Header Ads Widget

श्री बागेश्वरधाम सरकार का बांदकपुर व दमोह आगमन आज.. भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने किया रक्तदान.. मप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव संपंन.. भाजपा किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.. कांग्रेस सदस्यता महाअभियान 1 नवंबर को..

 बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण करेंगे प्रथम रूद्राभिषेक

दमोह। आज मंगलवार से समस्त भक्तो को गर्भगृह मे प्रवेश कर भगवान जागेश्वर नाथ जी के लिए जल चढ़ाने मिलेगा। अध्यक्ष सुरेश मेहता एवं मंदिर ट्रस्ट के मंत्री एडव्होकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 सितम्बर को हुई मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है। कि मंगलवार से कलेक्टर की अनुमति से मंदिर गर्भगृह मे श्रद्धालु प्रवेशकर जलाभिषेक कर सकेगे। ट्रस्ट कमेटी के अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी भी रूद्राभिषेक दर्शन करेंगे। वही महीने की प्रत्येक 24 तारीख को होने बाले नेत्र परीक्षण में आने बाले समस्त मरीजो को ट्रस्ट की ओर से अन्य सुविधाओं के साथ साथ भोजन व्यवस्था भी कराई जाएगी।

श्री बागेश्वरधाम सरकार का दमोह आगमन आज

दमोह। श्री श्री 1008 बागेश्वरधाम के आचार्य पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बालाजी सरकार जो कि जिले की उपकाशी नगरी हटा के गौरीशंकर मंदिर प्रांगण दिव्य दरबार में विशाल जनसमुदाय को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करा रहे है। उनके दर्शनों के लिये अनेक प्रदेशों एवं कई जिलो के भक्तगण पधार कर उनके दर्शन कर कथा का श्रवण कर रहे है। बागेश्वर धाम बालाजी सरकार दिनांक 26 अक्टूबर 2021 मंगलवार को भारत की प्रमुख तीर्थ नगरी बांदकपुर जागेश्वर धाम में भगवान शिव की अभिषेक पूजन करेगें।


 दमोह विधायक अजय टंडन के आग्रह पर बांदकपुर से सुबह 10 बजे टंडन बगीचा स्थित विधायक निवास पहुंचेगें जहां उनकी भव्य आगवानी की जायेगी और संतगणों का सम्मान किया जायेगा। श्री बागेश्वर धाम बालाजी सरकार बांदकपुर से समन्ना तिराहा होते हुए धरमपुरा चमन तिगड्डा पुराना थाना बकौली चौक घंटाघर एवरेस्ट लॉज बस स्टेण्ड होते हुए विधायक निवास पहुंयेगें। साथ ही उपस्थित श्रद्वालुओं को आशीर्वाद प्रदान कर दोपहर 12 बजे पुनः बस स्टेण्ड स्टेशन चौराहा राय चौराहा पलंदी चौराहा होते हुए हटा के लिये प्रस्थान करेंगे।

बालिका को किया संगठन सदस्यों ने रक्तदान

दमोह। लगातार नशा विरोधी अभियान चला रहे एवं धर्म ज्योति का प्रकाश संपूर्ण समाज में फैला रहे योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के मार्गदर्शन में चल रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने एक बार पुनः रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। हिंडोरिया निवासी कल्पना लोधी उम्र 18 वर्ष को रक्त की आवश्यकता थी जिसकी सूचना जैसे ही भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को लगी उन्होंने तुरंत आवश्यक रक्त समूह के अपने संगठन सदस्य को सूचना कर जिला चिकित्सालय में बुला लिया और विधिवत रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। 

भगवती मानव कल्याण संगठन में एक टीम ऐसी बनाई जाए जो ऐसे जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति कर सकें। आज उसी टीम के माध्यम से हिंडोरिया निवासी बालिका को सही समय पर रक्त उपलब्ध करवाया गया। जिला ब्लड बैंक के कर्मी ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन जो लगातार समाज सेवा के काम करता रहता है उनके सदस्यों के द्वारा आज 18 वर्षीय बालिका को जिसे ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी रक्तदान किया गया, मैं संगठन सदस्यों का अपनी जिला अस्पताल टीम की ओर से हार्दिक आभार करता हूं। रक्त प्राप्त करने वाली बालिका ने कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि जो उन्होंने मुझे आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर मेरी सहायता की।

