भगवान सहस्त्रबाहु की भव्य शोभायात्रा निकली
दमोह। जिला हैहय क्षत्रिय कलचुरी महासभा दमोह में हटा से आई गरबा की छोटी छोटी बालिकाओं की झांकी व भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति का पूजन अर्चन, अर्चना जयसवाल महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस व जिलाध्यक्ष कलचुरी महासभा राजा राय, शंकर राय पूर्व जिलाध्यक्ष कलचुरी महासभा व उपस्थित कलचुरी बंधुओं ने पूजन किया। इसके पश्चात् हटा दमोह के स्वजातीय बंधुओं के साथ नृत्य मंडली ने बाजे, डीजे व गरबा नृत्य की बालिकाओं के साथ दमोह राय चौराहे से घंटाघर होते हुए जबेरा जिला जयंती के लिए सभी लोग प्रस्थान हुए।जबेरा में कहार प्वांइट से जबेरा हाईस्कूल तक विशाल शोभायात्रा निकाला गई जिसमें 25 घोड़े, 21 घोड़ा बग्गी, भजनमंडली गाजेबाजों के साथ माताएं बहिने और दूर ग्राम व जिले से आए सभी स्वजातीय बंधु पैदल चल रहे थे साथ में अतिथिगण साथ चल रहे थे जिसमें श्रीमती अर्चना जयसवाल कलचुरी समाज की राष्ट्रीय संयोजिका, दमोह विधायक अजय टंडन, मनु मिश्रा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पीएल तंतुवाय हटा विधायक, राहुल सिंह लोधी केबिनेट राज्य मंत्री, किशोर राय भोपाल प्रदेश अध्यक्ष कलचुरी महासभा, सुखचैन राय पूर्व कलचुरी महासभा के जिलाध्यक्ष, जवाहर राय पूर्व कलचुरी महासभा के जिलाध्यक्ष, इमरत रात वरिष्ठ समाजसेवी हटा, संजय राय प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग, अनुष्का राय जनपद पंचायत अध्यक्ष, कमल राय नगरपालिका उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र राय वीरू नगर पालिका उपाध्यक्ष, सरोज राय महिला अध्यक्ष कलचुरी महासभा, श्रीमती डॉ.सोनल राय, संजय राय राय चौराहा, चंदू राय, राजू राय राय चौराहा, मनोज राय पूर्व जनपद पंचयत अध्यक्ष, गोविंद तिवारी, ऋषि भैया युवा नेता, राम प्रसाद राय नोहटा पूर्व सरपंच, इंजी. आरपी राय वरिष्ठ समाज सेवी, धर्मवीर राय प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, राजा राय जिलाध्यक्ष कलचुरी महासभा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय राय, राजीव राय जिला सचिव, संजय राय, डॉ. डीके राय ब्लॉक आफिसर जबेरा, डॉ.राकेश राय, संजय राय राय चौराहा, राजू राय राय चौराहा, अनिल राय बड़े गुड्डू, रम्मू राय, धर्मेन्द्र राय बब्लू, लालचंद राय, जयकांत राय, पप्पू राय बस सर्विस, प्रिंस राय, सनी राय राय चौराहा, धर्मेन्द्र राय बेबाक, सुनील राय हटा अध्यक्ष महासभा,
बब्लू राय हटा युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सुनील राय रामरमा पंप, संतोष राय सिहोरा, सनी राय आदि प्रमुख लोग शोभायात्रा में पैदल चल रहें थे। तत्पश्चात् शोभायात्रा जबेरा हाईस्कूल ग्रांउड पहुंची उसके पश्चात् सभी उपस्थित अतिथियों को मंचासीन किया गया। उसके पश्चात् भगवान सहस्त्रबाहु की आरती बालिका ‘‘समृद्धि राय गौरी‘‘ द्वारा आरती नृत्य प्रस्तुति की गई। उसके पश्चात् सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसमें नीरज जयसवाल, सुरेन्द्र राय, चन्नू राय, विनोद राय, नर्मदा प्रसाद राय, अनमोल राय, दिनेश राय, अनमोल राय, भगवत राय, रामस्वरूप राय, पप्पू राय बस सर्विस, मुलामय राय पटेरिया, नीलेश राय कोरासा, सोनू राय, गार्ड लाइन मनोज राय चिरौला, गोविंद राय कंचू, सुरेश राय, रामकुमार राय हटा, प्रमोद राय, कृष्ण कुमार राय, पटेरिया, चंद्रशेखर राय समन्ना, अनिल राय रनेह, अभिषेक राय, आशीष राय, विशाल शिवहरे, राकेश राय जबलपुर नाका, अजय राय, हर्ष राय, लखनलाल राय पटेरिया, हीरालाल राय पटेरा, सचिन राय मड़वा आदि प्रमुख लोगों ने स्वागत किया।
इसके पश्चात् एक छोटी बालिका समृद्वि राय गौरी ने अपने उद्बोधन में जबेरा हाईस्कूल का नाम सहस्त्रबाहु भगवान के नाम पर करने का वचन जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी से लिया और जबेरा विधायक ने एक वर्ष में इस कार्य को करने को कहा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखूंगा और में अपने वचन रूपी संकल्प को पूरा करूंगा। अतः राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना जयसवाल ने भी कलचुरी संगठन के तरफ से भी मुख्यमंत्री से मांग रखूंगी और जिलाध्यक्ष राजा राय ने संगठन की तरफ से पत्र लिखने के लिए एवं कहाकि छोटी सी बालिका ने इस बड़े काम की ‘‘सूत्रधार‘‘ बनी। इसके पश्चात् समस्त अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया जवाहर राय ने भगवान के जीवन के परिचय पर प्रकाश डाला एवं जिलाध्यक्ष राजा राय ने अध्यक्षी भाषण दिया। जबेरा टीम ने दमोह जिले से एवं समस्त अतिथियों का मंच पर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राजीव राय सावजी, अनमोल राय, सुरेन्द्र राय एवं दिनेश राय ने किया एवं आभार नीरज जयसवाल एवं नर्मदा प्रसाद राय ने आभार माना।
बांदकपुर मंडल में भाजपा की बैठक संपन्न’
दमोह। भाजपा बांदकपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक जिला महामंत्री पं सतीश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, युवा नेता संभव जैन, मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह के आतिथ्य में संपंन हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश पाठक ने की एवं कार्यक्रम का संचालन युवा नेता विकास नामदेव द्वारा किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम यादव द्वारा शॉल और श्रीफल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक में हरिशंकर सोनी, अंशु दुबे, राधा तिवारी आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सर्वसम्मति से शरद पाठक को भाजपा बांदकपुर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में भाजपा के बांदकपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड ने दी श्रद्वांजलि
दमोह। कांग्रेस सेवादल के यंग बिग्रेड ने प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया के निर्देशानुसार भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कमला नहेरू परिसर के शिशु वार्ड में लगी आग में असमय 12 शिशुओं की मौत पर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार अफसरों को तत्काल बर्खास्त करें। उक्त बर्बर घटना से प्रदेश के प्रत्येक अभिभावक आहत है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दर्दनाक मौत को लेकर विधायक अजय टंडन ने नवजातो को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि जिसने भी खबर सुनी उनकी आंखे नम हो गई।
दमोह। कांग्रेस सेवादल के यंग बिग्रेड ने प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया के निर्देशानुसार भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कमला नहेरू परिसर के शिशु वार्ड में लगी आग में असमय 12 शिशुओं की मौत पर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार अफसरों को तत्काल बर्खास्त करें। उक्त बर्बर घटना से प्रदेश के प्रत्येक अभिभावक आहत है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दर्दनाक मौत को लेकर विधायक अजय टंडन ने नवजातो को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि जिसने भी खबर सुनी उनकी आंखे नम हो गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने भी महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्वांजलि दी। कल्लन जैन, यशपाल ठाकुर, तेजीराम रोहित, वीरेन्द्र ठाकुर, राजेश तिवारी, अनिल जैन, सेवादल यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष संदीप बरदिया, बसंत कुशवाहा, खिल्लू ठाकुर, अमर सिंह, भूपेन्द्र आजमानी, विजय मिश्रा, धनसींग, प्रजु यशोधरन, पुरूषोत्तम पटेल, आयुष दुबे, गजराज सिंह, विक्रम ठाकुर, छोटू शुक्ला ने भी भोपाल में हुए असमय नवजात शिशुओं के मौत के साथ बरगी विधायक संजय यादव के पुत्र के निधन पर भी दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।
गोपाष्टमी पर गौशाला में हुआ गौ पूजन
दमोह। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत शुक्रवार को गोपाष्टमी के अवसर पर जीव दया केंद्र गौशाला मुड़ेरी में गौ पूजन कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा पंडित रविशंकर बाजपेई सुनील कुमार सरपंच प्रकाश सिंह धुर्वे नारायण शर्मा मयंक जैन पशु चिकित्सालय डॉक्टर सोमिल राय सचिव सुधीर श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव राजू दुबे दिनेश दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
मुलचंद्र बने आदर्श प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष
दमोह। म.प्र. आदर्श प्रजापति समाज के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर दास प्रजापति ने पूर्व बंडा विधायक नारायण प्रजापति की अनुशंसा पर एवं दमोह जिला के प्रजापति समाज की मांग पर नरसिंहगढ़ के मुलचंद प्रजापति को दमोह जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
उनके भोपाल से दमोह पहुंचने पर प्रजापति समाज के वरिष्ठ परसराम प्रजापति, उमाशंकर प्रजापति, गनेश प्रजापति, काशीराम बरदिया, राजेन्द्र बरदिया, राकेश बरदिया, संदीप बरदिया, उमेश प्रजापति, दीपेश बरदिया, प्यारेलाल प्रजापति, भागचंद, नन्हेभाई, संतोष ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्या के साथ रचनात्मक कार्य होगें।
ख़्वाजा के दरबार में चार दिवसीय उर्स आज से
दमोह। महान सूफ़ी हजऱत ख़्वाजा अब्दुस्सलाम चिश्ती का 31 वाँ वार्षिक उर्स मुबारक 13 से 16 नवंबर तक दमोह के पुराना बाज़ार चिश्ती नगर में स्थित दरगाह परिसर में मनाया जा रहा है ।उर्स कार्यक्रम की शुरुआत 13 नवंबर दिन शनिवार सुबह 7 बजे से जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब ने परचम कुशाई झण्डा फ़हराने से की रात 9 बजे से नातिया मनकबत का मुशायरा होगा जिसमें स्थानीय ऊर्दू साहित्यक संस्था इदाराऐ सलामी के शायर और दमोह नगर की सभी साहित्यक संस्थाओं के शायर शिरकत करेगें।
14 नवंबर दिन रविवार रात 09 बजे से तक़रीर प्रोग्राम होगा जिसमें मेहमान मौलाना शिरक़त करेगें । 15 नवंबर दिन सोमवार सुबह 9 बजे आस्ताने से कुरान ख़्वानी, दोपहर 12 बजे महफिले सिमा हाजी क़ासिम , हाजी हासिम ठेकेदार के मकान खानकाह से दोपहर 3 बजे से संदली चादर जुलूस नगर में मुख्य मार्गों से निकलेगा शाम 7 बजे आस्ताने ख़्वाजा अब्दुस्सलाम साहब चिश्ती के मज़ार शरीफ पर चादर चढ़ाई जाएगी रात 9 बजे से मौलाना तहसीन रज़ा व हाफ़िज ख़लील साहब का तक़रीर प्रोग्राम इसके अलावा रात 11,20 पर फ़ातिहा विशाल होगी इसके बाद रात रात्रि 12 बजे से क़व्वाली प्रोग्राम होगा जिसमें हिंदुस्तान की मशहूर क़व्वाल पार्टी उस्ताद सलीम झंकार सूफ़ियाना कलाम पेश करेंगे । 16 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से महफिले रंग व कुल शरीफ की फ़ातिहा होगी जिसमें मुल्क के लिए अमन चैन की सामूहिक दुआ होगी।
0 Comments