Header Ads Widget

हाकी में उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर की जीत, आज चार मुकाबले.. आजाद अध्यापक संघ का CM के नाम ज्ञापन.. अजाक्स संघ ने रोजी रोटी रैली निकाली.. रोजगार सहायकों का प्रभारी मंत्री को ज्ञापन.. जबेरा कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती.. पथरिया में विधायक कप वॉलीबॉल का समापन..

 हाकी में उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर की शानदार जीत.. 

दमोह। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महोदय  सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 लीग स्टेज का आयोजन एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, दमोह में किया जा रहा है। 
रविवार को उत्तर पूर्व रेलवे/गोरखपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल/बिलासपुर के मध्य मैच खेला गया। जिसमें उत्तर पूर्व रेलवे ने 4-2 से विजय हासिल की। उत्तर पूर्व रेलवे के संजय यादव ने 13वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 16वें एवं 26वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और दक्षिण पूर्व मध्य रेल टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। हाफ टाईम के बाद उत्तर पूर्व रेलवे ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 49वें में 51वें एवं 59वें मिनट में क्रमषः अनिल कुमार, फैज आलम और जनार्दन गुप्ता ने तीन धमाकेदार फील्ड गोल करते हुए उत्तर पूर्व रेलवे को 4-2 से मैच जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। 

आज के मैच में श्री सुनील विक्रम, श्री सरवानन, श्री वी. खंाडकर, सुश्री विधु यादव, श्री गजेंद्र मेहरोलिया और श्री सैयद अली टेक्निकल ऑफिशियल थे। 7 मार्च को उत्तर रेलवे/नई दिल्ली विरुद्ध पश्चिम रेलवे/मुंबई का मैच सुबह 07.30 बजे से होगा। आईसीएफ/चेन्नई विरुद्ध दक्षिण रेलवे/चेन्नई के बीच सुबह 09.30 बजे से, मध्य रेलवे/मुंबई विरुद्ध दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर 11.30 बजे से तथा पूर्व रेलवे/कोलकाता विरुद्ध पश्चिम मध्य रेलवे/जबलपुर के बीच शाम 16.00 बजे से मैच होगा।

आजाद अध्यापक संघ ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह।
आजाद अध्यापक संघ के बेनर तले मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सर्व प्रथम पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी गयी इसके अतिरिक्त अति शीघ्र क्रमोन्नती एवं समय मान वेतनमान के आदेश जारी हो, कुछ वर्षों में दिवंगत हुये शिक्षक साथियो के आश्रित परिवार जनो को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएं एवं इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएं, उच्च माध्यमिक शिक्षको को प्राचार्य पद पर तथा माध्यमिक शिक्षकों उच्च माध्यमिक शिक्षक पर एवं प्राथमिक शिक्षक को माध्यमिक शिक्षक पद पदोन्नत किया जाये। सभी अध्यापक साथियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया जाये।
इसके अतिरिक्त विगत दस वर्षों से जिला स्तर पर सभी विकास खंडों में बीएसी एवं सीएसी की काउंसलिंग नहीं की गई है अतिशीघ्र काउंसिलिंग कर योग्य अभ्यर्थियों को उक्त पदों पर नियुक्त किया जाये यदि सभी मांगें निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होती है तो आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ 14 अप्रैल को भोपाल में महा प्रदर्शन एवं विशाल आंदोलन करेगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश शराफ, ज़िला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, योगेश सोनी, ऋषि शर्मा उमेश तिवारी, हरीश अहिरवार, सुनील पांडेय, ठाकुर दास अवस्थी, दिलीप द्विवेदी, आनंद खरे, अभय भट्ट, यसबंती मोहबे, मनोज प्रजापति, रवेंद परिहार, विष्णु दत्त शर्मा सहित अनेक संख्या में अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहें।
अजाक्स संघ ने रोजी रोटी रैली निकाल ज्ञापन सौंपा
दमोह।
प्रांतीय अजाक्स आव्हान पर अजाक्स संघ द्वारा रोजी रोटी रैली निकालकर अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 08 ज्ञापन दिए गए इसी के साथ तेन्दुखेड़ा के ग्राम बम्हौरी पांजी में चौखेलाल अहिरवार एवं उनके दो नातियों को मारपीट कर जातिगत किये गए अपमान पर पुलिस अधीक्षक को दोषियां पर कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा गया 

28 जनवरी 2022 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय उपरांत पदोन्नति शीघ्र लागू करने, संपूर्ण विभागों में शीघ्र रोस्टर तैयार कर बैकलॉग भर्ती करने, आउट सोर्स प्रथा को बंद करने, कोटवारों को अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन दिये जाने,निजीकरण बंद करने,सफाई संरक्षक कर्मचारियों को नियमित वेतन दिए जाने के साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष के साथ समस्त तहशील ब्लॉक अध्यक्षों, संरक्षकों अजाक्स की जिला तहशील ब्लॉक कार्यकारणी,पदाधिकारियों सहित समाज के आमजनों द्वारा उपस्थिति देकर ज्ञापन दिया गया जिसमें सैकड़ों अजाक्स के साथियों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की समर्थन के साथ उपस्थिति रही
 इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा आउट शोर्स पर संरक्षक प्रताप रोहित ने अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष द्वारा दमोह बैकलाग भर्ती हेतु जिले के सभी विभागों में शीघ्र रोसटर तैयार करने संबंधी एवं कोटवार, सफाई संरक्षक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी के अधिकारों संबंधी बात रखी गई। इस अवसर पर जिला संरक्षकों में डॉ.बीएल अहिरवार, डॉक्टर रेवा चौधरी, बीएल रोहित, श्री एचपी अहिरवार, श्री एस.एल. अहिरवार, श्री मनोहर लाल पथरोल, मुन्नीलाल अहिरवार, केएल तंतवाय, मुरारी लाल अहिरवार कार्यवाहक अध्यक्ष, कंछेदी लाल अहिरवार पूर्व अध्यक्ष, आरबी सिंह जिला महासचिव, प्रीतम लाल अहिरवार, राजू सनकत जिला महासचिव, संभाग से मुकेश आरडी अहिरवार, काशीराम अहिरवार, एमआर प्रभाकर, मनसुख अहिरवार, सीपी अहिरवार, प्रशांत रोहित महासचिव, तुलाराम अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष, डीसी बैन प्रवक्ता, झुन्नीलाल अहिरवार, श्री बालाराम अहिरवार तहशील अध्यक्ष हटा,  हरीश अहिरवार तहशील अध्यक्ष दमोह, जीपी झारिया तहशील अध्यक्ष जबेरा, नाथूराम अहिरवार तहसील अध्यक्ष बटियागढ़, जमना प्रसाद अहिरवार तहशील अध्यक्ष पटेरा, प्रकाश चन्द्र अहिरवार तहशील अध्यक्ष पथरिया, परमलाल अहिरवार तहशील अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, डॉ राजेश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, जीपी गायकवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया, सतीष अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष दमोह
नाथूराम अहिरवार तहसील अध्यक्ष बटियागढ़, एचपी रावत ब्लॉक बटियागढ़, श्री राकेश सूर्यवंसी, डॉ.सुभाष अहिरवार, प्रमोद कुमार अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, डीपी वर्मा, एस एल अहिरवार, श्री अशोक अहिरवार, श्री बीएल अहिरवार, श्री सुंदर अहिरवार, श्री कैलाश अहिरवार, राजकुमार कछवाहा, श्री राकेश घेंचरे, श्री आनंद कड़ेरे, संजय परोचे, पप्पू जितेंद्र बाल्मीकि, मनीष करोसिया, भैया लाल मरावी, गोपाल प्रसाद अहिरवार, रिजड सिंह भलाव, राकेश कुमार अहिरवार, राकेश अहिरवार, दीपक अहिरवार, मनोज अहिरवार, चमनलाल अहिरवार, संतोष अठ्या, पवन कुमार अहिरवार संयुक्त सचिव, प्रमोद कुमार अहिरवार, मुरारीलाल कटहरे, नारायण अहिरवार, मनोज कुमार वर्मा, पी एल अहिरवार, रामचरण अहिरवार, बिंद्रावन अहिरवार, विनोद झारिया, वृंदावन सिंह ठाकुर, गुलजार सिंह ठाकुर ,इंद्र सिंह ठाकुर, भानु प्रताप सिंह मरकाम, जाहर सिंह, डॉक्टर पंकज दास रोहित, नरेंद्र प्रसाद झारिया, डीआर बाबरा, मानक लाल अहिरवार, काशीराम अहिरवार, मनमोहन अहिरवार,शंकर लाल अहिरवार, सहित अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही।

रोजगार सहायकों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
दमोह। ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ ने रोजगार सहायकों के नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राजस्व एवं परिवहन मंत्री सौंपकर लंबित मांगों का निराकरण की मांग की। संघ जिलाध्यक्ष ने बताया ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत का सहायक सचिव घोषित किया है। उन्हें स्थायी पद पर पंचायत सचिव की तरह जिला संवर्ग में संविलियन किया जाएं। पंचायत के सभी कार्यों का स्पष्ट विभाजन विभागीय स्तर पर होना चाहिए। ताकि काम तेजी से हो सके। मनरेगा के अलावा अन्य कार्य जो सहायक सचिव से करवाए जाते हैं, उन्हें अलग से भुगतान दिया जाए।

महंगाई को देखते हुए वेतन में वृद्धि होना चाहिए। पंचायत सहायक सचिव की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर परिजन को दो लाख रुपए दिए जाने, ग्राम रोजगार सहायक के लिए स्थानांतरण पॉलिसी बनाए जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन देते हुए रोजगार सहायक संघ के  जिलाध्यक्ष वीर सिंह लोधी उपाध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर तुलसीराम अठिया योगेश दुबे अमजद खान इमरत लाल केशरी सिंह वकील सिंह हेमंत पटैल राजेश सिंह हेमराज पटेल मुकेश पटेल राघवेंद्र सिंह जितेंद्र पाल  रघुनंदन साहू अश्वनी घोष रमेश लोधी राजेश लोधी धर्मेंद्र जैन वीरेन्द्र रैकवार बृजेश लोधी चंद्रभान लोधी नीरज सिंह लोधी रामसिंह परसोत्तम गर्ग समस्त ब्लॉकों के सहायक सचिव उपस्थित रहे।

जबेरा उपज मंडी में हुआ मासिक महाआरती संपंन
दमोह। ब्लॉक जबेरा के कृषि उपज मंडी में श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से 1 माह के प्रथम रविवार में भव्यता पूर्वक मासिक महाआरती माता जी एवं गुरुवर जी के दो-दो मिनट के जयकारे लगाए गए सभी ने मिलकर आरती संपन्न की। आरती के पश्चात चिंतनों की प्रथम कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी कि जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ओमवती अठया जी ने कहा की यह जीवन एक ना एक दिन तो चले ही जाना है क्यों ना हम समाज में ऐसा कार्य करें जिससे लोगों का कल्याण हो सके नशे माश से मुक्त हो सकें। 

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धर्म, धैर्य और पुरुषार्थ को लेकर समाज में कार्य कर रही है लोगों को धर्म वान बनाना धैर्यवान बनाना पुरुषार्थी बनाना एवं लोगों को नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त समाज बनाना अनीति अन्याय, अधर्म, जातिवाद छुआछूत से समाज को मुक्त करना भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उप प्रचार मंत्री भुज्जी भैया ने कहा कि हमें ऐसे गुरु से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिन्होंने समस्त मानव जाति का कल्याण करने का संकल्प मां के चरणों में लिया है। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी शोभा सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह नहीं कि लोगों का जनसमूह इखट्टा करके लोगों को कहानियां किस्से सुनाकर समय बर्बाद किया जाए भगवती मानव कल्याण संगठन का उद्देश्य यह है कि लोगों के जीवन में परिवर्तन हो सके इसलिए लोगों को नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त चेतना वान चरित्र वान बनाया  जाता है तब उस व्यक्ति कल्याण होता है कहानियां किस्से सुनाने से उसका कल्याण नहीं हो सकता। 
 भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कवि बाबूलाल विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी से जुड़ा हुआ एक-एक कार्यकर्ता धर्म, रक्षा, राष्ट्र रक्षा मानवता की सेवा के लिए संकल्प बंध है उन्होंने कहा कि राजनेता ऐसा होना चाहिए जो पार्टी से ज्यादा राष्ट्र को महत्व देता हो सत्ता आती-जाती रहेंगी लेकिन यदि लोकतंत्र को बचाना है यदि राष्ट्र को बचाना है तो कहीं ना कहीं हमें सत्य की ताकत पर चलना पड़ेगा हमें जीत मिले या पराजय मिले जब हम लोकतंत्र की दिशा में बढ़ रहे होते हैं तो पराजय या जीत कोई मायने नहीं रखती। इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी दिन रात समाज कल्याण के कार्यों में कार्यरत है अंतिम कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह ने उपस्थित सभी मां के भक्तों का आभार प्रकट किया।

पथरिया में  विधायक कप वॉलीबॉल का समापन
दमोह। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा पथरिया में तीन दिवसीय वॉलीबॉल विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन बोतराई में आरएस क्लब अंबेडकर खेल परिसर में किया गया। जिसमें 28 टीमों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित समापन समारोह में अतिथियों द्वारा पुरुष वर्ग में विजेता टीम लखरोनी को प्रथम पुरस्कार राशि 11000/- के साथ शील्ड मेडल तथा उपविजेता आरएस बोतराई को द्वितीय पुरस्कार राशि 7000/- के साथ शील्ड मेडल एवं माईसेम नरसिंहगढ़ तृतीय स्थान /-3000 की राशि के शील्ड मेडल प्रदान किए।
ग्रामीण युवा समन्वयक श्रीमती संतोषी पटेल ने बताया कि समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवराज सिंह परिहार,, भूपेंद्र सोनी, प्रेम नारायण पटेल पूर्व महिला वर्ग में पथरिया ग्रामीण युवा केंद्र विजेता को राशि 5000 रूपए के साथ शील्ड मेडल, मिर्ज़ापुर उपविजेता राशि तीन हजार रूपए के साथ शील्ड मेडल प्रदान किया गया वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बोतराई टीम को राशि दो हजार रूपए के साथ शील्ड मेडल प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर आयोजन समिति में रामकुमार मिश्रा, अमित अहिरवार, अवधेश कुमार अहिरवार, कीरत सुमन, नंदराम सुमन, राहुल अहिरवार, शुभम अहिरवार ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रीमती संतोषी पटेल युवा समन्वयक पथरिया, लक्ष्मी बाई लोधी युवा समन्वयक बटियागढ़ द्वारासंचालन किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments