Header Ads Widget

बांदकपुर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन साफ.सफाई अभियान.. शिव भक्तों ने किया स्वागत सम्मान प्रसाद वितरण.. संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो जगह अवैध शराब पकड़ी.. जुगल अग्रवाल युवा संभाग अध्यक्ष नियुक्त.. शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की गूंज..

राहुलसिंह ने सभी के सहयोग पर आभार जताया 

दमोह। महाशिवरात्रि पावन पर्व के दूसरे दिवस देव श्री जागेश्वरनाथ की नगरी बांदकपुर धाम को साफ.स्वच्छ गंदगी मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वेयरहांउसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन के अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह द्वारा तीर्थ स्थल के चारों ओर के स्थानों की साफ.सफाई का जिम्मा स्वयं उठाया और लगभग पूरे स्थानों की साफ.सफाई करए लोगों से बांदकपुर धाम को स्वच्छए सुंदर बनाने की अपील की।

साथ मे राम पटेल बृजेश सिंह लोधी वीरू नेमा रघुवीर रजक राकेश बंसल राधेश्याम यादव नितेश गुप्ता सिकेंद्र गुप्ता कृष्ण विकास नामदेव पूना बाई देवी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

शिव भक्तों ने किया स्वागत सम्मान प्रसाद वितरण..

दमोह। श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में महाशिवरात्रि के महापर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों की उपस्थिति रही। हजारों भक्तों का एक दिन पहले से ही बांदकपुर धाम पहुँचना देखा गया। इस वर्ष अनेक भक्तों के माध्यम से जगह जगह शिवरात्रि के अवसर पर भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया वही हजारों कांवड़ यात्री भी मां नर्मदा का जल लेकर बांदकपुर धाम पहुंचे। शाम के समय जिले भर से आने वाली अनेक बारातों का स्वागत सम्मान मंच के माध्यम से किया गया। 

जिसमें दमोह शहर के तीन गुल्ली, पुराना थाना सहित जिले के केवलारी, माला बमोरी, देवडोंगरा ,गुंजी, रोहनिया बांदकपुर आदि बारातें सम्मिलित रहीं। बारातों में एक से बढ़कर एक सुंदर झांकी के साथ गीत संगीत डीजे की धुन और जय जागेश्वर नाथ महादेव के नारों से बांदकपुर धाम गूंज उठा। बांदकपुर मंदिर चौक पर हर वर्ष की तरह शिवभक्तों द्वारा बारातियों के स्वागत सम्मान के साथ रात्रि जागरण संगीतमय भजन संध्या का भव्य आयोजन रखा गया। जिसमें जिले के अनेक संगठनों हिंदू युवा वाहिनी, भगवती मानव कल्याण संगठन, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच ,छात्र क्रांति दल सहित अनेक पत्रकार बंधुओं, वरिष्ठजनों, युवाओं सभी भक्तों की उपस्थिति रही। 

अतिक्रमण हटाओ के भी लगे दिखे बैनर पोस्टर

महाशिवरात्रि के महापर्व पर बांदकपुर धाम क्षेत्र के सौंदर्यकरण व मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाने का विषय भी छाया रहा। जहां जगह-जगह नेताओं की होर्डिंग लगी दिखी वही अतिक्रमण हटाओ के पोस्टर बैनर भी बांदकपुर में लगे देखे गए। 

राम गौतम ने आयोजन में उपस्थित सभी का आभार जताया मंच के माध्यम से जिले के अनेक भक्तों का स्वागत सम्मान किया गया उपस्थित अनेक पत्रकार बंधुओं का स्वागत सम्मान भी किया गया जिनके माध्यम से लगातार बांदकपुर धाम के विषय उठाए जा रहे हैं व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया जिसके प्रयास से लाखों भक्त एक ही दिन में भोलेनाथ जी के दर्शन कर पाए।अन्य सभी सहयोगियों का भी महापर्व को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आने वाले समय में और वृहद रूप से आयोजन ,व्यवस्था की प्रार्थना भोलेनाथ महादेव जी से की गई।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो जगह अवैध शराब पकड़ी
दमोह।
 भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में नशा विरोधी जन आंदोलन बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है संगठन के कार्यकर्ता दिन और रात जागकर अवैध शराब की धरपकड़ कर रहे हैं ऐसा ही आज देखने को मिला जहां पर हटा एवं कुम्हारी के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब पकड़ी भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक हटा के कार्यकर्ताओं ने हटा थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना देकर पकड़ी
 

