Header Ads Widget

बाल भवन में विधिक साक्षरता शिविर.. जेपीबी विद्यालय में ब्लाक स्तरीय विज्ञान मेला.. बूंदाबहु मंदिर में सावन मास में शिवलिंग निर्माण.. महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा बैठक, वृक्षारोपण.. सतीश तिवारी नपं बिलहेरा के पर्यवेक्षक, पवन रजक बजरंग दल सागर विभाग के संयोजक बने..

 बाल भवन में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

दमोह।  राष्ट्रीय एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार  श्रीमती रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश सचिव के मार्गदर्शन में बाल भवन आधार शिला संस्थान में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवायें विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में राम मनोहर दांगी जिला रजिस्ट्रार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी बाल भवन के मैनेजर वीरेन्द्र पटेल प्रवीण पटेल सरिला कोल इत्यादि स्टॉफ सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।  जिला रजिस्ट्रार न्यायिक मजिस्टेंट प्रथम श्रेणी राममनोहर दांगी द्वारा बाल भवन में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुये संविधान में वर्णित मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये यह भी कहा कि आलस्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है एवं हमें अपने जीवन में आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना चाहिये। 

साथ ही स्वस्थ्य जीवन के लिये बच्चों को योग करने हेतु प्रोत्साहित किया।  इसी तारतम्य श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता एवं उनके संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में बच्चों  द्वारा आभार के रूप में ताकत वतन की हम से है गायन की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

ब्लाक स्तरीय विज्ञान मेला जेपीबी में संपंन.. 

दमोह। विकासखंड स्तरीय गणित विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2021 .22 शासकीय जीपीबी कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक के विभिन्न हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रमुख कथानक प्रौद्योगिकी एवं खिलौने के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया।

इसी तरह पर्यावरण गीत शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रश्न मंच में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमएल यादव उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य केके पांडे कवियत्री प्रेमलता नीलम जेपीवी विद्यालय के प्राचार्य डीके मिश्रा, डीपीसी एसके असाटी, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ आलोक सोनवलकर, जिला विज्ञान प्रभारी मोहन राय द्वारा किया गया।संचालन शिक्षक शरद मिश्रा एवं नरेश अहिरवार द्वारा किया गया। 

विज्ञान संगोष्ठी में आदित्य चौरसिया एवं शिवानी असाटी ने भाग लिया। विकासखंड के सक्रिय विज्ञान शिक्षकों में बहादुर सिंह ठाकुर कमलेश सेन विपिन तिवारी नीलू जैन सविता पटेल कमलेश जैन केदार पटेल ने मार्गदर्शी शिक्षक के रूप में अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मॉडल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

बूंदाबहु मंदिर में सावन मास में शिवलिंग निर्माण

दमोह। शहर के हृदय स्थल घंटाघर बूंदाबहु मंदिर में सावन मास में शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक भव्यता से किया जा रहा है।

 बूंदाबहु मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सुबह से शिवलिंग निर्माण के बाद अभिषेक पूजन पाठ विशेष रूप से प्रतिदिन किया जा रहा है। शाम को शिवलिंग निर्माण तालाब में विसर्जित किया जाता है, यह शिवलिंग निर्माण सावन मास तक होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही।

महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा की बैठक सम्पन्न

दमोह। महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा दमोह की मासिक बैठक वीरांगना रश्मि जैन के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें सर्व प्रथम महावीर प्रार्थना हुई, अति वीरांगना कविता ऋषभ जैन ने सभी को णमोकार योग शिविर कैसे लगाना है इसके बारे में जानकारी दी। 

रश्मि द्वारा धार्मिक ज्ञानवर्धक प्रश्ननावली आयोजित की गई, जिसमे प्रथम कविता जैन द्वितीय प्रिन्सी जैन रहीं, एक और सामान्य ज्ञान प्रश्ननावली हुई जिसमे प्रथम कविता जैन द्वितीय डॉक्टर सविता जैन रहीं। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अति वीरांगना कविता ऋषभ जैन, सह चेयर पर्सन वीरांगना रश्मि जैन, शाखा अध्यक्ष वीरांगना चंद्रप्रभा जैन, मंत्री वीरांगना सीमा जैन स्टूडियो, कोषाध्यक्ष वीरांगना अनीता जैन, वीरांगना डॉक्टर सविता जैन, वीरांगना डॉक्टर रश्मि जैन गोयल, वीरांगना संध्या जैन, वीरांगना सीमा जैन दिगंबर, वीरांगना नेहा जैन, वीरांगना पदमा जैन, वीरांगना सुधा जैन, वीरांगना सुषमा जैन, वीरांगना प्रियंका जैन, वीरांगना डॉली जैन, वीरांगना प्रिन्सी जैन, वीरांगना ज्योति जैन की उपस्थिति रहीं।

 सतीश तिवारी  नगर पंचायत बिलहेरा के पर्यवेक्षक बने

दमोह - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन प्रभारी हितानंद शर्मा की सहमति से भाजपा दमोह कर्तव्य निष्ठ, जुझारू एवं कुशल संगठनकर्ता जिला महामंत्री सतीश तिवारी को आगामी अध्यक्ष निर्वाचन हेतु नगर पंचायत बिलहेरा, जिला सागर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

पं. सतीश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने यह जिम्मेदारी दी है उसे पूरी करूंगा, साथ मे जिस समन्वय हेतु संगठन ने नियुक्त किया उसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच स्थापित कर नगर पंचायत बिलहेरा में भाजपा का अध्यक्ष उपाध्यक्ष बने वह भूमिका निभाऊंगा। पं. सतीश तिवारी के पर्यवेक्षक बनने पर सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

पवन रजक बजरंग दल सागर विभाग के संयोजक बने..

दमोह। विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक कटनी में संपन्न हुई बैठक में संगठन विस्तार हेतु सागर विभाग से दमोह पवन रजक पूर्व में बजरंग दल जिला संयोजक एवं विभाग सह संयोजक पवन रजक को बजरंग दल सागर विभाग का संयोजक बनाया गया एवं 14 वर्षों से निरंतर संगठन में सक्रिय हैं वर्तमान में सागर दमोह बीना रहली हिंदू समाज को एकत्रित कर हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।


वहीं बधाईयां देने वालों में नरेंद्र जैन, विकास मिश्रा, अमित राय, शंभू विश्वकर्मा, रजित जैन, कल्लू ठाकुर, नितिन महाराज, अंबर मिश्रा, आशीष शर्मा, कन्हैया पटेल, शिवा चक्रवती, गोलू ठाकुर, अनिल असाटी, राहुल चौबे, डॉ हरीश रजक, रंजीत रजक, मनोज रजक, आदित्य रजक, जगत यादव, लखन सिंह ठाकुर, गोलू चौबे, तेजी सिंह लोधी, पंकज सिंघई, महेंद्र राठौर, दीपेश उपाध्याय, बबलू राय, दीपक सोनी, राजेश पटेरिया एवं बड़ी संख्या में लोगों ने उज्जवल भविष्य की और शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments