लिपिक संघ की प्रांतीय बैठक सम्मान समारोह सम्पन्न
दमोह। म.प्र लिपिक कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक एंव सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह नील कमल गार्डन में सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण में प्रदेश के जिलो से पधारे पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश सरकार लिपिको की एक सूत्रीय मांग वेतन सापेक्षता को बहाल नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया साथ ही सभी अध्यक्षो से अपनी अपनी राय लेकर आगामी समय में शासन की ओर ध्यान आकर्षित करने के बाद भी मांग की पूर्ति नहीं किये जाने पर आंदोलन की घोषणा की जावेगी। इस दौरान सभी जिलो का भ्रमण किया जायेगा। सभी जिला अध्यक्षो को तैयार रहने का निर्देश दिया गया।मप्र शिक्षक संघ का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित..
दमोह। मप्र शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक रविवार को आयोजित हुई। प्रांतीय महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर ने पिछली प्रांतीय बैठक इटारसी का वाचन किया। प्रांतीय बैठक में शिक्षक संघ की विभिन्न इकाइयों के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के समस्त विकासखंड, तहसील व नगर इकाई के निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरांत अगले चरण में जिला स्तरीय निर्वाचन हेतु तिथियों की घोषणा की गई।
प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन (दमोह), सागर संभाग प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम चरण में दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को पन्ना, छतरपुर जिले के निर्वाचन सम्पन्न होंगे। द्वितीय चरण में 14 नवम्बर 2021 को दमोह जिले के जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन सम्पन्न होंगे। जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन होना तय हुआ है, साथ ही सागर, टीकमगढ़ व पन्ना जिला इकाईयों के निर्वाचन भी सम्पन्न होंगे।
जिला इकाई के निर्वाचन में मतदान करने के लिये मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया जिसमें जिले के समस्त विकासखंड, तहसील व नगर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया। इसी सूची मे उल्लेखित सदस्यों के द्वारा जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। वर्तमान कार्यकारिणी को शून्य घोषित कर जिला संयोजक प्रमेन्द्र कुमार जैन सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल नियुक्त किये गए। संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन को छतरपुर जिले के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
ई- एजुकेशन एकेडमी के 21 वर्ष सफलता पूर्ण होने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया..
दमोह। ’ई-एजुकेशन एकेडमी‘ के 24 अक्टूबर 2021 को 21 वर्ष सफलता के साथ पूर्ण होने पर 22वींं एनिवर्सरी का आयोजन सिविल वार्ड 07 दमोह जिला दमोह में सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर एक दूसरे को सेलिब्रेट किया तथा केक काटकर मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई।
साथ ही ग्रेट सीनियर स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर कृष्णा साहू सर छिंदवाड़ा ने वर्तमान शिक्षा नीति के बारे में बताया जिसमें आज इंटरनेट के युग में जिसे 21वीं सदी का नाम दिया गया है जिसमें छात्रों को अपने भविष्य को लेकर अपनी स्किल पर एजुकेशन लेने की आवश्यकता है तथा कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंग्वेज, ड्रेसिंग सेंस एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट से छात्रों का चहुमुखी विकास होता है जिसमे कम्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना अतिआवश्यक हैं। जागेश्वर सिंह लोधी संस्था संचालक ने बताया कि हम छात्रों को स्वरोजगार एवं स्किल प्रोग्राम के माध्यम से एजुकेशन प्रदान करते हैं जिसमें छात्रों को सांस्कारिक एक व्यवहारिक शिक्षा दी जाती है ताकि आगे चलकर छात्र एक अच्छा इंसान बन सके एवं नशा मुक्ति, धूम्रपान आदि को बंद करने हेतु छात्रों को प्रेरित करते है।
शिक्षक श्री सतीश पवार ने बताया कि देश के युवाओं को आज अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा के बारे में भी अग्रणी होना चाहिए जिससे कि वह अपनी पढ़ाई लिखाई पूर्ण करने के बाद एक अपना स्टार्टअप कर पाए आज जैसा कि हमारे देश में प्राथमिक शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा का चलन है वहीं पर हमें फाइनेंसियल एजुकेशन का ज्ञान होना भी जरूरी है इस संस्था को आज 21 साल पूर्ण होने जा रहा है जोकि व्यक्तिगत व व्यवहारिक शिक्षा छात्रों को प्रदान कर रही है। जिसमे शिक्षा अध्ययन कर रहे छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस एजुकेशन एकेडमी के माध्यम से उन्होंने अपनी व्यक्तिगत एवं व्यवहारिक शिक्षा में परिवर्तन महसूस किया और मानसिक रूप से सशक्त बनने की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
शिक्षक श्री सतीश पवार ने बताया कि देश के युवाओं को आज अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा के बारे में भी अग्रणी होना चाहिए जिससे कि वह अपनी पढ़ाई लिखाई पूर्ण करने के बाद एक अपना स्टार्टअप कर पाए आज जैसा कि हमारे देश में प्राथमिक शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा का चलन है वहीं पर हमें फाइनेंसियल एजुकेशन का ज्ञान होना भी जरूरी है इस संस्था को आज 21 साल पूर्ण होने जा रहा है जोकि व्यक्तिगत व व्यवहारिक शिक्षा छात्रों को प्रदान कर रही है। जिसमे शिक्षा अध्ययन कर रहे छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस एजुकेशन एकेडमी के माध्यम से उन्होंने अपनी व्यक्तिगत एवं व्यवहारिक शिक्षा में परिवर्तन महसूस किया और मानसिक रूप से सशक्त बनने की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
सेलिब्रेशन कार्यक्रम में अभिषेक राजपूत, विमलेश रजक, सानू गुप्ता, आकाश अहिरवार, नारायण अहिरवार, शुभम सेन, मीना ठाकुर, मनीषा दहायत, सपना ठाकुर, छत्रपाल सिंह लोधी, शिवम ठाकुर, दीपेश ठाकुर एडवोकेट, इंदु मैडम, बन्दना राजपूत, डॉ.रेशमा अहिरवार, जीवन रैकवार, अनिमेष रैकवार, रचना विश्वकर्मा, राखी, शीला, आरती, योगेंद्र, सोनी, राघवेन्द्र सिंह लोधी, यश ठाकुर, विवेक रजक, अर्जुन पटेल, रोहित ठाकुर, शिवा ठाकुर, ओम ठाकुर आदि छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments