Header Ads Widget

कुण्डलपुर में निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का ससंघ पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न.. इधर भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्त्ता जरुरतमंदों को करेंगे निःशुल्क रक्तदान.. पुरैना तालाब में मिल रहे नालों को हटाने की मांग का ज्ञापन सांसद को सौंपा..

 कुण्डलपुर में पिच्छिका परिवर्तन समारोह आयोजित

दमोह। पिच्छिका के बिना निर्वाण की प्राप्ति नहीं इसकी शरण के बिना मुक्ति नहीं मिलने वाली महापुरुषों का यह संयम का उपकरण अहिंसा का प्रतीक है यह जैन साधुओं का चिन्ह है यह उपकरण बहुत मौलिक है इसमें में 5 गुण होते हैं यह मृदु कोमल और रज नमी आदि को ग्रहण नहीं करती। उपरोक्त उद्गार निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज ने कुंडलपुर में आयोजित भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में अपने मंगल उद्बोधन में अभिव्यक्त किए। 

इसके पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में मंगलाचरण उपरांत विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बड़े बाबा एवं छोटे बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर भक्त गणों के द्वारा मुनि संघ को शास्त्र एवं श्रीफल भेंट किए गए। बालिका मंडल ने नृत्य के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आगामी पंचकल्याणक महोत्सव के विराट आयोजन हेतु कार्य विभाजन स्वरूप विभिन्न समितियों की घोषणा की गई महोत्सव के लोगो का भी विमोचन किया गया। शाकाहार उपासना के द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला धरम वीर चक्र गुणायतन ट्रस्ट को प्रदान किया गया। इसे गुणायतन ट्रस्ट के निर्माण मंत्री इंजीनियर रमेश जैन सतना ने प्राप्त किया।

 
इसके पूर्व पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में सर्वप्रथम निर्यापक श्रमण मुनि श्री योग सागर जी महाराज को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग् नई पिच्छी देने वाले श्रावक श्री नेमिकुमार जी कल्पना सराफ दमोह, श्री नवीन जी निराला रितु निराला (महामंत्री), श्री अजय जी अहिंसा मनीषा जी जैन बाकल पुरानी पिच्छी लेने वाले श्रावकश्रेष्ठी श्री राजेन्द्र जी धनगसिया, श्री अजय जी साधना जी धनगसिया अजमेर। पूज्य मुनिश्री पूज्यसागर जी महाराज को नई पिच्छी देने वाले श्री अंशुल जी नमिता जैन अशोकनगर, श्री राजीव जी स्नेहा जैन चंदेरी, श्री नीरज जैन अशोकनगर पुरानी पिच्छी लेने वाले श्रावकश्रेष्ठी श्री इंजी. अनिल जी ममता जैन अशोकनगर।

 पूज्य मुनिश्री अतुलसागर जी महाराज को नई पिच्छी देने वाले श्रावक श्री नरेंद्र जी नेहा बजाज पटेरा श्री सुरेंद्र संगीता जैन दमोह पुरानी पिच्छी लेने वाले श्रावकश्रेष्ठी श्री सतीश जी सुनीता जैन, शुभांशु जी (पुण्योदय विद्यासंघ सदस्य) शाहपुरा भिटौनी। पूज्य मुनिश्री शाश्वतसागर जी महाराज को नई पिच्छी देने वाले श्री हेमंत जील ता जैन करेली वाले कुंडलपुर, श्री नेमिचन्द्र सरिता बजाज दमोह पुरानी पिच्छी लेने वाले श्रावकश्रेष्ठी श्री विनोद जी सुमन सराफ पटेरा। पूज्य मुनिश्री श्रमणसागर जी महाराज को नई पिच्छी देने वाले- डॉ.श्री आशीष जैन डॉ.अभिषेक जैन शिक्षाचार्य का प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं की उपस्थिति रहीं

संगठन कार्यकर्त्ता जरुरतमंदों को करेंगे रक्तदान
दमोह
। भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज संयुक्त तत्वाधान में जिला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह द्वारा एक जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है जिले मे जिसको को भी रक्त की जरूरत है जिला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह से सम्पर्क करके आपको संगठन के कार्यकर्त्ताओ द्वारा रक्तदान निःशुल्क दिया जायेगा। लेकिन आपको नशा नहीं करना होगा जिसका संकल्प लेना होगा संगठन द्वारा 2 माह से लगातार समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।

रविवार को फिर संगठन ने मानवता की मिशाल पेश की इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक उपाध्यक्ष दमोह रिषभ सिंह राजपूत ने पूजा लोधी को रक्तदान किया। भगवती मानव कल्याण संगठन की रक्तदान समिति द्वारा लगातार जिला अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पतालों में भी जाकर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया जा रहा है पूजा का पूरा परिवार भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का आभार जता रहा है।
पुरैना तालाब में मिल रहे नाला-नालियों को हटाने की मांग 
दमोह।
 पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ द्वारा एक ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष राहुल पाठक ने बताया कि शहर के पुरैना तालाब में शहर के कई गंदे नाला नाली आकर मिलते है एवं दूध डेयरी संचालको द्वारा भैंसों को भी उसमें नहलाया जाता है जिससे तालाब का पानी अत्याधिक गंदा वं प्रदूषित हो गया है। आज से करीब दो दशक पूर्व तालाब का पानी पाने योग्य था परंतु नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण उसमें भैसें तैरती हुई देखी जा सकती है व शोभानगर से पूरा गंदा पानी, मल जाकर तालाब से मिलता है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्य जैसे जलाशयों का पुनरूत्थान, झील, तालाब, कुओं और नदियों का संरक्षण करना। पर पुरैना तालाब में इस प्रकार के नाले मिलेगें और जल को गंदा करेगें जिससे अनेको बीमारियां होगी तो प्रधानमंत्री मोदी जी को अभियान कैसे पूर्ण हो पायेगा। ज्ञापन सौंपतें हुए मांग की है कि उक्त जलाशय का संरक्षण कर तालाब का जल शुद्व एवं पीने योग्य बन सकें इस हेतु तालाब का पुनरूत्थान कर गंदे नाला-नालियों को हटाकर या उनका मार्ग परिवर्तित कराने की मांग की है। जहां माननीय सांसद जी द्वारा तत्काल की आवेदन पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर पालिका सीएमओ को आदेशित किया है कि वह इस मामले पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करें एवं  पुनः मुझे सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments