शंकर व्याख्यानमाला सौंदर्य लहरी का लोक वाचन आज
दमोह। श्री श्री शंकर भारती महास्वामी महाराज यडतोरे श्री योगेनंदेश्वर सरस्वती मठ मैसूर कर्नाटक का शनिवार को दमोह आगमन हुआ। स्वामी जी का आगमन दमोह के प्रसिद्ध बड़ी देवी मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ उनके 24 शिष्य भी दमोह पधारे हैं।
भगवत पाद आचार्य शंकर प्रणीत सौंदर्य लहरी का लोकवाचन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 मार्च 2022 को प्रातः 10:00 बजे बड़ी देवी मंदिर परिसर दमोह में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी महाराज यडतोरे श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ मैसूर कर्नाटक के दमोह आगमन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
उनके स्वागत और कार्यक्रम के आयोजन हेतु आचार्य शंकर व्याख्यानमाला समिति के सभी सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित की गई । श्री श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारतीय तीर्थ महास्वामीजी के आशीर्वाद से 12 फरवरी 1995 को श्री शंकर भारती स्वामीजी को संन्यास की दीक्षा प्राप्त हुई स्वामी जी उच्च कोटि के साधक हैं वेदांत के प्रचार प्रसार में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.। प.आशीष दत्त कटारे पुजारी बड़ी देवी मंदिर ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावे।
उम्मीद और जज्बा हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता- पं.नीलमणी दीक्षित
दमोह। नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत में 14 वर्षो से अनवरत प्रतिवर्ष चल रही संगीतमय रामकथा के सातवें दिवस कथा व्यस पं.नीलमणि दीक्षित ने कथा श्रोताओं को सुंदरकांड की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किस तरह से अशोक वाटिका में श्री हनुमान जी ने रावण की सेवा से स्वयं को बंधक बनवाया फिर रावण की सभा में रावण एवं श्री हनुमान जी में संवाद हुआ और उनके राक्षसी सैनिको ने श्री हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी।सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में 24 फरवरी से नियमित रूप से देवाधीदेव भगवान आदिनाथ बड़े बाबा का महा मस्तकाभिषेक चल रहा है जिसमे हजारों श्रद्धालुओं सुबह से कुण्डलपुर पहुंचकर धर्म लाभ ले रहें हैं साथ ही छोटे बाबा के विहार में सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले रहें हैं, बड़े बाबा का महा मस्तकाभिषेक 18 मार्च तक नियमित रूप से चलता रहेगा।
आचार्य श्री के दर्शन करने आ रहें हजारों श्रद्धालु.. संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का सिद्ध क्षेत्र से कुण्डलपुर से नियमित विहार ग्रामीण क्षेत्रों से चल रहा है, आज सुबह आचार्य श्री हलगज से विहार करके जुझार गांव पहुंचे जहां श्रद्धालुओं द्वारा आचार्य श्री का पूजन किया गया और संघ सहित आहार हुई। आज गुरुदेव को नवधा भक्तिपूर्वक पूजन करने और आहार देने का सौभाग्य जुझार गांव निवासी औषधालय कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल सिंघई मम्मा, डॉ एस सी सिंघई, लक्ष्मी चंद सिंघई एवं उनके परिजनों को प्राप्त हुआ। दोपहर बाद जुझार से विहार हुआ और रात्रि विश्राम आमखेड़ा में हो रही है कल की आहार चर्या अभाना में होने की सम्भावना है।
आर्यिका माताजी के संघ की भव्य अगवानी आज
दमोह। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम अनुवर्ती शिष्या आर्यिका रत्न 105 दृणमति माताजी का ससंघ सहित दमोह नगर आगमन 6 मार्च रविवार को प्रातः 7ः30 बजे धर्मपुरा नाका से होने जा रहा हैं। सभी जैन श्रद्धालुओं से जैनपंचायत, मुनिसेवा समिति ने अगवानी को भव्य बनाने के लिए धरमपुरा नाका पहुचने की अपील की है।
दमोह। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में नशा विरोधी जन आंदोलन देश स्तर पर चलाया जा रहा है भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता हर दिन लगातार अवैध शराब रोकने में लगे हुए हैं दिन और रात कड़ी मेहनत करके रातों-रात जाकर अवैध शराब पकड़ रहे हैं जिसमें संगठन की महिला भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं ऐसा ही देखने को मिला जब संगठन की महिला पुरुष संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर घेराबंदी करके जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह सहित पूरी टीम ने अवैध शराब पकड़ी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक हटा के कार्यकर्ताओं ने हटा थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पकड़ी।
0 Comments