उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर विरुद्ध दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर के बीच मुकाबला आज..
दमोह। श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री फुड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज व जल शक्ति एवं सांसद दमोह के संसदीय क्षेत्र दमोह में विकसित एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महा प्रबंधक महोदय सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 79 वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 लीग स्टेज का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार का पहला मैच उत्तर रेलवे एवं आईसीएफ के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तर रेलवे ने आईसीएफ को 3-2 से पराजित किया। उत्तर रेलवे की ओर से शिवम आनंद, परमप्रीत सिंह एवं गोपी शंकर ने एक-एक गोल किये। उत्तर रेलवे द्वारा 3-0 से एक तरफा बढ़त बनाने के बाद आईसीएफ की टीम ने पलटवार करते हुए दो गोल मारे और मैच में वापसी की भरपूर कोशिश की किंतु उत्तर रेलवे ने अंततः 3-2 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच दक्षिण रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें पश्चिम रेलवे ने 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की। पश्चिम रेलवे की ओर से शुभम सिंह, संकल्प, जयकरण एवं हरदीप सिंह ने एक-एक गोल किए।

तीसरा मैच मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें पूर्व रेलवे ने 4-1 से विजय हासिल की। पूर्व रेलवे ने प्रारंभ से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया तथा एजुब इक्का, सौरभ, मोहम्मद रियाजुद्दीन एवं ए.पी. सिंह ने एक-एक गोल करते हुए टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के मैचों में श्री मनीष गौर, श्री पंकज त्यागी, श्री सरवन, श्री वी खांडकर, सुश्री विधु यादव, श्री कुमेर सिंह, श्री रुपिंदर, श्री हसन अली, श्री गजेंद्र सिंह, श्री सुनील विक्रम, श्री विजय किशोर, श्री सैयद अली टेक्निकल ऑफिशियल थे। 6 मार्च को उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर विरुद्ध दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर के बीच मुकाबला होगा।
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारियों का हुआ सम्मान
दमोह। स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बांसा के गुलाब बाबा मंदिर परिसर में सम्मान किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएचओ डॉ. तुलसा ठाकुर ने सेवानिवृत्त एमपीडब्ल्यू प्रदीप राजपूत एवं एएनएम शशिप्रभा कनेरा को उपहार एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
दमोह। स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बांसा के गुलाब बाबा मंदिर परिसर में सम्मान किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएचओ डॉ. तुलसा ठाकुर ने सेवानिवृत्त एमपीडब्ल्यू प्रदीप राजपूत एवं एएनएम शशिप्रभा कनेरा को उपहार एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
प्रवक्ता बीएम दुबे ने
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का परिचय दिया, सुरेश जैन, राजेश पांडे, रश्मि
सेन, केआर पांडे, बीएस ठाकुर, डीसी गुप्ता, डीआर पटैल, योगेश जाट, भारती
मिश्रा ने उनके सेवा कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात दाल बाटी कार्यक्रम
का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अमले की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार राजेश पांडे ने माना।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बजट सत्र में लागू करने की मांग
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगातार वकीलों पर हो रहे को हमलों को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा ने माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया कि अधिवकताओ को प्रकरण में पैरवी नहीं करने की चेतावनी देकर निरंतर हमले हो रहे हे हाल ही में सिरोंज के एडवोकेट सैयद अनवर अली की हत्या कर दी और जबलपुर में एक वकील व उसकी बहन के साथ मारपीट की ओर इंदौर में साजिद के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे वकीलों में आक्रोश है आगे पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी इस संबंध में पत्र लिखकर मांग की जवाब में बताया था कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विचाराधीन, प्रक्रियाधीन है परन्तु यह प्रक्रिया कब तक पूर्ण होगी नहीं बताया गया है इस कारण वकीलो पर हो रहे हमले को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान बजट सत्र में ही पारित करने की मांग की है।
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगातार वकीलों पर हो रहे को हमलों को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा ने माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया कि अधिवकताओ को प्रकरण में पैरवी नहीं करने की चेतावनी देकर निरंतर हमले हो रहे हे हाल ही में सिरोंज के एडवोकेट सैयद अनवर अली की हत्या कर दी और जबलपुर में एक वकील व उसकी बहन के साथ मारपीट की ओर इंदौर में साजिद के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे वकीलों में आक्रोश है आगे पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी इस संबंध में पत्र लिखकर मांग की जवाब में बताया था कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विचाराधीन, प्रक्रियाधीन है परन्तु यह प्रक्रिया कब तक पूर्ण होगी नहीं बताया गया है इस कारण वकीलो पर हो रहे हमले को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान बजट सत्र में ही पारित करने की मांग की है।
रविदास अमृतवाणी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दमोह। ग्राम बांसा तारखेड़ा में स्व.श्री अशोक कुमार अहिरवाल आबूखेड़ी वालो की स्मृति में संत शिरोमणि रविदास अमृतवाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जन समूह ने वारी वारी से श्रद्वासुमन अर्पित किया। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश धर्माचार्य रामदयाल शास्त्री के द्वारा अमृतवाणी का वाचन किया गया।
दमोह। ग्राम बांसा तारखेड़ा में स्व.श्री अशोक कुमार अहिरवाल आबूखेड़ी वालो की स्मृति में संत शिरोमणि रविदास अमृतवाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जन समूह ने वारी वारी से श्रद्वासुमन अर्पित किया। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश धर्माचार्य रामदयाल शास्त्री के द्वारा अमृतवाणी का वाचन किया गया।
संत श्री प्रद्युमनदास सिहारनपुर,
प्रकाशदास, जीवनदास, राजूदास, डॉ.के.पी.अहिरवार जिलाध्यक्ष,
डॉ .जी.पी.अहिरवार, डॉ.एनआर सुमन, रामचरन अहिरवार संभागीय अध्यक्ष अहिरवार
समाज संघ इंजी.गोर्वधन राज, गंगाराम, प्रकाशचंद, डॉ.मोहन आदर्श, प्रेमलाल
अहिरवार, महेन्द्र बौद्व, हरीश अहिरवार, सुरेश चंद, हेतराम आदर्श, अशोक
भारतइ, नारायण मासाब, रमेश सरल, रमेश, रामचरण अहिरवार की उपस्थिति में सभी
ने मृत्युभोज को बंद करने जैसी कुरूति को समाप्त करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन हल्लेभाई अहिरवार ने किया एवं आभार मुकेश अहिरवार
ने माना। मौके पर डालचंद अहिरवार, विनय, बद्रीप्रसाद, अखलेश सहित बड़ी
संख्या में लोगो की उपस्थिति रहीं।
विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा का महत्त्व बताया
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आज परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने सफाई एवं जलनिकासी के प्रबंध का कार्य किया तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूक किया। भोजन उपरांत बौद्धिक चर्चा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. प्रशांत सोनी ने स्वयंसेवकों को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री विवेक सोलंकी एवं श्रीमती ममता वर्मा ने व्यवहारिक ज्ञान के महत्त्व पर चर्चा की।
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आज परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने सफाई एवं जलनिकासी के प्रबंध का कार्य किया तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूक किया। भोजन उपरांत बौद्धिक चर्चा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. प्रशांत सोनी ने स्वयंसेवकों को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री विवेक सोलंकी एवं श्रीमती ममता वर्मा ने व्यवहारिक ज्ञान के महत्त्व पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि उक्त शिविर का शुभारंभ दिनांक 2 मार्च 2022 को
किया गया। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संध्या
पिंपलापुरे एवं आंतरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विनय
वर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी की
तस्वीर पर माल्यार्पण कर सत्र का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की
छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सेवा
योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा छात्रा इकाई की शिविर प्रभारी डॉ.
वंदना जाट तथा डॉ. स्वर्णलता तिवारी ने शिविर की कार्ययोजना एवं दिनचर्या
से अवगत कराया। डॉ. प्रदीप दोहरे एवं डॉ. स्वाति मिश्रा ने छात्र जीवन के
लिए उपयोगी जानकारियाँ प्रदान कीं। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहायक
प्राध्यापक श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा एवं श्री प्रकाश प्रजापति भी उपस्थित
रहे। 3 मार्च 2022 को परियोजना कार्य के अंतर्गत छात्र एवं
छात्राओं ने सामुदायिक भवन परिसर एवं आसपास साफ सफाई करके स्वच्छता का
संदेश दिया। भोजन के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ.
ख़ुदैजा परवीन अंसारी, श्री दीपक बड़ोले, श्री विवेक सोलंकी ने पर्यावरण
संरक्षण एवं स्वच्छता पर चर्चा की। इसके उपरांत सहायक प्राध्यापक श्री
जगदीश प्रसाद अहिरवार, डॉ. बलवीर ठाकुर के साथ सभी स्वयं सेवक ग्राम संपर्क
पर निकले।
शाम को कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं डॉ रश्मि
जैन द्वारा बैठक एवं कार्यों का मूल्यांकन किया गया। सायंकालीन भोजन के
उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के अंतर्गत छात्राओं द्वारा
राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत की संगीतमय प्रस्तुति तथा छात्रों
द्वारा कोरोना जागरूकता पर नाटक की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान डॉ.
देवेन्द्र ठाकुर एवं श्री चिन्मय सेन उपस्थित रहे ।तीसरे दिन 4 मार्च 2022
को मतदाता जागरूकता क्लब और रा. से. यो. के संयोजन में मतदाता जागरूकता
रैली निकाली गयी। बौद्धिक चर्चा में श्री सुधीर साहू, क्रीड़ा अधिकारी श्री
सत्यनारायण लड़िया एवं डॉ. प्रकाश कुशवाहा ने खेल एवं स्वास्थ्य पर चर्चा
की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि शासकीय
महाविद्यालय पथरिया से छात्र देवेश पटेल एवं छात्रा मोहिनी लोधी का चयन
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर के लिए हुआ है।
0 Comments