होंने बताया कि विशेषकर बच्चों की आँखों में सूखापन एवं उससे होने वाली समस्याओं अब आम समस्या हो गई हैं।
वर्तमान परिवेश में बच्चों द्वारा लगातार मोबाइल कंप्यूटर टेलीविजन तथा डिजिटल इक्विपमेंट्स का अधिक उपयोग करने पर उनकी आंखों में सूखापन आ जाता है जिससे आंख में लालिमा खुजली सूजन दर्द तथा एलर्जी की समस्या पैदा होती है। अतः माता.पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को डिजिटल इक्विपमेंट्स का सीमित उपयोग करने दें तथा लगातार उपयोग करने से रोकें। डॉ राकेश राय कुछ वर्ष पहले सिंगापुर में भी इस विषय पर अपना प्रेजेंटेशन दे चुके हैं।
कुंडलपुर में पिच्छिका परिवर्तन समारोह 31 को
दमोह। कुंडलपुर में पावन वर्षा योग के समापन पर आगामी 31 अक्टूबर को निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 योग सागर जी महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह दोपहर 1ः30 बजे से विद्या भवन में आयोजित किया जावेगा।
29 अक्टूबर को मुनि श्री शाश्वत सागर एवं मुनि श्री श्रमण सागर जी महाराज का आठवां दीक्षा दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके पश्चात 31 अक्टूबर को पिच्छिका परिवर्तन समारोह मनाया जावेगा जिसमें मुनि संघ पुरानी पिच्छिका को त्याग कर नवीन पिच्छिका को ग्रहण करेंगे ब्रह्मचर्य व्रत अंगीकार करने वाले सौभाग्यशालीयों को पिच्छिका प्रदान की जावेगी। कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने श्रद्धालु गणों से कुंडलपुर पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
अभा संयुक्त अधिवक्ता मंच सदस्यता, मनोनयन
दमोह। युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दमोह द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोज सोनी, जब्बार खान एवं अनिल अहिरवार को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार वलेजा की अनुशंसा पर मनोनयन किया गया।
जिसमें एड तरूण पटेल प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री, एड सुधीर पाण्डे प्रदेश सह प्रवक्ता, एड कमल कुशवाहा जिलाध्यक्ष एवं कौशलेन्द्र पाण्डे महासचिव कपिल सिंह हजारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं सभी सदस्यों द्वारा शुभकामनायें प्रेषित की गई।
खेलो इण्डिया स्माल सेन्टर हाकी पंजीयन शुरू
दमोह। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेलो इण्डिया स्माल सेन्टर हाकी खेल में नवीन खिलाड़ियों के चयन हेतु हाकी एस्ट्रोटर्फ खेल परिसर में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इस हांकी ट्रायल में 14 से 18 वर्ष ;दिनांक 01 जुलाई 2021 की स्थिति मेंद्ध तक आयु वर्ग के बालकध्बालिका भाग ले सकते है। इच्छुक खिलाड़ी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के हाकी एस्ट्रोटर्फ परिसर स्थित कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु खेलो इण्डिया स्माल सेन्टर में नियुक्त एनआईएस हाकी प्रशिक्षक कुमारी आरती शेण्डे मोबा 74155541335 पर संपर्क कर सकते है।
0 Comments