Header Ads Widget

नरसिंहगढ़ राम कथा में विधायक अजय टन्डन कर रहे प्रसाद वितरण.. यूक्रेन से दमोह जिले के 2 छात्रों की जल्द वतन वापसी.. गोल्ड मेडलिस्ट आकाश दुबे को राज्यपाल करेंगे सम्मानित.. अभा रेलवे हॉकी प्रतियोगिता 3 से 8 मार्च तक.. लता जी और बप्पी लहरी याद में भव्य आयोजन 11 व 12 मार्च को..

पुत्र को चरित्रवान व वीर बनाना माता के हाथो में होता है- पं.नीलमणी दीक्षित
दमोह। 
नरसिंहगढ़ में श्रीराम मंदिर में चल रही संगीत मयी श्रीराम कथा के पांचवे दिन पीठ पर विराजमान कथा व्यास पं.नीलमणी दीक्षित ने उपस्थित श्रद्वालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि माता जानकी को खोजते जब श्री हनुमान वायु मार्ग से रावण की लंका से विचरण कर रहे थे तब उन्होनें लंका में जैसे ही विभीषण जी का भवन देखा जहां राम राम लिखा था तो वह गद गद हो गये पुलकित हो गये। तब हनुमान जी ने विभीषण के भवन पहुंचकर अपने आने का प्रयोजन बताया।

 यह सुनकर सनत जगत पुलकित भये भगवान की भक्ति में लीन विभीषण का जब से रावण ने त्याग किया था तभी से रावण अभागी हो गया था हनुमान जी से विभीषण कहते है अब निश्चित ही प्रभुराम मेरे ऊपर कृपा करेगें रद्युनाथ जी सदैव अपने भक्तों पर कृपा करते है। देखी कउंऊ जानकी माता हनुमान जी ने यह कहकर विभीषण से माता जानकी के समाचार जनों। 

कथा संयोजक विधायक अजय टंडन द्वारा प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जा रहा है महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है एवं फैक्ट्री गेट पर नरसिंहगढ़ के आसपास के श्रद्वालुओं लाने ले जाने की व्यवस्था राजेन्द्र बिदौल्या द्वारा की गई है। 


इस अवसर पर मायसेम सीमेन्ट फैक्ट्री के डायरेक्टर एस.के.तिवारी, डीपी तिवारी, विमल कुमार जैन एवं गुजरात अहमदाबाद से आये प्रदीप पटैल, सोनल पटैल, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, विक्की गुप्ता, वीरेन्द्र पटेल, अमिता सिंह, नितिन अग्रवाल, अनिल जैन ने उपस्थित रहकर कथा श्रवण की कथा के बीच में डॉ.अनिल टंडन, अतुल टंडन द्वारा पं.राद्यवेन्द्र दीक्षित एवं नरेन्द्र अरजरिया का स्वागत पुष्पाहार से किया गया।

यूक्रेन से जिले के 2 छात्रों की जल्द वतन वापसी

दमोह। डी.आर. तेनिवार ने बताया यूक्रेन में दमोह जिले के 2 छात्र फंसे हुए थे, जो वहां पर एमबीबीएस की पड़ाई कर रहे हैं, उसमें से एक जमाल खान है, जो यूक्रेन से निकलकर रोमानिया में सुरक्षित स्थान पर आ गया है और शीघ्र ही सरकार के प्रयासों से उसकी वापसी होगी और दूसरा आशीष पटेल है, यह अभी यूक्रेन में ही है, लेकिन सुरक्षित है। आशीष के परिजन पिता कमलेश पटेल, माता एवं अन्य परिवार वालो से निरंतर बात हो रही है। उन्होंने बताया प्रशासन की ओर से पुलिस और मैं स्वयं परिजनों से निरंतर संपर्क में हैं अभी हाल ही में आशीष पटेल के पिता कमलेश पटेल से बात हुई है, उनका कहना है बालक सुरक्षित है, वह किसी निकटतम सुरक्षित स्थान पर ही है। वह रेलवे स्टेशन पर गया था लेकिन ट्रेन में उसको स्थान नहीं मिला जिस कारण से वह दूसरे स्थान पर पहुंच कर के उबाटा की ओर जा रहा है, वह सुरक्षित है

गोल्ड मेडलिस्ट आकाश दुबे को राज्यपाल 16 मार्च करेंगे सम्मानित..

दमोह। शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव पीजी कॉलेज के छात्र आकाश दुबे वर्ष 2021 के एमए गोल्ड मेडलिस्ट घोषित हुए हैं जिन्हें महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 16 मार्च को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल द्वारा स्वर्ण पदक एवं उपाधि से सम्मानित किया जाएगा, आकाश दुबे की इस उपलब्धि पर जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ उनके पिता भोजराज दुबे, मां सुमन दुबे, चाचा बीएम दुबे सहित उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। 

अभा रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 3 से 8 मार्च तक 

दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल संसदीय क्षेत्र दमोह में विकसित एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 लीग स्टेज का आयोजन 03 मार्च से 08 मार्च तक किया जा रहा है।

 इस प्रतियोगिता में पूल ए एवं पूल डी की टीमों के लीग चक्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों पूलों से टॉप दो टीमों को नॉक आउट चक्र में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। पूल ए में उत्तर रेलवे/नई दिल्ली, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री/चेन्नई, दक्षिण रेलवे/चेन्नई, एवं पश्चिम रेलवे/मुंबई शामिल हैं। इसी प्रकार पूल डी में मध्य रेलवे/मुंबई, पूर्व रेलवे/ कोलकाता, उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर एवं पश्चिम मध्य रेलवे/जबलपुर शामिल है।

लता जी याद में भव्य आयोजन 11 व 12 मार्च को

दमोह। संगीत जगत की विशिष्ट हस्ती स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की स्मृति में तहसील ग्राउंड में 11 और 12 मार्च को दो दिवसीय भव्य आयोजन टीम दमोह आयडल और गणेश फैन्स क्लब के साथ शहर के संगीत प्रेमियों द्वारा किया जा रहा है। टीम दमोह आयडल के महेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि महान गायिका लता जी और संगीतकार बप्पी लहरी के निधन के बाद उन्हें श्रधांजलि स्वरूप " लो आ गई उनकी याद " स्वरांजलि कार्यक्रम रखा गया है। ये आयोजन अब तक का सबसे बड़ा संगीत का आयोजन होगा जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। दोनों दिन शाम सात बजे से होने वाले इस आयोजन में लता जी के सदाबहार नगमे कलाकार पेश करेंगे।

 आयोजन को हाइटेक रूप दिया गया है और नई तकनीक का इस्तेमाल कर दोनों दिनों के आयोजन को यादगार बनाया जाएगा। इस स्वरांजलि समारोह का उदघाटन केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल और दमोह विधायक अजय टण्डन भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान मधु यादव करेंगे। वहीं 12 मार्च के अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैयालखन घनघोरियातरुण भनोत सहित जिले के विधायक गण जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश और सम्भाग के उच्च अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। टीम दमोह आयडल और गणेश फैन्स क्लब ने तमाम कला प्रेमियों से अपील की है कि लता जी और बप्पी दा को श्रधांजलि देने स्वरांजलि कार्यक्रम में जरूर शामिल हों।

Post a Comment

0 Comments