जबेरा विधायक की जनसुनवाई में आई समस्याएं
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जनपद पंचायत के सभागार में जन समस्याओं के निदान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगो से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण कराने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए रुचि दिखाई।
जन सुनवाई में विधायक धर्मेंद्र सिंह के समक्ष जबेरा शासकीय डिग्री कालेज के दर्जनों छात्र छात्राये कालेज में प्रभारी प्राचार्य एव अतिथि विद्वान की मनमानी की शिकायत लेकर पहुचे। वही सुदूर ग्रामो से लोग विघुत एव राजस्व विभाग की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। विधायक ने मौके पर समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर सहित ज़िला अधिकारियों से बात भी की।
इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद यादव, सीईओ रामेश्वर पटेल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन, जनपद एसडीओ शिवाजी, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा,सत्यपाल ,विद्यायक प्रतिनिधि विनोद मलैया, अवधेश ठाकुर,संतोष तिवारी,सहारा ठाकुर,निरपत सिंह,पदम सिंह, सहित जनप्रतिनिधि एव विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
हटा विधायक मातृशक्ति सम्मान समारोह में शामिल
दमोह। हटा विधानसभा क्षेत्र के बिलखिरवा ग्राम में महिला मोर्चा श्रीमती ज्योति दुबे द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा विधायक जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
आयोजन मे हटा विधायक पीएल तंतुवाय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, उपाध्यक्ष अनुराग हज़ारी, गोपाल पटेल, सुरेश पटेल, सतीश तिवारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन अपनी महिला मोर्चा की टीम सहित, शिवशंकर कुशवाहा, लक्ष्मण तिवारी, श्याम नायक, डॉ रामनारायण, सुमन पटेल, कुसमय,नन्नू राय, सेलेश पटेल,पलटी साहू, सरपंच मायाराम पटेल, रामु रजक, राजू दुबे, बिक्रम वर्मन, उमेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा कुंडलपुर में पंच कल्याणक महामहोत्सव में कार्यरत मजदूरों,सफाई कर्मियों को निःशुल्क 350 टीशर्ट का वितरण किया गया है एवं महामहोत्सव में अस्थाई दुकानदारों/व्यापारियों को पंचकल्याणक महामहोत्सव समिति के माध्यम से वितरण हेतु 120 डस्टबिन एवं 100 प्लास्टिक स्टूलों का वितरण किया गया।
रोटरी क्लब दमोह द्वारा महामहोत्सव में समस्त दुकान दारों को स्वच्छता अपनाने का जनसंदेश दिया है। स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को डस्ट बिन का हमेशा उपयोग करने का संदेश देते हुए सभी अस्थाई दुकानदारों को निःशुल्क डस्ट बिन एवं स्टूल का वितरण किया गया एवं सभी उपभोक्ताओं से अपील की वे खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री का उपयोग करके कचरा केवल डस्ट बिन ही में डालें एवं महामहोत्सव स्थल को अपने घर की तरह साफ सुथरा रखें।
कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए सावधानी आवश्यक है इसीलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, पूर्व क्लब अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, विशाल जैन एवं दिगंबर जैन समाज पंचकल्याणक महामहोत्सव समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
कुंडलपुर के महा महोत्सव की आवासीय व्यवस्था नोहटा नगर में
दमोह। जिले में सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर मैं जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य में विश्व स्तरीय महा महोत्सव एवं जैन महाकुंभ का आयोजन प्रारंभ हो चुका है जिस में सम्मिलित होने देश विदेश से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को आवासीय व्यवस्था प्रदान करने कुंडलपुर सहित दमोह, पटेरा, बांदकपुर, हटा शहीत संपूर्ण जिले में व्यवस्था बनाई जा रही है।
इसी क्रम में जबेरा ब्लॉक के नोहटा नगर में भी नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय की बिल्डिंग में भी समाजसेवियों के सहयोग से 50 बिस्तर की सुविधा युक्त आवासीय व्यवस्था बनाई गई है जिसमें बाहर से आ रहे श्रद्धालु निशुल्क रुक सकते हैं आज उप तहसील नोहटा कार्यालय की नवीन बिल्डिंग में आवासीय परिसर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, शासकीय ठेकेदार मोंटू बाजपेई, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष साहब सिंह यादव, सत्येंद्र भाव सिंह, विनोद राय माला,लकी जैन, विनय राजपूत, प्रमोद जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
इसी क्रम में जबेरा ब्लॉक के नोहटा नगर में भी नवनिर्मित उप तहसील कार्यालय की बिल्डिंग में भी समाजसेवियों के सहयोग से 50 बिस्तर की सुविधा युक्त आवासीय व्यवस्था बनाई गई है जिसमें बाहर से आ रहे श्रद्धालु निशुल्क रुक सकते हैं आज उप तहसील नोहटा कार्यालय की नवीन बिल्डिंग में आवासीय परिसर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, शासकीय ठेकेदार मोंटू बाजपेई, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष साहब सिंह यादव, सत्येंद्र भाव सिंह, विनोद राय माला,लकी जैन, विनय राजपूत, प्रमोद जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
दमोह। नरसिंहगढ़ में स्वर्गीय पंडित श्री गुड्डा बिदोलिया जी पूर्व सरपंच नरसिंहगढ़ की प्रथम पुण्य स्मृति मैं नि:शुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र परीक्षण चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
जिसमें 856 लोगों ने चेकअप कराया एवं 131 नेत्र रोगियों को 16 फरवरी एवं 17 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हेतु बस द्वारा चित्रकूट भेजने की व्यवस्था की गई। नेत्र शिविर का शुभारंभ ग्राम के दिव्यांग, विकलांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
0 Comments