जबेरा कालेज मामले में ABVP का SP को ज्ञापन
दमोह। अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जबेरा महाविद्यालय में हुई 3 दिन पूर्व
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें जिला एसएफ़डी सयोजक
नीलेश राठौर ने बताया कि कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय का माहौल बिगाड़ा गया जिसको
लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समझाया तो कार्यकर्ताओं से भिड़ने
लगे और झूठी एस सी एस टी एक्ट दर्ज कराई गई। इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यकर्ताओं पर जो एक्ट की धारा लगाई गई हैं उसे
ख़ारिज किया जाए।
नगर मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर
के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता हैं जिनमें सुरेंद्र
सिंह गोंड़ व उसके साथी सहित बिना अनुमति परिसर में के अंदर आकर छात्राओं के
साथ छेड़छाड़ एवं छात्रों को नशीले पदार्थो के सेवन को बढ़ाबा देते हुए अवैध
तरीके से बेच रहे थे तभी महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों द्वारा रोकने
इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को रोकने पर सुरेंद्र सिंह व उसके साथियों
द्वारा परिसर के अंदर ही गाली गलौच की गई व शिक्षकगणों द्वारा जब सुरेंद्र
सिंह को समझाया गया। इसके बाद भी बो नहीं माना और जयस संगठन के माध्यम से
महाविद्यालय के पांचों छात्रों के खि़लाफ़ झूठा मामला एससी एसटी एक्ट के तहत
अपराध क्रमांक 0055/2022 दर्ज कराया हैं जो कि सवर्था झूठा अनैतिक हैं।
जिला सयोंजक हर्ष कुसमरिया ने कहा कि महोदय महाविद्यालय जबेरा के पांचों
छात्र अमन घोसी, गजेंद्र घोसी, आशु घोसी, रोहित लोधी व दीपेश घोसी के
खि़लाफ़ झूठा अपराध क्रमांक 0055/2022 की जांच कराते हुए शीघ्र ही खात्मा
लगाकर मामला ख़ारिज किया जाए ताकि महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य खराब न
हो सके। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता हमारा स्वाभिमान अभिमान हैं षड्यंत्र पूर्वक
उनको कुछ हुआ तो आने वाली घटनाओं का पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संघठन मंत्री आदित्य बरमैया, आकाश
राठौर, सिद्धार्थ मिश्रा, शिवम नामदेव, सत्यम रजक, नितेश ठाकुर, दीपक,
नवीन, अजय पटैल, रंजीत चोरसिया, शिवांश चोरसिया, अंकित व्यास, प्रमोद आदि
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
महिलाओं, कुपोषित बच्चों, परिजनों को उपहार भेंट
दमोह। रोटरी क्लब द्वारा जन औषधि सप्ताह के तहत जिला अस्पतालमें महिलाओं एवं 16 कुपोषित बच्चों एवं उनके परिजनों को उपहार भेंट किये गए हैं। इन उपहारों में बच्चों को बेबी सूट एवं खिलौने, परिजनों को गुड़ बिस्वार लड्डू, महिलाओं को सेनेटरी पैड्स भेंट किये गए हैं। जिन परिवार एवं
बच्चों को सामग्री भेंट की है वे हैं- अभिलाषा सेन / दिनेश सेन जेर इमलिया
आशा, उसना / इब्बू शोभानगर समायरा,शमा / हसन पुराना बाजार नं 2 रहीम,
विनीता / भूपेंद्र राजा पटना शारदा,पूजा सेन / भूपत सेन शाखा कुलुआ
कुम्हारी प्रेम, सविता सेन / रज्जू सेन ससना झलौंन शिवकुमार, वर्षा / अजय
राय कोटतला गौरी, पूजा अहिरवार / मुकेश हथनी पिपरिया रूबी, पार्वती /
राजेन्द्र काछी हथना शिवा कविता /सोनू अहिरवार सिंगपुर शौर्य, वर्षा /
मुकेश जोरतला जान्हवी,जयंती अहिरवार / दिलीप अहिरवार बड़ागांव नर्सिंगढ़
रिद्धि, रिजवाना / आरिफ हिंडोरिया अरहान,बसंती/अजय लोधी राजाराम सिमरी
महेंद्र शामिल हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन
अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा,हेमंत मलैया,अजित जैन,क्लब सचिव
शुभम अग्रवाल, अभिषेक साहू राजन सेठिया मनीष आहूजा नर्स रेशमा सहित बड़ी
संख्या में परिजन उपस्थित थे। जन औषधि दिवस 07 मार्च के तारतम्य में दिनाँक
01 मार्च से 07 मार्च तक जन औषधि सप्ताह के तहत विविध प्रकार के कार्यक्रम
इस दौरान आयोजित किए जाएंगे।
संयुक्त अधिवक्ता मंच ने किया शिव बारात का स्वागत
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दमोह द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात का दमोह जिला न्यायालय के मुख्य द्वार के सामने बैंक चौराहे पर पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया साथ ही भगवान भोलेनाथ की बारात पर पुष्प वर्षा की गई एवं जल एवं फलाहार द्वारा भी स्वागत किया गया।
कपिल सिंह हजारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की बारात के स्वागत हेतु अधिवक्तागण एड. तरूण पटैल, एड.कमल कुशवाहा, एड.मीनू चौरसिया, एड.रविकांत ठाकुर, एड.कौशलेन्द्र पांण्डे, एड.महेश गोस्वामी, एड.कमलेश बडगैया, एड.अरविन्द शर्मा, एड.कपिल सिंह हजारी, एड़.मनोज कुमार नागदेव, एड.धर्मेन्द्र सिंह, एड.आशीष सिंह नाकड़ा, एड.के.के. श्रीवास्तव, एड.विकल्प जैन, एड.राकेश सिंह ठाकुर (तेन्दूखेड़ा), एड. मनोज सोनी, एड.संजय श्रीवास्तव, एड.प्रशांत पाठक, एड.सीताराम यादव, एड.धीरज गुरू, एड.हेमन्त पाठक आदि की उपस्थिति रही एवं अन्य बसंत कुशवाहा, राम बाबू मिश्रा, मीनेष पारेकर आदि की उपस्थिति रही।
संत रविदास मंदिर में तीसरा स्थापना दिवस मनाया
दमोह। सगोरिया के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें संत श्री प्रह्लाद दास, मुन्नादासजी, महेश दास, राजूदास, आशारामजी, रेवाराम अहिरवार, श्री मोहनीश राव, लखनलाल, शंकर, पवन, प्रकाश गोले, किशोरीलाल सहित आसपास के गांवों के साथ ही महिलाओं की उपस्थिति रहीं।
दमोह। सगोरिया के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें संत श्री प्रह्लाद दास, मुन्नादासजी, महेश दास, राजूदास, आशारामजी, रेवाराम अहिरवार, श्री मोहनीश राव, लखनलाल, शंकर, पवन, प्रकाश गोले, किशोरीलाल सहित आसपास के गांवों के साथ ही महिलाओं की उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर मुकेश कुमार अहिरवार सचिव
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत ने कहा कि हमें पराधीनता को त्यागकर
आगे बढते जाना चाहिए जिससे समाज का भला हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में
मोहनीश राव ने संत रविदास जी के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं रेवाराम
अहिरवार ने समाज के सभी साथियों को एकजुट होकर रहने की बात कहीं।
नर्मदेश्वर महादेव विशाल भंडारे का आयोजन आज
दमोह। नर्मदेश्वर महादेव समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन आज बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। समिति के संयोजक मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 21 बां आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसाद वितरण विशाल भंडारा एवं राधे राधे मंडल सागर द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी समिति ने सभी नगर वासियों से कार्यक्रम में आने की अपील की है।
दमोह। नर्मदेश्वर महादेव समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन आज बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। समिति के संयोजक मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 21 बां आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसाद वितरण विशाल भंडारा एवं राधे राधे मंडल सागर द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी समिति ने सभी नगर वासियों से कार्यक्रम में आने की अपील की है।
0 Comments