Header Ads Widget

SBI ने आजीविका मिशन स्वसहायता समूह को किया सम्मानित.. सरदार पटैल ओव्हर ब्रिज की लाइट चालू कराने ज्ञापन.. कुंडलपुर में मुनिद्वय का दीक्षा दिवस मनाया गया.. वार्षिक जलसा में मौलानाओं शायरों ने शिरक़त की.. सीनियर महिला हॉकी में मप्र टीम फाइनल में..

आजीविका मिशन स्वसहायता समूह सम्मानित 

दमोह। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज दमोह जिले में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कार्यक्रम अंतर्गत बैंक ऋण वितरण समारोह में आजीविका मिशन के 32 स्वसहायता समूहों को 78 लाख का ऋण वितरण किया गया। 

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीताराम स्वसहायता समूह हिंगवानी विकासखंड बटियागढ़ को समूह के उत्कृष्ट संचालन हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनिल महालिक, क्षेत्रीय प्रबन्धक नवीन कुमार ओसवाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम उपस्थित रहे।

सरदार पटैल ओव्हरब्रिज की लाइट चालू कराने ज्ञापन

दमोह।  सागर नाका पर निर्मित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटैल ओव्हर ब्रिज पर लगी लाइटोंके लंबे समय से बंद रहने से शाम होते ही अंधकार के साथ रात में हादसों के हालात निर्मित होते रहते है। लाईटे चालू कराने की मांग तथा ज्ञापनों के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। 

अब जबकि 31 अक्टूबर को लोह पुरूष की 146 वीं जयंती मनाई जाना है इसके पूर्व ओव्हरब्रिज की लाइटें चालू कराने की मांग का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी को छात्र क्रांति दल और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति संस्थान के संयोजक कृष्णा पटैल द्वारा सौंपा गया है।  जिसमें साफ किया गया है कि यदि सरदार पटेल जयंती पर भी ओवरब्रिज की लाईटे नहीं जली तो सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन एवं विद्युत मंडल के विरुद्ध चक्का जाम कराया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

कुंडलपुर में मुनिद्वय का दीक्षा दिवस मनाया गया

दमोह। कुंडलपुर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में मुनि श्री शाश्वत सागर जी एवं मुनि श्री श्रमण सागर जी महाराज का आठवां दीक्षा दिवस समारोह अति उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः काल बड़े बाबा का अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई उसके उपरांत दोपहर में दीक्षा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलाचरण उपरांत बड़े बाबा एवं आचार्य श्री के चित्रों का अनावरण किया गया। 

                                  


इस मौके पर डोंगरगढ़ क्षेत्र कमेटी के सदस्यों ने मुनि संघ के चरणों में श्रीफल अर्पित किए युगल महाराजाओं के मंगल प्रवचन हुए मुनि श्री शाश्वत सागर जी महाराज ने कहा कि गुरु के चरणों में इच्छाओं का अर्पण ही दीक्षा है मुनि श्री श्रमण सागर जी महाराज ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद दीक्षा मिलना आश्चर्य कारक होता है। 


निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचनओं में कहा कि दीक्षा दिवस मनुष्य के जीवन का वह पावन क्षण होता है जब उसका कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है दीक्षा के भाव बहुत विरले जीवो को ही होते हैं इस पंचम काल में मुनि दीक्षा धारण करना तलवार की धार पर चलने जैसा है दोनों मुनिराज अपनी मुनि चर्या का विधिवत पालन कर रहे हैं गुरुदेव के आशीर्वाद से निर्दोष चर्या का पालन सहजता से होता जाता है। इस मौके पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष अभय वनगांव, शैलेंद्र मयूर, महेश दिगंबर, राजेंद्र भेड़ा, संजीव शाकाहारी, आनंद बीएसएनल, पवन आदि की उपस्थिति रही।

वार्षिक जलसा में मौलानाओं शायरों ने शिरक़त की 

दमोह। स्थानीय धरमपुरा में आशिकाने रसूल कमेटी के तत्वावधान में वार्षिक सालाना जलसा कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर होने वाले दीनी जलसे में स्थानीय मौलाना हाफिजों के अलावा शायरों ने नातिया कलाम पढ़े और पैगम्बर साहब की जीवनी पर आधारित तक़रीर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

जिसमें मौलाना तहसीन रज़ा साहब, हाफ़िज जाहिद साहब ने तक़रीर फरमाई इस मौके पर हाफ़िज आदिल साहब , हाफ़िज शमीम साहब ,हाफ़िज शहंशाह रज़ा साहब ,शायर ताबिश नैयर साहब, हाफ़िज आरिफ रज़ा साहब उपस्थित रहे जलसे का संचालन हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब ने की जलसे में स्थानीय अकीदतमंदों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के आखिर में सामुहिक दुआ की गई जिसमें मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ माँगी गई कमेटी द्वारा लंगर बाँटा गया। कमेटी सदस्यों में हनीफ खान सामिक खान,अहमद रजा खान ,सोमिल खान,मोहम्मद शाकिब कस्साब। 

सीनियर महिला हॉकी में मप्र टीम फाइनल में

दमोह/झांसी।  राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता उप्र के झांसी में खेली जा रही है आज प्रातःकाल खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में हॉकी मध्यप्रदेष ने शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए उपासना सिंह, प्राषु के द्वारा किये गयें एक-एक गोल से हॉकी महाराष्ट्र को 2-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टीम की रणनीति के मुख्य शिल्प कार परमजीत सिंह, वंदना उईके, वाचन यादव रहे। विदित हो कि हॉकी मप्र का कैम्प अक्टूबर के द्वितीय पखवाड़े में दमोह में आयोजित किया गया था। 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा।

 मप्र टीम की इस उपलब्धि पर खेलमंत्री यषोधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय टंडन, विजय वर्मा,  डॉ. अजयलाल,  महासचिव लोकबहादुर, कोषाध्यक्ष ललित नायक, सहसचिव जगेन्द्र तोमर, राजेष सालोमन, हरिषंकर यादव, संजय सेन, विकास जैन, फैय्याज खान, विवियनराम तरूण नामदेव, म.प्र. जूनियर महिला हॉकी कोच सरोज राजपूत मैनेजर रैना यादव, आदि ने शुभकामनायें दी हैं।  

Post a Comment

0 Comments