किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा..
दमोह। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जबेरा के कार्यकर्ता विद्रावन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक जबेरा के किसान अपने खेतों में रवि की फसलें बोने की तैयारी में है परंतु किसान के सामने डीएपी खाद्य एवं बीज की बड़ी समस्या बन गई है। वर्तमान समय में किसी भी सरकारी केंद्र में खाद्य बीज उपलब्ध नहीं है जिससे किसान मजबूरी वस किसी अन्य दुकान से डीएपी खाद्य खरीदते है तो उसे एक बोरी खाद की कीमत 1500 से 1800 तक चुकाना पड़ रही हैं।
जिससे किसान अपने आप को असहाय सा महसूस कर रहा है यदि किसान समय पर अपनी खेती नहीं करेगा तो उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा एवं बिजली विभाग अपनी मनमानी करके किसान भाइयों को परेशान कर रही है पंप चलाने के लिए रात्रि के समय बिजली 8 घंटे के नाम पर केवल 3 घंटे दी जाती है। जिसकी मांग की लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग की गई है कि खाद्य बीज एवं बिजली की समस्या को अति शीघ्र हल करने की कृपा करें।
प्रभु श्री राम के जलबिहार उपरांत भजन भंडारा संपंन
दमोह। स्थानीय मोरगंज गल्ला मंडी राम मंदिर में मंगलवार की शाम म्यूजिकल ग्रुप की भजन प्रस्तुति भण्डारे का आयोजन रामभक्तो के द्वारा किया गया आपको बता दे प्रति वर्ष भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की स्थपना रामभक्तो के संकल्प के चलते अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर चैत्र नवरात्रि में नगर के मोरगंज में पांच वर्षो से लगातार स्थापना होती आ रही है जिसके बाद रामनवमी पर शोभायात्रा में भगवान श्री राम की प्रतिमा नगर में शोभायात्रा के रूप में निकाली जाती है।
शरद पूर्णिमा को शुभ महूर्त में भगवान श्री राम जी का जल विहार नगर के विभन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा फुटेरा तलाब में जल विहार कर सम्पन्न कि जाती है जिसके उपलक्ष्य में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है भण्डारे में रामभक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डार शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक भण्डार चलता रहा इस बीच के सी म्यूजिकल ग्रुप की भजन प्रस्तुति रही जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
उन्मुक्त सर्वजन कल्याण का नशामुक्ति का संदेश
दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था के सचिव हेमंत पाठक को पुत्र रत्न प्राप्ति पर चौरसिया शिष्य मंडल द्वारा पुराना थाना पर नशामुक्त समाज का निर्माण कार्यक्रम कर आयोजन समाज के हर वर्ग के साथ मिठाईयां बांटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, विशिष्ट अतिथि नितिन चौरसिया रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड संघ के जिलाध्यक्ष राहुल पाठक ने की।
इस मौके पर सूर्यकांत चौरसिया, कमलेश चौरसिया, मिकी महाराज, अट्टू महाराज, सत्यम चौरसिया, भद्दू महाराज, रंजीत चौरसिया, अजय सोनी, देवेन्द्र चौबे, गोलू नेमा, आकाश नेमा, रामेश्वर पाण्डे, शुभम चौरसिया, छोटू चौरसिया, अज्ज सोनी, नीशू सोनी, शोभित चौरसिया, प्रिंस ठाकुर, लकी चौरसिया, मोन्टी चौरिसया, अम्मू चौरसिया, साहब जैन, ब्रजेश पण्डा, अरूण पण्डा, दीपू चौरसिया, शनि चौरसिया, सत्यम चौरसिया, मनीष जैन, मयंक वाधवा ने हेमंत पाठक को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाईयां दी।
हॉकी मप्र की महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल में
दमोह झांसी। राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी टीम प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में हॉकी मध्यप्रदेष की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्षन करते हुये झारखंड को 5-1 गोलों से पराजित किया। नीलू डांडिया, उपासना सिंह, प्रतिभा ने शानदार गोल कर विजय दिलाई। टीम की विजय में परमजीत सिंह, कोच वंदना उईके, वाचन यादव की कुषल रणनीति रही।
टीम की विजय पर मध्यप्रदेष शासन की खेलमंत्री यषोधरा राजे सिंधिया, जयंत मलैया पूर्व वित्तमंत्री, संचालक खेल युवक कल्याण, हॉकी मध्यप्रदेष के सचिव लोक बहादुर, कोषाध्यक्ष ललित नायक, उपाध्यक्ष अजय टंडन, विजय वर्मा, जगेन्द्र तोमर, राजेष सालोमन, हरिषंकर यादव, संजय सेन, विकास जैन, तन्मय राम, तरूण नामदेव, फैय्याज खान, म.प्र. हॉकी कोच सरोज सिंह राजपूत आदि ने शुभकामनायें दी हैं।
0 Comments