Header Ads Widget

घटिया भोजन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुची छात्रावास की बालिकाए.. स्कूलों में बस्ते का बजन कम कराने जिला न्यायधीश ने DEO व DPC को दिए निर्देश..जेल रसोईघर के लिए रोटरी क्लब ने कवर ग्लव्स दिए.. बाराद्वारी कुएं का जीर्णोद्धार, पौधों के लिए उपयोग होगा पानी..

घटिया खाने की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुची छात्रावास की बालिकाए

दमोह।  कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टोरी की छात्राओ ने भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर दूषित भोजन दिए जाने की शिकायत की। छात्राए अपने साथ में सड़ा हुआ खाना और साथ में सब्जी बनाने वाली सड़े हुए चने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी। छात्राओं ने बताया है कि प्रिंसिपल मैडम के द्वारा सही खाना नहीं दिया जाता है खाने में कीड़े निकलते हैं जिसको मैडम द्वारा जीरे बताए जाते हैं परेशान छात्राओं ने प्रिंसपल के विरोध में जम कर नारेबाजी की कलेक्टर के नाम ADM को ज्ञापन देते हुए छात्रावास प्रभारी व प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। वही ज्ञापन के बाद घटिया भोजन की वजह से एक छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

ज्ञापन में बताया गया  है कि विभिन्न ग्राम की बालिका कक्षा छटवीं से 12 वी  तक छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही हैं लेकिन छात्रावास की वॉर्डन द्वारा सड़ा हुआ अनाज के द्वारा निर्मित भोजन प्रदान किया जा रहा हैसाथ ही छात्रावास के कर्मचारी छात्राओं के साथ अभद्रता करते हैं करोना कल में शासन द्वारा अनाज छात्राओं को वितरण हेतु 24 क्विंटल छात्रावास के लिए प्राप्त हुआ था लेकिन छात्राओं को  वितरित नहीं किया गया वह आज भी छात्रावास में रखा हुआ है उसी अनाज से भोजन बन रहा है  नवीन निर्मित छात्रावास में कक्षा 9 मी से 12वी तक की छात्राओं को रुकवाने की  मांग भी की गई है।

जिला न्यायधीश ने डीईओ एव डीपीसी को दिए निर्देश

दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं श्रीमती रेणुका कंचन, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव की अध्यक्षता में स्कूल बैग पॉलिसी के संबंध में शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन हर हाल में कम होना चाहिए इसके लिए कार्यवाही करें और जहां व्यवधान है तत्काल सूचित करें यह निर्देश जिला न्यायधीश अम्बुज पाण्डेय ने डीपीसी को दिए।

विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के सभाकक्ष में आयोजित  बैठक के दौरान उन्होंने जहां एक और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले व्यवधान एवं परेशानियों को समझा तो वही निराकरण करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पीठ पर बस्ते का बोझ बढ़ने की लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है और जिसको लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कार्यवाही करना है। इसी विषय को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा एवं डीपीसी पीके रैकवार ने विभागीय समस्याओं को जहां सामने रखा वहीं माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन का संकल्प दोहराया। 

 ज्ञात हो कि लगातार छात्र छात्राओं की पीठ पर वस्ते के वजन का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिला न्यायधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि हर हाल में कार्यवाही करें शासकीय हो या निजी विद्यालय कोई भी निर्देशों का उल्लंघन करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में 25 प्रतिशत रिजर्व सीट की जानकारी के अभाव में आम जनता इसका लाभ नहीं उठा पा रही है जिसके कारण डी.पी.सी. को निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक विद्यालय में सूचना पटल पर आमजन हेतु लाभकारी सभी निर्देशों की विस्तृत जानकारी चस्पा की जाये ताकि आमजन तक उक्त लाभ आसानी से पहुंचाये जा सके। 

बैठक में श्रीमती गुन्ता डांगे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, पीके रैकवार, डी.पी.सी., राजेश उपाध्याय बीआरसी. जबेरा, धर्मेन्द्र चौबे, पथरिया, पदम सिंह ठाकुर बटियागढ़, टीआर.कारपेंटर, हटा, एन.एस.राजपूत, तेंदूखेड़ा, एसके व्यास व्याख्याता, राम सिंह ठाकुर, तेंदूखेड़ा, एलपी पटैल, मोहन राय, आई.एल. अठया, बी.ईओ  शामिल हुए।

जेल रसोईघर के लिए रोटरी क्लब ने कवर ग्लव्स दिए

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा जिला जेल दमोह में रसोईघर में कार्यरत रसोइयों एवं फ़ूड हैंडलर्स के लिए आवश्यक एप्रन,हेड कवर एवं हैंड ग्लव्स को निःशुल्क प्रदाय किया गया हैं। उक्त सामग्री को जिला जेल के रसोइयों एवं फ़ूड हैंडलर्स को जेल स्टाफ की मौजूदगी में रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा जिला जेल में बंदियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रसोइयों को भेंट किए गए हैं।

 रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बंदियों को भविष्य में जेल से बाहर निकल जाने के बाद उनके स्वस्थ समृद्ध जीवन जीने की कामना की गई है। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा,राकेश अहिरवाल, अभिषेक साहू सहित अन्य सदस्यगण एवं जेल स्टाफ की उपस्थिति थी ।

बाराद्वारी कुएं का जीर्णोद्धार, पौधों के लिए उपयोगी पानी

दमोह।  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के निर्देशानुसार शहर के मध्य स्थित बाराद्वारी कुएं का जीर्णोद्धार कार्य नगर पालिका द्वारा पूर्ण कराया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह द्वारा बताया गया शहर के बाराद्वारी कुए की स्थिति बेहद खराब थी इसका पानी उपयोग करने लायक नही था बड़ी मात्रा में कचरा था इसके बाद कुएं को पूरी तरह से पानी निकालकर साफ किया गया एवं उसका पानी का उपयोग भी गर्मियों में पेड़ो डिवाइडर में डालने के लिए उपयोग किया गया उसके बाद कुएं का सुधार कार्य कराया जिसमे राजस्थानी पत्थरों का उपयोग किया गया।

Post a Comment

0 Comments