जिला योजना समिति की बैठक आज..
दमोह। जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आज 05 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन लोकापर्ण के साथ विभिन्न लोकापर्ण कार्यक्रमों में दोपहर 2 बजे शामिल होंगे।
जबेरा विस मुख्यालय पर विधायक कप का शुभारंभ
दमोह। जबेरा विधानसभा मुख्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण
विभाग द्वारा विधायक कप 2022 का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में किया
गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने फीता काटकर
किया। उन्होंने स्वयं वॉलीबॉल खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जानकारी
देते हुए ब्लॉक समन्वयक कविता अहिरवार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता
रखी गई है जिसमें बालक वर्ग में वॉलीबॉल व बालिका वर्ग में कबड्डी खेल का
आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा से बहुत सी टीमें भाग ले रही हैं
। कल फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम की घोषणा की जाएगी।
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा विधायक कप मैं वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों के महत्व को समझ कर खेल का प्रचार प्रसार हो सके। मैं आयोजक टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे ,विधायक प्रतिनिधि सहारा ठाकुर ,अवधेश सिंह,सुरेश मिश्रा,संजय बाजपई,हर प्रसाद नायक, डुम्मन विश्वकर्मा, नारायण शर्मा ,मयंक जैन,सौरभ झारिया ,अनुज सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता ब छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
विधायक रामबाई ने छात्राओं को उपयोगी सामग्री भेंट की
दमोह। पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक आज खडेरी
ग्राम स्थित बालिका छात्रावास पहुंची जहां उन्होंने छात्रावास में
अध्ययनरत सभी उम्र की बालिकाओं को शाला गणवेश दैनिक उपयोग हेतु वस्त्र एवं
आवश्यक सामग्री वितरित की ।
इस अवसर पर श्री केसी
गौतम पूर्व डी पी सी, श्रीमती नंदनी गौतम, श्री अशोक पटेल, श्री विजय पटेल,
श्री जितेंद्र सिंह चौहान एवं श्री दिग्विजय पटेल निज सहायक के साथ अन्य
ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया
द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरसिंहगढ़ पिपरिया खडेरी बटियागढ़
लुकायन सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण,
स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात एवं क्षेत्र में चल रही भागवत कथा पुराण में
उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया गया।
इसी तारतम्य में घनश्यामपुरा ग्राम
पंचायत बटियागढ़ मे रैकवार समाज द्वारा बड़े स्तर पर आयोजित श्रीमद् भागवत
कथा पुराण मैं भक्त जनों की मांग पर विधायक महोदय द्वारा गीत संगीत मैं
नृत्य का आनंदी लिया गया एवं धर्म लाभ प्राप्त किया गया।
पाठक स्मृति नेत्र शिविर में अनेक लोगों की जांच
दमोह। हनुमान प्रसाद पाठक एवं राजेन्द्र पाठक की स्मृति में दमोह विधानसभा की बांसा ग्राम पंचायत में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में जिले के समस्त ग्रामों से आये करीब 200 व्यक्तियों महिलाओं के नेत्र परीक्षण चित्रकूट से आये डाक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण किये गये।
दमोह। हनुमान प्रसाद पाठक एवं राजेन्द्र पाठक की स्मृति में दमोह विधानसभा की बांसा ग्राम पंचायत में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में जिले के समस्त ग्रामों से आये करीब 200 व्यक्तियों महिलाओं के नेत्र परीक्षण चित्रकूट से आये डाक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण किये गये।
जिनमें से 79 व्यक्तियों के
आपरेशन के लिये चित्रकूट भेजा जायेगी वहीं स्थानीय डाक्टर विक्रांत ठाकुर,
सुनील जैन ने भी व्यक्तियों बच्चो के मेडिकल चेकअप किया गया। आयोजित
कार्यक्रम में रोहन राजेन्द्र पाठक ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहता है कि
लोग स्वस्थ्य रहे निरोगी रहे। इस अवसर पर सतनाम जुनेजा, अरूण मिश्रा, केशव
विश्वकर्मा, नितिन दीक्षित सहित अनेक सदस्यों की मौजूदगी रहीं।
शंकर व्याख्यान माला सौंदर्य लहरी लोक वाचन 6 को
दमोह। भगवत
पाद आचार्य शंकर प्रणीत सौंदर्य लहरी का लोकवाचन कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 6 मार्च 2022 को समय प्रातः 10:00 बजे स्थान बड़ी देवी मंदिर परिसर
दमोह में किया जा रहा है। कार्यक्रम
का आयोजन श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज यडतोरे श्री
योगानंदेश्वर सरस्वती मठ मैसूर कर्नाटक के दमोह आगमन के उपलक्ष्य में
किया जा रहा है। स्वामी जी का आगमन दिनांक 05 मार्च 2022 को बड़ी देवी मंदिर परिसर में हो रहा है। स्वामी
जी अपने 24 शिष्यों सहित दमोह पधार रहे है।
उनके स्वागत और कार्यक्रम के
आयोजन हेतु आचार्य शंकर व्याख्यानमाला समिति जिला दमोह के सभी सदस्यों
द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी धर्मप्रेमी बंधु एवम माता बहिनों से
निवेदन किया है कि दिनांक 06 मार्च 2022 को समय 10 बजे से आयोजित प्रवचन
कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। श्री
श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारतीय तीर्थ
महास्वामीजी के आशीर्वाद से 12 फरवरी 1995 को श्री शंकर भारती स्वामीजी को
संन्यास की दीक्षा प्राप्त हुई स्वामी जी उच्च कोटि के साधक हैं वेदांत के
प्रचार प्रसार में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.। प.आशीष
दत्त कटारे पुजारी बड़ी देवी मंदिर ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से आग्रह
किया है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावे।
बाल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन..
दमोह। प्रति
वर्षानुसार इस शैक्षिक सत्र में भी शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा में
विद्यार्थियो द्वारा तैयार की गई कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शनी का उद्घाटन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह ने किया
प्रदर्शनी में विद्यालय की तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियो ने अपनी अपनी कला
कृतियों का प्रदान किया जिसमे विज्ञान गणित सहित सभी विषयों के माडल
सम्मिलित रहे।
विद्यालय के आयोजन का ग्राम के आमजनों द्वारा अकलोकन किया गया
एव सभी अभिभावकों ने इस प्रयास की प्रशंसा की। बाल प्रदर्शनी में निर्णायक
मंडल के निर्णयानुसार अंशुल पटेल प्रथम, वर्षा राजपूत द्वितीय व स्मृति
राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस संबंध में प्रधानाध्यापक माधव पटेल
ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थीयों की अंतर्निहित
योग्यताओं का पता चलता है और बाल प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती है।आयोजन का
संयोजन शिक्षक जगपाल सिंह का रहा।
0 Comments