अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुये प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती रेणुका कंचन ने कहा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न ग्रामों में आज 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से ग्राम ईमलाई में किया गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को कानूनी ज्ञान से जागरूक किया जा सके और जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ भी उन्हें मिल सके। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति एवं प्रधान मातृ वंदना के कुल 15 हितग्राही लाभान्वित हुये लाभान्वित हितग्राहियों को प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इसी प्रकार कार्यालय जनपद पंचायत के अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता, इंदिरा गांधी रा.व. पेंशन योजना के कुल 6 हितग्राही लाभान्वित हुये एवं एवं श्रमिक पंजीयन के 73 स्वीकृत आवेदन की घोषणा कर 5 हितग्राहियों को विशेष न्यायाधीश संजय कुमार चतुर्वेदी द्वारा भवन संनिर्माणकार एवं कर्मकार मण्डल के कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीरज शर्मा द्वारा उपस्थित सभी जन को नालसा एवं सालसा से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे द्वारा उपस्थित जन को निःशुल्क विधिक सहायता, विवाद विहीन ग्राम योजना, परिवार विवाद परामर्श केन्द्र, मध्यस्थता, घरेलू हिंसा एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जनपद पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, शास. चिकित्सा विभाग, विधिक सहायता से संबंधित हेल्प डेस्क बनाये गये थे, हेल्प डेस्क में कुल 17 आवेदन प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार दमोह जिले की तहसील हटा के ग्राम रजपुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किया गया।
हिण्डोरिया हाईस्कूल में सदभावना शिविर संपन्न
दमोह। गांधी जयंती पर हिण्डोरिया हाईस्कूल में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का महात्मा गाँधी एवं मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर विधायक हटा पीएल तंतुवाय ने कहा हमारे बीच ऐसे महात्मा हुए जिनको भारत देश ही नहीं उनके विचारों, सिद्धांतो पर आज विश्व में भी शौध हो रही हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात हैं। सभी महापुरूषों ने अपने-अपने स्तर पर जन्मी कुरूतियों का समाप्त करने का प्रयास किये।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा भारत देश की पहचान है इसमें अनेक जाति और भाषाएं, अनेक संस्कृति हुई हो, तब भी 3000 साल से ज्यादा एक साथ रहने की परंपराएं यहा रही हैं, बीच में कुरूतिया रही है, उसको कैसे दूर किया जाए, महापुरुषों ने लगातार दूर करने का प्रयास किया है। अलग-अलग भाषाएं, कल्चर में डिफरेंस है वह अपने देश में रहेंगे, जिसको स्वीकार करना चाहिए, यह चीज सभी में पहचान पाए, तो कुरूतियों को मिटाने में हम लोग सक्षम होंगे। कुरूतियों को कैसे दूर किया जाये इस पर विचार करने की जरूरत हैं।
पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने कहा महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन के अवसर एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ हैं, विभिन्न जगह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इनमें स्वच्छता कार्यक्रम, रैली महोत्सव भी हों रहे हैं। अपृश्यता कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना होता हैं। उन्होंने कहा महात्मा गाँधी जी की जयंती मनाने का उद्देश्य यह है कि उनके विचारों, आदर्शों, आदि को सुनना समझना और अपने जीवन में उतारना होता हैं।
इस अवसर पर अतिथियों और मौजूद लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम में श्री अहिरवार और प्रभारी डीओ ट्रावल सुश्री सुमन ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, नायब तहसीलदार विजय साहू, प्राचार्य वाय के कोरी, मण्डल अध्यक्ष गनेश सिंह, मुन्ना चौरसिया, डाँ मोहन आर्दश, राजेन्द्र रोहितास, प्रेम सिंह लोधी, मनोज चौधरी, अबरार खान, टीआई संधीर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी शिक्षकगण और छात्र-छात्राए मौजूद रहे। संचालन विपिन चौबे ने किया।
सांगा में विधायक ने स्वच्छता अभियान चलाया
दमोह। मंडल तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम सांगा में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही पंचायत परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान तेंदूखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह ठाकुर धर्मचंद केवट देवराज लोधी हुकुम पाल सुरेश जैन वीरेंद्र पाल फेरन सिंह लोधी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव जग्गू पाल रामदास पाल सरपंच सुरेश पाल एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
जबेरा के 27 युवक युवतियां रक्तदान करने आगे आए
0 Comments