Header Ads Widget

सिध्दों की आराधना में 256 अर्घ्य समर्पित, मुनि संघ की आगवानी..विनोद श्रीवास्तव बने सहकार भारती के अध्यक्ष.. अजाक्स तहसील अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में कंबल भेंट किए.. रक्तवीर ने स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की..

 सिध्दों की आराधना में 256 अर्घ्य समर्पित किए

दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में चल रहे सिद्ध चक्र मंडल विधान के पांचवें दिन भक्ति भाव के साथ आर्यिका श्री सकल मति माता जी के सानिध्य में 256 अर्घ समर्पित किए गए। जैन धर्मशाला में भगवान के भव्य समवशरण  के समक्ष अष्टानिका पर्व के पावन अवसर पर आयोजित श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान के पांचवें दिन प्रातः बेला में श्री जी के अभिषेक उपरांत शांति धारा करने का सौभाग्य विवेक नायक एवं कमल जैन हर्रई परिवार ने प्राप्त किया। छत्र एवं चँवर समर्पण का सौभाग्य रवि सिंघई अभाना एवं नीतू जैन परिवार को प्राप्त हुआ। 
श्रावक श्रेष्ठि बनकर पूजन तथा शाम की महाआरती का सौभाग्य राजेश जैन दिग्सर परिवार ने अर्जित किया। प्रतिष्ठाचार्य गौरव भैया सांगानेर सहयोगी अरिंजय जैन एवं संगीतकार प्रथम जैन ने विधान के पांचवें दिन छठवी पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर सौधर्म इंद्र के साथ विधान के महापात्रों, इंद्र इंदाणीयो सहित उपस्थित श्रावक जनों ने समवशरण के समक्ष बारी बारी से 256 अर्घ्य समर्पित किये। रविवार को सिद्धों की आराधना में 528 अर्घ्य समर्पित किये जायेंगे। इस अवसर पर मुनि संघ का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
मुनि संघ की भव्य अगवानी.. नोहटा में मंगल चातुर्मास उपरांत विहार कर रहे आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री शिवदत्त  सागर एवं हेमदत्त सागर जी की जबलपुर नाका जैन मंदिर के बाद दोपहर में नन्हे मंदिर जी मे भव्य आगवानी की गई। मुनि संडे का श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान एवं माता जी के पिछिका परिवर्तन समारोह में 16 नवंबर तक सानिध्य मिलने की संभावना जताई जा रही है।

विनोद श्रीवास्तव बने सहकार भारती के अध्यक्ष
दमोह। मध्यप्रदेश महाकौशल प्रांत का जिला स्तरीय सहकार सम्मेलन कोपराटिव्ह बैंक के केन्द्रीय हाल में संपंन हुआ। कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह पटेल, सह संगठन प्रमुख राजेन्द्र पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता वह क्षेत्र है जिसमें जिले के कोने कोने से व्यक्ति से सहकार का संबंध होता हैं विस्तार से बताते हुए उन्होनें कहा कि बिना सरकार नहीं सहकार बिना सहकार नहीं उद्वार शुद्वि वृद्वि बिना समृद्व नहीं है जिला स्तर पर कार्यक्रम में आये समस्त सदस्यों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक वार्ड, पंचायत को सहकारिता से जोड़े।

 संबोधन के पश्चात् निवृत्तमान अध्यक्ष राजकुमार दुबे एवं विनोद शानडिल ने नये अध्यक्ष के लिये नाम प्रत्सावित कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के लिये विनोद श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के अतिथि विद्यासागर पाण्डेय, किशोर अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में पूरे जिले से आये सहकार भारती के सदस्यों ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत कर गांव गांव में सहकारिता का अलख जगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सहकार प्रचारक मोहन जी, बलराम पटेल पटेरा, प्रशांत शैन्डेय, मान पटेल, सुरेन्द्र जैन, बाबा यादव, नेमचंद साहू तेन्दुखेड़ा, मनमोहन दुबे बटियागढ़, मोनू यादव, राकेश बड़कुल पथरिया, विजय यादव, अशोक भारती की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन एलएन वैष्णव द्वारा किया गया।
अजाक्स तहसील अध्यक्ष ने अस्पताल में कंबल दिए
 दमोह। डॉक्टर ममता तिमोरी सिविल सर्जन एवं डॉ दिवाकर पटेल आरएमओ की उपस्थिति में हरीश कुमार अहिरवाल तहसील अध्यक्ष अजाक्स का जन्मदिन मनाया गया जिसमें शीतकालीन समय को देखते हुए सिविल सर्जन एवं आर एम ओ की प्रेरणा से मरीजों को तहसील अध्यक्ष के द्वारा कंबल वितरण कर पुण्य कार्य संपन्न किया गया

 जिसमें जिला चिकित्सालय के लेखापाल श्री भूप सिंह ठाकुर श्रीमती रश्मि डर्विंस एवं वरिष्ठ स्टाफ नर्स श्रीमती माधवी खोसला के अलावा आज अजाक्स संघ के पदाधिकारी  सतीश अहिरवाल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अहिरवाल श्री विजय अहिरवाल एन एल अहिरवाल रमेश प्रसाद सरल डॉ कृपाल अठ़या विनोद खलखो नीलेश अठ़या अजय विषकर्मा एवम समस्त  साथी एवं पदाधिकारी अजाक्स मौजूद रहे।
रक्तवीर ने स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की
 दमोह। नवीन माध्यमिक शाला न्यू पुलिस लाइन के सभी 125 बच्चों के लिए रक्तदाता दीपक जैन ने अपने पिताजी की स्मृति में अच्छी क्वालिटी के कॉपी रजिस्टर पैन वितरित किये। तथा सभी बच्चों से कहा आप प्रतिदिन स्कूल आए अच्छी मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने माता पिता शाला एवं अपना नाम रोशन करे। 

और सभी बच्चों से यह वादा भी किया मैं अपनी यथाशक्ति अनुसार समय-समय पर आप लोगों की मदद करता रहूंगा। कार्यक्रम में छोटे बेटे सिद्धांत का भी सहयोग रहा। स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा जिन बच्चों के पास बैग नहीं थे उनके लिए बैग दिए गए। स्कूल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments