Header Ads Widget

विधायक अजय टंडन के संयोजन में रामकथा का समापन..राजपूत क्षत्रिय महासभा ने CMO का सम्मान किया.. रामजी पाठक किसान कांग्रेस महामंत्री, मुकेश सेन केश शिल्पी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने.. मांगों को लेकर शिक्षक संघ, गिरफ्तारी को लेकर अहिरवार समाज संघ का ज्ञापन.. शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन..

जीवन का एक एक क्षण सदकार्यो में लगाये- पं.दीक्षित

दमोह। नरसिंहगढ़ के श्रीराम मंदिर में चल रही संगीतमयी रामकथा के अंतिम दिन पं.नीलमणी दीक्षित ने उपस्थित श्रद्वालुओं को सुंदरकांड की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रावण ने जब विभीषण को लात मारकर राजदरबार से निकालते हुए कहा कि जाओ उन्हें तपस्वीयों के साथ रहना तो विभीषण राम नाम का जाप करते हुए लंका में ही एक कुटिया में अलग रहकर प्रभु श्रीराम का नाम जपने लगे और विभीषण का लंकर छोड़ना ही रावण की मृत्यु का कारण बनने लगी विभीषण ने अनुज होने के नाते रावण को समझाना चाहा कि वह तपस्वी नहीं साक्षात भगवान पृथ्वी पर आये है किंतु अहंकार के आगे रावण ने विभीषण की सारे बाते नकार दी। पं. दीक्षित जी ने कहा कि अहंकार जब व्यक्ति में आ जाये तो उसे सारी अच्छी बाते निर्रथक लगती है। 
कथा संयोजक अजय टंडन ने कथा पीठ का स्वागत आरती उतारकर एवं पुष्पाहार से किया। 8 दिनां से चल रही सुंदरकांड की कथा का स्मरण कराते हुए आभार डॉ.अनिल टंडन ने माना। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि कथा संयोजक अजय टंडन द्वारा बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं के विवाह से लेकर रामकथा के धार्मिक आयोजन प्रशंसनीय है। कथा के अंतिम दिवस पर निविन टंडन, अतुल टंडन, आरएन राय, तिलक सिंह, अनिल जैन, नरेन्द्र दुबे, नवीन तिवारी, कल्लु शुक्ला, निमिशा अंजु टंडन, रूवी राजपूत, राजा राय, डीपी तिवारी, वीरेन्द्र ठाकुर, राजा रौतेला, अमर सिंह, तेजीराम रोहित, बब्लू राय, मंजीत यादव, पप्पू कसोटया, शानु जुनेजा, लकी खटीक सहित नरसिंहगढ़ के आसपास के धर्मप्रेमियों की उपस्थिति रहीं। को सुंदरकांड की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रावण ने जब विभीषण को लात मारकर राजदरबार से निकालते हुए कहा कि जाओ उन्हें तपस्वीयों के साथ रहना तो विभीषण राम नाम का जाप करते हुए लंका में ही एक कुटिया में अलग रहकर प्रभु श्रीराम का नाम जपने लगे और विभीषण का लंकर छोड़ना ही रावण की मृत्यु का कारण बनने लगी विभीषण ने अनुज होने के नाते रावण को समझाना चाहा कि वह तपस्वी नहीं साक्षात भगवान पृथ्वी पर आये है किंतु अहंकार के आगे रावण ने विभीषण की सारे बाते नकार दी। पं. दीक्षित जी ने कहा कि अहंकार जब व्यक्ति में आ जाये तो उसे सारी अच्छी बाते निर्रथक लगती है। 
कथा संयोजक अजय टंडन ने कथा पीठ का स्वागत आरती उतारकर एवं पुष्पाहार से किया। 8 दिनां से चल रही सुंदरकांड की कथा का स्मरण कराते हुए आभार डॉ.अनिल टंडन ने माना। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि कथा संयोजक अजय टंडन द्वारा बागेश्वर धाम में गरीब कन्याओं के विवाह से लेकर रामकथा के धार्मिक आयोजन प्रशंसनीय है। कथा के अंतिम दिवस पर निविन टंडन, अतुल टंडन, आरएन राय, तिलक सिंह, अनिल जैन, नरेन्द्र दुबे, नवीन तिवारी, कल्लु शुक्ला, निमिशा अंजु टंडन, रूवी राजपूत, राजा राय, डीपी तिवारी, वीरेन्द्र ठाकुर, राजा रौतेला, अमर सिंह, तेजीराम रोहित, बब्लू राय, मंजीत यादव, पप्पू कसोटया, शानु जुनेजा, लकी खटीक सहित नरसिंहगढ़ के आसपास के धर्मप्रेमियों की उपस्थिति रहीं।

राजपूत क्षत्रिय महासभा ने  किया CMO का सम्मान
दमोह। महाराणा प्रताप राजपूत सामुदायिक भवन का लोकार्पण पश्चात् दिनांक 07 मार्च 2022 को मुख्ययनगर पालिका अधिकारी भैया लाल बघेल का इस सामुदायिक भवन में अपना विशेष योगदान देने पर समाज के अमर सिंह राजपूत, राकेश सिंह हजारी, लक्ष्मण सिंह राजपूत, त्रिवेन्द्र सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह परिहार, बबलू ठाकुर, प्रभात सिंह राजपूत, सुनील सिंह ठाकुर,अनुभव उर्फ पिक्कू गौतम नीरज सिंह, मयंक तोमर, अनुज सिंह परिहार, यशवंत सिंह ठाकुर, दीपक परिहार, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, रज्जन सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह आदि की उपस्थिति में सम्मान किया गया । 
रामजी पाठक किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री बने
दमोह। प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश गुर्जर की मंशा अनुरूप ग्राम सुनवाहा बटियागढ़ निवासी रामजी पाठक को इनकी संगठन के प्रति इनकी सक्रियता को देखते हुए जिला किसान कांग्रेस का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। आशा है कि किसान हित में कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगें। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, महिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर, उपाध्यक्ष राजा राय, डॉ.ताहिर अली, ए.के.चिश्ती शहर महामंत्री, राशू चौहान, विक्रम ठाकरु, दिनेश रैकवार, शानू जुनेजा आदि की बधाईयां प्रेषित की है।

मुकेश सेन बने केश शिल्पी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
दमोह
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, मप्र कांग्रेस के महामंत्री एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी.धनोपिया द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ जिला दमोह का अध्यक्ष मुकेश सेन को नियुक्त किया गया है। 

कांग्रेस की रीति नीति के अनुरूप सक्रिय रूप से कार्य करते हुए संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को गतिशीलता प्रदान करेंगे एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनां की है। इस अवसर पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, शिल्पी प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन, विधायक अजय टंडन, जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष राशु चौहान, नितिन मिश्रा, राजा राय, शुभम तिवारी, अनूप तिवारी सभी ने बधाई प्रेषित की है।

अहिरवार समाज संघ ने गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन
दमोह। अहिरवार समाज संघ एवं ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी  के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। जिलाध्यक्ष बी.डी.बावरा ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुखेड़ा के ग्राम बम्हौरी पांजी में छूआछूत को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोगों के साथ मारपीट की गई है। जिसमें घायल चोखे लाल अहिरवार द्वारा बताया गया है कि नाती दीपेश, नातन भावानी गावं की किराना दुकान पर बिस्कुट खरीदने गए थे जहां बिस्कुट लेने के बाद उन्होनें पानी का डिब्बा छू लिया तो पहले इन्होंने बच्चो का मारा उसके बाद घर में बताया तब जानकी बाई ने आकर पूछा आपने बच्चो को क्यो मारा, जिस पर नर्मदा लोधी ने जानकी बाई को अभद्र गालियां दी फिर नर्मदा लोधी, धरमू लोधी, देवी लोधी, राजेन्द्र, कोमल आदि लोहे की राड लेकर उनके घर आए जहां पूरे परिवार के साथ मारपीट की। 

जिसमें 3 महिलाओं सहित 5 परिजनां पर जान लेवा हमला किया गया है। जिसमें चोखे लाल अहिरवार पिता लक्ष्मण, जानकी पति चोखे लाल अहिरवार, मनोहर पिता चोखे लाल, गीता पति मनोहर अहिरवार आदि को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर दोषी व्यक्तियों द्वारा जो जातिगत, छूआछूत की भावना से प्रेरित होकर की गई है जिसमें अपराधियों पर तत्काल कार्यवाही की जाएं एवं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएं यदि शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं की गई तो अहिरवार समाज आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी जबावारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष बी.डी.बावरा, दरवारीलाल, परसराम, ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र रोहित, सुबोध बिजेन्द्र, अशोक अहिरवार आदि की मौजूदगी रहीं। 

तीन सूत्रीय मांगों को लेकरशिक्षक संघ का ज्ञापन 
दमोह। शिक्षक चाहे किसी भी संवर्ग पर कार्य कर रहे हों, उन सभी संवर्ग की मांगों को शासन के समक्ष प्रभावी तरीके से रखने व शालीनता पूर्ण तरीके से कार्य करने वाला मध्यप्रदेश का मान्यता प्राप्त संघ मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के शालीनता पूर्ण रास्ते को छोड़ आंदोलन की रास्ता पकड़ते ही सरकार का सतर्क होना मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की सामर्थ्यता का स्वतः प्रमाण है।। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमारी सहनशीलता अब जबाब दे चुकी है ,अब हम शालीनता का रास्ता छोड़ने को मजबूर हो रहे है, सरकार ने कर्मचारी हितैसी निर्णय लेते हुए हमारी मांग अनुसार 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने घोषणा कर दी हमारा संघ सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता है। परंतु शेष  3 प्रमुख मांगो की पूर्ति न होने से आंदोलन का रास्ता हमे अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा। 

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय ज्ञापन अंतर्गत दमोह जिले के प्रत्येक विकासखंड में माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौपे गए। इसी क्रम में विकासखण्ड दमोह में शिक्षको की तीन प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमे 30-35 वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत शिक्षको को वेतनमान के आधार पर पदनाम देना, नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता मानते हुए पुरानी पेंशन लागू करने एवं गुरुजी संवर्ग से नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता प्रदान करने संबंधी मांगे प्रमुख है। ज्ञापन सौपने वालो में शिक्षक संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक एलपी चौरसिया, पारस कुमार जैन संभागीय संगठन मंत्री,  प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन, पीके जैन, महेंद्र खरे, प्रदीप अग्रवाल, एनपी चौबे, रमेश व्यास, मनीष भारद्वाज, सुरेंद्र सिकर्रा, कमलेश सेन, प्रदीप तिवारी, हृदेश पटेरिया, केएम बिदौल्या, महेश सोनी, वसंत श्रीवास्तव, अमर जैन, मंगलेश पांडे, डीपी ठाकुर, प्रभुदयाल तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, डीपी सेन, सुरेंद्र जैन व माधोसिंह ठाकुर आदि की सहभागिता रही।
पटेरा में शिक्षक संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
दमोह।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर पूरे मध्यप्रदेश में ब्लॉक और तहसील स्तर पर 3 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार महोदय पटेरा को सौंपा गया। 3 सूत्री मांगों में योग्यता और वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर पदनाम दिया जाएं, पुरानी पेंशन बहाल की जाएं, गुरु जी संवर्ग से नियुक्त शिक्षको को उनकी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, नवीन शिक्षक संवर्ग की रोकी गई  क्रमोन्नति तत्काल दिलाई जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित हुए। सभी शिक्षक और शिक्षकों ने नारे लगाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालों में विकासखण्ड अध्यक्ष भागचंद जैन, प्रकाश गुप्ता, महेश जैन, माधव पटेल, सुखेन्द्र पटेल, मुलायम सिंह, चंदन पालीवाल, रतनसिंह, लेखराम ताम्रकार, मनोज शुक्ला, कमलेश, अनिल, निर्मल, संतोष, वीरन, अरविंद, महेंद्र, अजय, परषोत्तम, जितेंद, वृजेन्द्र, लल्लूलाल, भरत, थान सिंह, रियाज खान, दिनेश, मुकेश, भरत, खुशीराम, चंदन, सुरेंद्र, रामेश्वर, हरप्रसाद, परम, भरत, प्रदीप व सुरेश आदि संख्या में शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित हुए।

जन शिक्षा केन्द्र के.आर.पी. में  सामग्री का प्रदर्शन
दमोह
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र दमोह अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र शासकीय केशोराम पांडे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए टी.एल.एम. (शिक्षण सहायक सामग्री) को व्यवस्थित रखकर मेले में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का उद्देश्य बच्चों को सरलता से शिक्षा प्रदान करना था जिसमे 75 प्रतिभागियों ने भाषा, गणित, विज्ञान विषयों में हिस्सा लिया। जिसका अवधारणा के साथ ऑब्जर्वर द्वारा अवलोकन कर रिजल्ट दिए गए 
 जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विषय वार प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। भाषा में प्रथम प्रीति जैन माध्यमिक शाला गुरु गोविंद, द्वितीय श्रीमती रुचिला पांडे केआरपी, तृतीय उमाशंकर विश्वकर्मा माध्यमिक शाला खाँचारी, गणित प्रथम श्री संतोष कुमार अठ्या प्राथमिक शाला अरोरा, द्वितीय संतोष तिवारी गुरु गोविंद, तृतीय श्रीमती मूवीना खान केआरपी दमोह विज्ञान श्रीमती क्रांति अहिरवार माध्यमिक शाला खमखेरा, द्वितीय श्रीमती संगीता मिश्रा माध्यमिक शाला मराहार, तृतीय श्रीमती जस्सी डोली बहादुर उर्दू हा सेकेंडरी   प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आगामी 11 मार्च 2022 को जनपद शिक्षा केंद्र स्तर पर प्रदर्शनी का प्रजेंटेशन किया जावेगा। इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र प्रभारी मोहम्मद नदीम, उल हसन, बीआरसी पदम सिंह ठाकुर, बीएसी नरेन्द्र राय, राघवेंद्र रॉयल, जन शिक्षक रामचरण पाराशर के साथ सभी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मोहन सिंह आदर्श द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments