Header Ads Widget

असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने ज्ञापन.. सिविल सोसाइटी ने कंबल भेंट किए.. महावीर वार्ड में नल खुलते ही पानी की बर्बादी.. भाजपा बूथ विस्तारक कार्यशाला आज हटा और पथरिया में.. MR यूनियन की आम हड़ताल व वाहन रैली आज..

असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने ज्ञापन

दमोह। असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के संबंध में गौरीशंकर विसेन मप्र शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री दर्जा), विधायक एवं सदस्य (राज्यमंत्री दर्जा) प्रदीप पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य एवं विधायक (राज्य मंत्री दर्जा) कृष्णा गौर को आलोक असाटी अध्यक्ष, असाटी समाज दमोह के नेतृत्व में मंगलवार सुबह ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, मुरारी असाटी, कंछेदी लाल असाटी, अंजनी असाटी समाज ज्ञापन असाटी, सतीश दलाल,विनय असाटी दो भाई, राजकुमार असाटी, शैलेंद्र कुमार असाटी, राजेंद्र कुमार असाटी, सतीश असाटी, कमलेश असाटी, वीरेंद्र असाटी, अजय असाटी, मुकेश असाटी, विनय असाटी और भी असाटी समाज ने सर्किट हाउस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ी जाति ओबीसी संशोधन बिल पारित किया गया है। उक्त संशोधन को राज्य सरकारों को अधिकृत किया गया है कि पिछड़ी जातियों एवं जनसंख्या के आधार पर ओबीसी में शामिल करेंगे. असाटी समाज बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह, छतरपुर,टीकमगढ़, जबलपुर जिलों के कुछ अंचलों में तथा बालाघाट जिले के समीपी क्षेत्रों तक सीमित है। समाज का एक बड़ा वर्ग मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है तथा समाज आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से अधिक पिछड़ा हुआ है। रोजगार के अवसर आर्थिक अभाव के कारण उपलब्ध नहीं है, युवा पीढ़ी आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा में प्रवीणता हासिल करने के लिए आवश्यक शिक्षा के संसाधन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इस कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल पाती परिणामस्वरूप युवा पीढ़ी में अवसाद उत्पन्न होता है। उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित प्रतीत होता है, अध्यक्ष श्री विसेन से आग्रह करते हुए कहा कि असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की कृपा करें। ताकि समाज योग्य युवा पीढ़ी को देश एवं प्रदेश सेवा के लिए अन्य वर्गों के समकक्ष उचित अवसर प्राप्त हो सके एवं समाज को मजबूती मिल सके। असाटी समाज को आशा है कि पिछड़ा वर्ग में समाज को शामिल करके न्याय प्रदान किया जाएगा।

सिविल सोसाइटी ने जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए
 दमोह। सिविल सोसायटी की तरफ से बालाकोट के जरूरत मंद लोगो के लिए गरम कपड़ो कम्बलों का वितरण किया है। सिविल सोसायटी दमोह हमेशा से ही असहाय और जरूरत मंद लोगो की मदद करती आई है।
लॉक डाउन के समय लोगो को खाद्यान वितरण किया गया बच्चो को कॉपी किताब स्टेशनरी के साथ खेल कूद की सामग्री भी वितरित की गई, छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए रेडियो वितरण भी सिविल सोसायटी की तरफ से किये गए थे. जब भी जिले में कही भी गरीब मजदूर असहाय लोगो को जिस स्तर की मदद की जरूरत पड़ती है सिविल सोसायटी दमोह से जुड़े लोग आपस मे सहयोग करके जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाते रहे है उसकी क्रम में आज बालाकोट में गरम कपड़े कम्बलों का वितरण किया गया।
महावीर वार्ड में नल खुलते ही पानी की बर्बादी..
दमोह। शहर के वार्ड क्रमांक 22 महावीर वार्ड पुराना बाजार नंबर 1 जैन मंदिर के पास 4 दिन पूर्व पाइप लाइन फूटी हुई है। जिसकी जानकारी नगर पालिका को दिए जाने के बाद भी सुधार कार्य नही कराया जा रहा है। वार्ड वासियों द्वारा पानी की बर्बादी की नगर पालिका प्रशासन को जीवंत फोटो भी भेजी गई थी इसके बाद भी नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
 आज पुनः जल सप्लाई के समय मैन लाइन फूट गई और गजानन टेकरी की जल सप्लाई टंकी से लाखों लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया। पालिका प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण शासन प्रशासन को लाखों लीटर पानी लाना स्टोरेज करना सप्लाई करना सब व्यर्थ गया।  यदि समस्या का व्यवस्थित एवं उचित निराकरण नहीं हुआ तो सारे वार्ड वासी वृहद आंदोलन के लिए तैयार हैं।

बूथ विस्तारक कार्यशाला आज हटा और पथरिया में
दमोह। श्रद्धेय कुशा भाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में भाजपा बूथ विस्तारक योजना का प्रारम्भ 20 जनवरी से  आरंभ किया जाना है, इसी तारतम्य में जिले की हटा और पथरिया विधान सभा क्षेत्र में कार्यशाला का प्रारम्भ 19 जनवरी को किया गया है जिसमे  हटा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है।विधानसभा पथरिया में दोपहर 2 बजे से युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं दमोह जिला प्रभारी अभिलाष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं दमोह जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमे हटा और पथरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी, बूथ विस्तारक, आई टी विस्तारक, शक्ति केंद्र संयोजक, मण्डल विस्तारक, ऐप संचालक, शक्तिकेंद विस्तारक, जनप्रतिनिधियों से उपस्थिति की अपील की है।

MR यूनियन की आम हड़ताल व वाहन रैली का आज

दमोहकारपोरेट-पूंजीपति परस्त जन विरोधी श्रम विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों की लंबित जायजा मांगों को लेकर देशव्यापी आम हड़ताल 19 जनवरी को की जा रही है। जिसमें फाउंडेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांगें बताई जिसमें न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह, न्यूनतम पेंशन 10000, सामान काम-काम वेतन लागू करें, स्थाई काम- स्थाई भर्ती लागू करें, फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट को वापस लें, श्रम कानूनों का संहिताकरण वापस को लें, मालिकों के हित में श्रम कानून को पलटने पर रोक लगाएं, सभी श्रम कानूनों पर सख्ती से अमल करें, बढ़ते 

संविदा ठेकेदारीकरण पर विराम लगाएं, सभी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दें, रेलवे, रक्षा, बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश संबंधी निर्णय वापस लें, सार्वजनिक उद्योगों का विनिवेश बंद करें जनता के धन से कारपोरेट को रियायत देना बंद करें, जनता के धन से कारपोरेटो को रियासत देना बंद करें, महंगाई रोके बेरोजगारों को रोजगार दें, सेल्स प्रमोशन एम्पलाई एक्ट 1976 को खत्म करने का प्रयास बंद करें, 8 घंटे काम की सीमा तय करें, एसपीई एक्ट तथा अन्य कानूनों को सख्ती से लागू करें, सेल्स के नाम पर विक्टिमाइजेशन बंद करें, सेल्स प्रमोशन के काम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निगरानी तथा निजता के हनन पर रोक लगाओ, दवा की मार्केटिंग के लिए समान आचार संहिता लागू करें, सेल्स प्रमोशन एंप्लाइज के लिए वैधानिक समान कार्य नियमावली लागू करें, दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी 0 प्रतिशत घोषित करें, दवाओं के दाम कम करें, दवाओं पर एमआरपी की बजाय लागत मूल्य पर उत्पाद शुल्क लगाया जाए। 
दमोह एमआर एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को संकटग्रस्त कर आम जनता को बदहाल कर देने वाली निजीकरण, उदारीकरण, भूमंडलीकरण की घातक नीतियों को बदलने की बात कही। साथ में वाहन रैली का आयोजन भी किया जायेगा जो की अस्पताल चौराहे से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई अस्पताल चौराहे पर ही समापन किया जायेगा। यूनियन अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी, उपाध्यक्ष पंकज सेन, सचिव कपिलकांत जैन, सह सचिव अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, कॉम शौरभ खरे ने यूनियन के सभी सदस्यों से आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Lucky Club: Best online casino site that accepts cryptocurrency
    Play and win with BTC or other cryptocurrencies at the top online casino site LuckyClub. We luckyclub provide trusted reviews of top online casinos, bonuses, games

    ReplyDelete