Header Ads Widget

हाइडलवर्ग सीमेंट नरसिंहगढ के सौजन्य से कौशल उन्नयन प्रशिक्षण.. रेस्टोरेंट, दूध डेरियों सहित जिला जेल में खाद्य सामग्री की जांच.. प्रतिभाओं को उभारेगा BSW व MSW कोर्स.. नवाचार प्रदेश का पहला 200 एम व्ही ए ट्रांसफार्मर दमोह में ऊर्जीकृत.. छतरपुर टीकमगढ़ सागर जिले को भी होगा फायदा..

 कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का शुभारंभ..

दमोह। हाइडलवर्ग सीमेंट नरसिंहगढ के सौजन्य से एवं उद्यमिता विकास द्वारा सक्षमता विकास केन्द्र में 80 बेरोजगारो एंव गरीबी रेखा से नीचे जीविकोपार्जन कर रही। युवतियों को वैग निर्माण एवं ब्युटिशियन विषय पर आज सोमवार 25 जुलाई से तीन माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु फेक्ट्री द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

 इस अवसर पर एचआर प्रमुख दीपक ठाकुर द्वारा बताया गया कि सामाजिक दायित्व परियोजना मे फेक्ट्री द्वारा फैक्ट्री क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोडा जा रहा है, जिसके तहत बैग निर्माण, ब्युटिशियन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के प्रशिक्षण के माध्यम से 120 युवाओं को हुनरमंद बनाया जायेगा। प्रशिक्षणोपरांत सभी प्रतिभागियों को शासन की ऋण योजना एवं प्लेसमेट एजेन्सियों के द्वारा रोजगार स्वरोजगार से भी जोडा जायेंगा। इस अवसर पर बडी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

रेस्टोरेंट, दूध डेरियों, जिला जेल में खाद्य सामग्री की जांच 

दमोह।  मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैबोरेटरी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम तहत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की सहायता से विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की जांच की।

जिला जेल फोर्क एंड स्पून रेस्टोरेंट प्रताप दूध डेरी अमृत सागर डेरी एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों पर तैयार कच्ची एवं विक्रय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की जांच की। जिला जेल एवं फोर्क एण्ड स्पून रेस्टोरेंट के रसोईघर किचिन में हाइ जीन मानकों की जांच की गई एवं मौके पर किचिन प्रभारी को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री के निर्माण संग्रह एवं वितरण करने के निर्देश दिए गए।


मोबाईल फ़ूड टेस्टिंग लैब द्वारा केमिकल टेस्ट की सहायता से दूध दही मक्खन नमक पनीर घी चायपत्ती हल्दी पाउडर धनिया पाउडर मिर्च पाउडर गरम मसाला शक्कर बेसन मैदा जीरा अजवाइन राई मेथीदाना काली मिर्च लौंग फ़ुड कलर बेकिंग सोडा आदि की जांच की गई। इस कार्यवाही में मोबाइल लैब केमिस्ट सौरभ भारद्वाज एवं प्रवीण चौबे उपस्थित थे।

 
प्रतिभाओं को उभारेगा बीएसडब्‍लू व एमएसडब्‍लू कोर्स
 दमोह। हटा नगर के कालेज में आज मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू क्‍लासेस की जानकारी दी, सभी ने मॉं सरस्‍वती की पूजन की, भारती नेमा के द्वारा सरस्‍वती वंदना प्रस्‍तुत की गई, राज्यशासन के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एंड मास्टर ऑफ सोशल वर्क की क्लासेस के उन्मुखीकरण कार्यक्रम करते हुए कालेज प्राचार्य पीके ढाका ने जीवन में समाज सेवा का महत्‍व बताते हुए कहा कि यह कोर्स गांव में छिपी प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करेगी।

इसके समस्‍त छात्र सरकार और समाज के बीच सेतू का कार्य करेगें, सभी से उन्‍होने अपने जीवन में अनुशासित होकर कार्य करने को कहा। मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद की ब्‍लाक समन्‍वयक पुष्‍पासिंह ने कोर्स की बरीकियों को बताते हुए कक्षाओं के संचालन एवं उसके पाठयक्रम चयन की जानकारी दी, संजय जैन, रत्‍नेश खटीक, सुनील सेन ने पूर्व में किस तरह का पाठयक्रम था अब क्‍या संशोधन हुआ इसकी जानकारी दी, छात्रों को बताया कि यह कोर्स आपके अन्‍दर जो नेतृत्व क्षमता के गुण छिपे है उन्‍हे उभारने का कार्य करेगा

शिक्षक अजेन्‍द्र सिंह राजपूत, रामशरण ज्‍योषि, विनोद पटैरिया, आस्‍था जैन ने भी सरकार के इस पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज जो मंहगे कालेज में प्रवेश नही ले पा रहे है उन्‍हे यह संजीवनी का कार्य करेगा, छात्रो को पुस्‍तके भी वितरित की गई। छात्रों को नई शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए जा रहे ,इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सैद्धांतिक अनुभव के साथ साथ व्यावहारिक अनुभव भी सीखने को मिलेगा । प्रोजेक्ट वर्क एवं असाइनमेंट के संबंध में कुछ केस स्टडी के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ किया गया।


मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का एक और नवाचार

दमोह।  मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदेश में पहली बार सीमित उपलब्ध स्थान में विशेष डिजाइन से तैयार किया अधिक क्षमता का 220 के व्ही का पावर ट्रांसफारमर ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है 
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 केव्ही सब स्टेशन दमोह में 220 132 के व्ही के 160 एम वी ए क्षमता के स्थान पर विशेष डिजाइन से तैयार किया हुआ 200 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट जबलपुर इंजी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश में परंपरागत 120 एम व्ही ए या 160 एम व्ही ए के पावर ट्रांसफारमर लगाये जाते थे जिनके स्थान पर 200 एम व्ही ए क्षमता का यह पहला पावर ट्रांसफार्मर है जिसे शासन की ज्यादा से ज्यादा नवाचार अपनाने की मंशा के तहत स्थापित किया गया है ।
यह ट्रांसफार्मर प्रथम बार खरीदा जा रहा था अतः इसकी तकनीकी बारीकियों का अध्ययन एवं खरीदने हेतु टेंडर के महत्वपूर्ण तकनीकी पैरामीटर बनाने में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार अग्रवाल तथा कार्यपालन अभियंता संजीव श्रीवास्तव  ने महती भूमिका अदा की  जिनकी मेहनत के कारण यह संभव हो पाया।  ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने के समय मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता  परीक्षण एंव संचार इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
 छतरपुर टीकमगढ़ सागर जिले को भी होगा फायदा.. दमोह में इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से दमोह जिले के हटा तेजगढ़ बटियागढ़ तथा पटेरा 132 केवी सब स्टेशनों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं के अलावा सागर छतरपुर टीकमगढ़ जिले के सब स्टेशनों को भी फायदा होगा जहां किसी इमरजेंसी में 220 केवी सब स्टेशन दमोह के माध्यम से सप्लाई दी जा सकेगी 
16 जून 1967 को  शुरू हुआ था दमोह में पहला अति उच्च दाब सब स्टेशन. दमोह पूर्व में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का प्रमुख लोड सेंटर हुआ करता था उस जमाने में दमोह से सागर टीकमगढ़ छतरपुर बिजावर बीना आदि क्षेत्रों सहित अनेक सीमेंट फैक्ट्रियों तथा रेलवे को विद्युत आपूर्ति की जाती थी। दमोह जिले में 16 जून 1967 को पहला अति उच्च दाब सबस्टेशन 12ण्5 एम व्ही ए क्षमता के साथ प्रारंभ हुआ था आज दमोह जिले में 220 केवी के के एक तथा 132 केवी के पांच सब स्टेशनों के साथ विद्युत आपूर्ति की जाती है।  दमोह में 220 केवी साइड की 360 एम व्ही ए तथा 132 केवी साइड 530 एम व्हीए की मजबूत ट्रांसफॉरमेशन क्षमता है  जो जिले के उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में सक्षम है।

Post a Comment

0 Comments