मप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव संपंन

दमोह। मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की वार्षिक बैठक एवं निर्वाचन श्रीरस रेस्टोरेंट मे प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजय सिंह तोमर की अध्यक्षयता में संपन्न हुए। जिसमें सर्वप्रथम मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन दमोह के अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष कामरेड संजय सिंह तोमर का स्वागत किया।

 तदोपरांत कोरोनावायरस के कारण देश एवं संपूर्ण विश्व में जो मानव क्षति हुई है उसके लिए संवेदनाएं व्यक्त की एवं श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात् सचिव अरुण गुप्ता ने सचवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कामरेड सौरभ खरे ने कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की इसके पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष कामरेड संजय सिंह तोमर ने संबोधित किया एवं वर्तमान समय में मजदूरों के खिलाफ बन रहे कानूनों और अत्याचारों के बारे में सभी को जानकारी दी और संगठन से अपील की की बड़ी.बड़ी कंपनियां जो मजदूरों का शोषण कर रही हैं उनसे डटकर मुकाबला करें अध्यक्ष कामरेड ऋषि तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया एवं चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से एवं सभी के सहमती से निर्विरोध कार्यकारिणी गठित की गई

 जिसमें कॉम ऋषि तिवारी अध्यक्ष कॉम पंकज सेन उपाध्यक्ष कॉमण्कपिलकांत जैन सचिव कॉम सौरभ खरे सह सचिव कॉम अरुण गुप्ता सह सचिव कॉम प्रियरंजन कुमार कोषाध्यक्ष नियुक्त किये गये वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अमिताभ शुक्ला दुर्गा चक्रवर्ती साहिब खान शेख रहीम अनुग्रह मिश्रा किशोर असाटी बनाएं गए। वार्षिक सभा को कामरेड पंकज सेन कामरेड विजय श्रीवास्तव काम सफीक खान ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम के अंत में कामरेड आदि अमिताभ शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। वार्षिक सभा और निर्वाचन में कामरेड अनुग्रह मिश्रा अनुराग मिश्रा मयंक जैन कपिल कांत जैन साहेब खान विक्रम साहू अमित चौरसिया प्रियरंजन कुमार मयंक जैन पूजा श्रीवास्तव दीपक पटेरिया दीपक कुमार शंकर वाला आदि सभी सदस्यों की उपस्थिति रहीं।

भाजपा किसान मोर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया..

दमोह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश आवाहन पर किसान मोर्चा दमोह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें किसान विरोधी कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं का विरोध करने पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर करना है। जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि जब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय और योजनाओं का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है लेकिन जब जब भाजपा की सरकारें किसानों के हित में फैसले लेती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है, किसानों की समस्याओं का समाधान उनसे पच नहीं पाता और वह हर उस योजना का विरोध करते हैं जो जनता और किसानों के हित में होती है।

 किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एड. हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की कमी को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा मध्यप्रदेश शासन द्वारा 800 टन डीएपी खाद दमोह के लिए भेजी जा रही है जो 3 दिन के अंदर दमोह में आ जाएगी और किसानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें दी जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री पंडित सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन कार्य मंत्री रामलाल  उपाध्याय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, महामंत्री, भरत यादव राजेन्द्र चौरसिया की उपस्थिति रही।

कांग्रेस सदस्यता महाअभियान 1 नवंबर को 

दमोह। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक चुनाव के संदर्भ में देश में सबसे बड़ा सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है तत्संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महा अभियान की शुरूआत 1 नवंबर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ करेगें। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बताया कि विधायक अजय टंडन के मुख्य आतिथ्य में उसी दिन जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12 बजे जिले के नौजवानो महिलाओ आदिवासी अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक व अन्य प्रबुद्व नागरीक व्यापारी इंजीनियर डाक्टर्स प्रोफेशनर्स को प्रतीकात्मक रूप से सदस्यता अभियान से जोड़ा जायेगा। जिला शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि महाअभियान 1 नवंबर 2021 को इस अभियान की शुरूआत करें।

Post a Comment

0 Comments