अवैध शराब शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा हटा के कार्यकर्ताओं ने 100 पाव, आरोपी सत्यम राय पिता संतोष राय, निवासी बंधा, राजू राय पिता प्रेम लाल राय निवासी बिजावर गाड़ी क्रमांक जिसका नंबर एमपी 34 एमएन 6063, मोटरसाइकिल 2 मार्च 2022 दिन बुधवार समय शाम 5ः30 बजे के करीब स्थान बोरी के पास में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को हटा पुलिस को सौंपी। वहीं भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा कुम्हारी पटेरा के कार्यकर्ताओं ने कुम्हारी थाना अंतर्गत कालाकोट की पुलिया के पास पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई अवैध शराब समय करीब 3ः25 जिसमें 48 पाव लाल मसाला एवं एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 बिना नंबर की आरोपी 1 केशव पिता मनसुख रहली 2 राजू रजक पिता कालूराम दमोह को पुलिस के हवाले किया गया।

जुगल अग्रवाल युवा संभाग अध्यक्ष नियुक्त


दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश युवा इकाई सागर संभाग अध्यक्ष युवा इकाई के पद पर जुगल किशोर अग्रवाल दमोह को नियुक्त किया गया है वहीं प्रिंस असाटी जिला अध्यक्ष दमोह, सचिन जैन संभाग प्रभारी की अनुशंषा जिला अध्यक्ष श्री पदम इटोरिया, संभाग अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्ददास असाटी, प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता ने नियुक्त किया है। जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, सह महामंत्री गणेश अग्रवाल, महिला इकाई सहित सभी युवा वैश्य बंधु ने बधाई प्रेषित की।

शिक्षक संघ की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की गूंज

दमोह। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा विभाग का संगठन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सदैव राष्ट्र हित, छात्र हित, शिक्षा हित व शिक्षक हित के मामले को लेकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिये बचनबद्ध रहा है। प्रदेश स्तर पर नई शिक्षा नीति के निर्धारण व क्रियान्वयन को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज नवीन शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता व क्रमोन्नति को लेकर जहां संगठन शासन स्तर पर संघर्षरत है वही प्रांतीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में महेंद्र कुमार जैन (दमोह) प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना की। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे को सभी संभाग प्रभारियों द्वारा जोर शोर से उठाया गया। 

प्रांतीय अध्यक्ष श्री लक्षिराम इंग्ले, महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह, राठौर कोषाध्यक्ष, अग्निहोत्री जी ने इस मांग के लिये चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी के रुप में माननीय श्री हिम्मतसिंह जैन, श्री केएल नाकड़ा जी, ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय वित्तमंत्री जी माननीय शिक्षा मंत्री जी एवं सामान्य प्रशासन मध्यप्रदेश से बात करने के लिये अग्रणी भूमिका निर्वहन करने के उत्तरदायित्व को स्वीकार किया। पुरानी पेंशन बहाली एक ज्वलंत मुद्दा है, इसकी बहाली राज्य सरकार के स्वतंत्र अधिकार के दायरे में आता है। इसकी बहाली की पहल व बातचीत के सार्थक परिणाम न आने की स्थिति में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रदेश के समस्त विकासखण्ड स्तर एक साथ आगामी 07 मार्च को धरना रैली तत्पश्चात शाम को 4ः30 बजे ज्ञापन एसडीएम को सौपा जाएगा। संगठन की चर्चा शासन से लगातार की जाएगी, यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो मध्यप्रदेश शिक्षक संघ 11 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला स्तर पर आंदोलन व ज्ञापन आयोजित करेगा। इस बैठक में समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments