Header Ads Widget

नोहटा-मड़ियादो पुलिस थानों का संचालन अब नए भवनों से.. जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने नोह्टा तथा हटा विधायक पीएल तंतुबाय ने मड़ियादो थाने में प्रवेश कार्यक्रम.. एसडीओपी थाना प्रभारियों के साथ संपन्न कराया..

नोह्टा थाने के नवीन भवन का प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रविवार की दोपहर में नोहटा थाने के नवीन भवन का प्रवेश लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कराया। समारोह में जन प्रतिनिधियों पुलिस अधिकारी कर्मचारियों गणमान्य जनों की भी उपस्थिति रही।

जबेरा विधायक ने नवीन थाना भवन का अतिथियों के साथ अवलोकन किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि नव.निर्मित भवन में कार्य की उत्कृष्टता और कर्मचारियों को कार्य.स्थल पर बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के तमाम इंतजाम किये गये हैं। निश्चित ही इससे विवेचना और अपराध नियंत्रण में आवश्यक मदद मिलेगी।

 इस अवसर एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुवे तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे तारादेही थाना प्रभारी श्याम वेन, चार थाना स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों में  मंडल  अध्यक्ष सतपाल सिंह श्रीमती सुमन उपाध्याय सरपंच शाखा अनुराग नेमा परसोत्तम पप्पू राय लाल सिंह यादव लकी जैन दिनेश कडेरे विक्की रैकवार गोपाल सिंह राजकुमार दुबे ठाकुर रत्नेशसिंह लोधी हेमराज लोधी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों उपस्थिति रही।

मड़ियादो में नवनिर्मित थाना भवन का प्रवेश कार्यक्रम

दमोह। हटा अनुविभाग के मड़ियादो में बने नवनिर्मित थाना भवन का प्रवेश कार्यक्रम हटा विधायक पी एल तंतवाय के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हटा विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूजन उपरांत फीता काटकर थाना भवन में प्रवेश किया और भवन के अंदर मां सरस्वती गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में मड़ियादो मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता डॉ रामगोपाल सोनी गोपाल पटेलए मंजुलता श्रीवास्तव सियाराम छिरोलया पूर्व बीइओ सुरेशचंद्र छिरोलया गेसाबाद मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल राजेश पौराणिक शंकर लाल उपाध्याय जानकी शरण मिश्रा सहित हटा थाना प्रभारी हरिराम पाण्डे रनेह थाना प्रभारी मड़ियादो थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों और हटा विधायक से नए थाना भवन की बस स्टैंड और गांव से दो किलोमीटर की दूरी होने की स्थिति में पुराने थाना भवन में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी और स्थाई चौकी रखने की मांग की जिसपर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि पुराने थाना भवन में डायल 100 का नोडल पॉइंट्स सहित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी ताकि ग्रामीणों को असुविधा न हो।
गौरतलब है कि उपतहसील मुख्यालय मड़ियादो में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा निर्मित अर्ध शहरी थाना भवन करीब 94.10 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसका लोकार्पण 5 मार्च को दमोह में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करकमलों से किया गया था।आज भवन का प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी ने सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ग्रामीणों को बेहतर पुलिस सेवाएं देनेएजनता की भावनाओ पर खरा उतरने आश्वस्त करते हुए सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments