Header Ads Widget

दीपावली के पूर्व सियाराम स्वीट में सैंपलिंग.. आदिनाथ राईस मिल जांच के बांद सील.. कैट का आव्हान, इस त्योहार पर अपने घरेलू बाजार से खरीदी करें.. सीएम हेल्‍पलाइन शिकायत निराकरण में टीआई सीईओ सहित 9 सम्मानित.. पिताजी की याद में आवश्यक सामग्री भेंट की..

दीपावली के पूर्व सियाराम स्वीट में सैंपलिंग..

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण्‍ चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत दीपावली पर्व अवसर पर उपभोक्ता ओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने शहर में अलग.अलग स्थानों पर औचक निरीक्षण कार्यवाही करते हुए मावा एवं दूध से निर्मित मिठाइयों एवं बेसन के नमूने जांच हेतु लिए । 

राय चौराहा स्थित जय सियाराम स्वीट्स से दूध का हलवा स्वीट एवं बेसन तथा मोरगंज गल्ला मंडी के सामने स्टेशन रोड स्थित जय सियाराम मिष्ठान भंडार से दूध बर्फी स्वीट एवं नारियल बर्फी स्वीट का नमूना जांच हेतु लिया है। इन मिठाइयों के नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया सभी मिठाई दुकानों पर लूज़ मिठाइयों की वैधता ;बेस्ट बिफोर डेटद्ध की जानकारी संबंधित डिस्प्ले बोर्ड स्लिप की जांच की गई। सभी दुकानों पर वैधता संबंधित जानकारी मिठाई ट्रे एवं काउंटर पर अंकित एवं लगी हुई पाई गई। मिठाई दुकानों का फोस्कोरिस एप्प की सहायता से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाई गई त्रुटियों के संबंध में संबंधित दुकानदारों को धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। मैजिक बॉक्स से मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने समस्त मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निर्देशों का पालन न करने की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की  जाएगी।

 तेंदूखेड़ा की आदिनाथ राईस मिल जांच के बांद सील

दमोह। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेन्दूखेड़ा अंजली द्विवेदी और डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी के साथ जिला प्रबंधक मण्प्रण्स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोण् दमोह एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स आदिनाथ राईस मिल तेन्दूखेड़ा की जांच गत दिव की गई है । जांच में मिलर द्वारा किये गये कार्य की प्रगति शासन के निर्देशानुसार एवं मिलिंग आदेशों के अनुरूप नहीं पाये जाने के आरोप तथा मण्प्रण्चावल अधिप्राप्ति ;उदग्रहणद्ध आदेश 1970 के प्रावधानों के उल्लंधन पर मेसर्स आदिनाथ राईस मिल तेन्दूखेडा को जांच अधिकारियों द्वारा सील किया गया । मिलर के विरूध मप्र चांवल अधिप्राप्ति ;उदग्रहण आदेश 1970 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही प्रचलन में है।

कैट का आव्हान, इस त्योहार पर अपने घरेलू बाजार से खरीदी करें..

दमोह। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेर्ड्स कैट दमोह ने अपने शहरवासियों से आव्हान किया है कि इस त्योहार पर अपने लोकल दुकानदार से ही खरीदी करे, कैट दमोह प्रभारी माणिक चन्द्र सचदेव, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कैट की ओर से आव्हान किया है जब हर कोई घर से निकल कर शॉपिंग अपने शहर से ही करे, बीते महामारी के बाद शहर के दुकानदारों को अपने परंपरागत खरीददार की बहुत जरूरत है। कृपया ऑनलाइन खरीदारी नही करे। जिस पैसे से आप खरीदारी करेंगे, वह पैसा आपके ही शहर में रहेगा और सभी के काम आएगा। 

आपका यह सहयोग आपके परंपरागत दुकानदार को सबल देगा। जिला सचिव प्रमोद बजाज व जिला कार्यकारिणी सदश्य जुगल अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन जी का कहना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा का अनुभव ही अंत्योदय की सार्थकता है, उन्होंने कहा इस महापर्व  हम प्रण ले कि हमारे अपने लोगो से तैयार वस्तु का उपभोग व अपने लोकल दुकानदारों से खरीददारी कर आत्मनिर्भर भारत के पथ पर अग्रसर हो। जिस त्योहार का प्रत्येक व्यक्ति को इंतज़ार रहता है अपने सपने, तैयारी साज सज्जा करता है वह आप अपने लोगो के लिये ही करता है।

सीएम हेल्‍पलाइन शिकायत निराकरण में टीआई सीईओ सहित 9 सम्मानित..

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने समय सीमा की बैठक के दौरान माह सितम्बर 2021 में सीएम हेल्‍पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में किए गए उत्कृष्ट कार्य के अनुसार जिले के 8 एल.1 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। 


उन्‍होंने ब्रतेश जैन ;मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा आशीष अग्रवाल; मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया अशोक मुकाती ;सहायक यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी तेंदूखेड़ा रोहित जैन ;कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा तेंदूखेड़ा आरके अरोरा ;कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा दमोह ग्रामीण सतेंद्र सिंह राजपूत ;थाना प्रभारी कोतवाली, बीपी दुबे थाना प्रभारी पटेरा एवं विकास सिंह चौहान ;नोहटा थाना प्रभारी को सी एम हेल्प लाइन में सितम्बर 2021 में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।

पिताजी की याद में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र को फैन, टाट पट्टी सहित अन्य सामग्री भेंट की

दमोह। जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत देह दान और नेत्रदान का संकल्प लेकर हर तीन माह में रक्तदान करने वाले दीपक जैन तारन ने अपने स्वर्गीय पिता जी की स्मृति में आंगनवाड़ी केंद्र को जरूरी सामग्री भेंट करके अन्य सभी लोगों के लिए प्रेरणास्पद मिसाल पेश की है।

तारण परिवार के बच्चों के सहयोग सेअच्छी क्वालिटी बजाज कंपनी के चार पंखे, टाट पट्टी एवं अन्य सामग्री वितरित की। आमचोपरा रैयतवारी आंगनवाड़ी केंद्र में 1पंखा, आमचोपरा कन्या शाला में 2 पंखे एवं ग्राम टोरी में 1 पंखा और टाट पट्टी प्रदान की गई है।

पंखे देना इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि हम लोग यह पिछली बार गए थे तो वहां पंखे नहीं थे और बच्चे गर्मी में परेशान हो रहे थे। सभी बच्चों से कहा कि अच्छा मन लगाकर पढ़ाई करें अपना स्कूल का एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें। देहदानी दीपक जैन परिवार का कहना था कि समय-समय पर अपनी यथाशक्ति अनुसार जो भी सहयोग बनेगा वह करता रहूंगा ।

Post a Comment

0 Comments