एनसीसी कैडेट्स ने त्रिमूर्ति पर मार्ल्यापण किया
दमोह। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 एम पी बटालियन एन सी सी सागर के कमान अधिकारी कर्नल डी एस ढाका के निर्देशन में राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी और सी सर्टिफिकेट के लिए संयुक्त शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर, 2021 से 02 नवम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 89 कैडेट्स, शास कीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के 20 कैडेट्स शासकीय महाविद्यालय हटा के 2 कैडेट तथा जवाहर नवोदय विद्यालय हटा के 25 कैडेट्स इस शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस अवसर पर रैली का आयोजन शास. पॉलीटेक्निक कॉलेज से बेलाताल तक किया गया। इस दौरान माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कर-कमलों द्वारा शिलान्यास अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया और महान विचारक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया गया है।
शिविर के कैम्प कमाण्डेंण्ट कर्नल डीएस ढाका ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा है कि दमोह जिले के छत्र मेहनत करे और एन सी सी बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर आर्मी भर्ती में लाभ ले। फायरिंग दिमाग का खेल है जिसके माध्यम से कैडेट्स अभिनव बिंद्रा की तरह ओलम्पिक तक खेल सकते हैं। ड्रिल, फायरिंग, मेप रीडिंग और अन्य कठिन प्रशिक्षण के साथ एन सी सी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरुकता अभियान की रैली भी निकाली गई है।
शिविर के डिप्टी कैम्प कमाण्डेंण्ट कर्नल सुनील कोल है। जिनके कुशल निर्देशन में कैम्प संचालन हो रहा है। सुबेदार बलविन्दर सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ. के. एस. बामनिया, लेफ्टिनेंट नितिन मिश्रा, नायब सुबेदार शकील अहमद, हवलदार केशवराम, हवलदार महेन्द्र सिंह और हवलदार मोतिराम पाटिल दमोह जिले के एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कुंडलपुर में पिच्छिका परिवर्तन समारोह आज
दमोह। कुंडलपुर में आज 31 अक्टूबर को चातुर्मास कर रहे निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 योग सागर जी महाराज का संघ सहित पिच्छिका परिवर्तन समारोह अति हर्ष उल्लास के साथ दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। पिच्छिका परिवर्तन समारोह में अनेक नगरों के लोग कुंडलपुर पहुंचेंगे जिनके भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था क्षेत्र कमेटी के द्वारा की गई है श्रावक गणों के लिए कुंडलपुर पहुंचने हेतु प्रातः 11 बजे सिटी नल एवं सिविल वार्ड से दो बसों की कमेटी के द्वारा निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने श्रावक गणों से कुंडलपुर पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।दमोह। जिला वर्तमान में जिले के किसानों को डी.ए.पी. खाद की परेशानी एवं पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण रवि सीजन में जहां किसानों की बोनी का कार्य चल रहा है ऐसे में पर्याप्त खाद्य व बिजली न मिलने के कारण किसानों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है उनकी समस्याओं को देखते हुए विधायक अजय टंडन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखते हुए मांग की कि वर्तमान मौसम में किसान भाइयों को समय़ पर डी.ए.पी. खाद एवं बिजली की अधिक आवश्यकता होती है जिसका पूर्वानुमान लगाकर प्रशासन शासन को मांग पत्र भेजता है किन्तु वर्तमान में जिस तरह की खाद का आवंटन आ रहा है वह पर्याप्त नहीं है।
दमोह। शासकीय उर्दू हायर सेकेण्डरी विद्यालय में कार्यरत चंद्रशेखर अहिरवार भृत्य लद्यु वेतन कर्मचारी का सेवा निवृत्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री आरएस राजपूत, अनिल त्रिपाठी, डॉ.आलोक सोनवलकर, नाजिर खान, मुकेश श्रीवास्तव ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान एवं आशीवार्द दिया। मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शेख हनीफ, सचिव प्रमोद अहिरवार, सहसचिव शैलेन्द्र अहिरवार, कोषाध्यक्ष अभिषेक राजपूत, बाबूलाल विश्वकर्मा के द्वारा उनका स्वागत किया गया।
0 Comments