विधायक के प्रयासो से आयेगें सुप्रसिद्व डाक्टर्स
दमोह। प्रियदर्शनी इंद्रिरा विकास एवं समाज कल्याण संस्थान एवं विधायक अजय टंडन के अथक प्रयासो से वेदांता सुपर स्पेशलिटी नागपुर के सुप्रसिद्व डाक्टर्स द्वारा रविवार 31 जुलाई सुबह 9ः30 बजे से 1 बजे तक जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये कचौरा शापिंग सेन्टर अंबेडकर भवन में निशुल्क आरोग्य शिविर को आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर पृथ्वीराज निस्ताने एम.डी. आर्यो. डीएनबी डॉ. प्रसाद उपगब्लावार एमएस लेप्रोस्टिक डॉ. रवीन्द्र सावरकर एमडी डीसीसीएम, डॉ. पलक जयसवाल मिर्गी, ब्रेनटुयुमर, लकवा, न्यूरी सर्जरी डॉ. अमित देशपांडे प्रोस्टेट विकार मुनाशस की पथरी एवं गंभीर बीमारियो पर परामर्श एवं निशुल्क जांच करेगें। विधायक अजय टंडन ने जिले के वह नागरिक जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है उनके निशुल्क रोगनिदान एवं उपचार मार्गदर्शन के लिये आरोग्य शिविर समय से पहुंचकर लाभ लेवें।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, नेहरू युवा केंद्र लेखापाल तेज खान, जन अभियान परिषद लेखापाल सीतेश जैन, विद्यालय प्राचार्य अनीता जैन ,मिडिल प्रधानाध्यापक पारस जैन, वरिष्ठ शिक्षक आर पी सिंह, शिक्षिका अमृता जैन ,कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्णा पटैल, छात्र सर्व कल्याण समिति सचिव लोकेश रोहितास, शिवभक्त राम गौतम, इंजीनियर मधुर असाटी, नमन खरे, शुभम पटैल, राजकुमार सेन ,जितेंद्र ठाकुर, सीमा जाट, बबली विश्वकर्मा, महेन्द्र ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जबेरा में त्रिवेणी अभियान तहत मुक्तिधाम में पोधारोपण
दमोह। मप्र जन अभियान परिषद की नगर इकाई द्वारा त्रिवेणी अभियान तहत हरियाली अमावस्या पर मुक्तिधाम पहुंचकर पौधारोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अभियान का आरंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस से किया गया था। मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लांटेशन की प्रक्रिया को मैनेज एवं मॉनिटर किया जा रहा है। इस अभियान में नीम पीपल बरगद के पेड़ लगाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
जबेरा मुक्तिधाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष रुपेश सेन ब्लॉक समन्वयक वंदना जैन जबेरा सरपंच शिव लाल धुर्वे विजय सागर सरपंच जुगल शर्मा रविशंकर बाजपई जनपद सदस्य कमलेश झारिया रानू नामदेव रवि अवस्थी मयंक जैन गुड्डा घोसी सचिव सुधीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व जन अभियान परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही। जन अभियान परिषद के सदस्य वालंटियर बीएसडब्ल्यू एमएसडब्लू के छात्र छात्राओं द्वारा गांव गांव में पौधारोपण किया जा रहा है।
महामाया रक्तदान समिति ने किया पौधारोपण
दमोह।
प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डिस्ट्रिक्ट
ट्रेनिंग सेंटर जटाशंकर कॉलोनी के मार्गदर्शन में महामाया रक्तदान एवं
जन कल्याण समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें
विभिन्न प्रकार के पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर
ममता तिमोरी, डॉ.प्रेमलता नीलम कवियत्री, डॉक्टर जावेद अहमद, डॉक्टर मिताली
हेलीसन, अध्यक्ष अखिलेश रजक, शैलेंद्र अहिरवार, सोहेल सौदागर, विकास राय,
सूरज अहिरबार, अनुज रोहरा, जगदीश चक्रवति, बिल्लू अहिरबार, मध्यप्रदेश जैन
अभियंता परिषद के जिला लेखापाल व सहलिपिक शीतेश जैन की उपस्थिति रही।
आईटीआई परिसर में हुआ वृक्षारोपण..
दमोह।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान की शुरुआत करते हुए जिला विधिक
प्राधिकरण एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से निर्झर प्रयास सेवा समिति के
द्वारा शासकीय आईटीआई के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर
विभिन्न प्रकार के पौधों जिसमें पीपल, नीम, कदम, जामुन, इत्यादि पौधों का
रोपण किया गया।इस अवसर पर आईटीआई के समस्त स्टाफ एवं छात्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री सुनील नामदेव, आईटीआई प्राचार्य श्री एम. के. प्रजापति, टी.पी.ओ. सुनील कुमार लड़िया, टी. ओ. श्रीमती संतोषी एवं श्रीमती सरोज चौहान जागृति युवा मंडल से राजकुमार सेन परिकल्पना समिति से नारायण सिंह, जय हनुमान विकास समिति खजरी से राकेश राठौर, नेहरु युवा मंडल बाँसा तारखेड़ा से जितेंद्र राजपूत, निर्झर प्रयास संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही। निर्झर प्रयास संस्था के अध्यक्ष बृजेश सेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ मिलकर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया है। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड उपस्थित थे। निवेशकों को उक्त कार्यक्रम में निवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण सेबी के प्रशिक्षक सुमित मोंगिया द्वारा उपस्थित निवेशकों को दिया गया है। निवेश के संबंध में निवेशकों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं का निराकरण एवं समाधान सेबी ट्रैनर द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित निवेशकों द्वारा प्रश्नों के माध्यम से अपनी बात रखी जिसका मौके पर ही समाधान सेबी ट्रैनर द्वारा किया गया है। निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर दमोह श्री नाथूराम गौंड द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना की एवं प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, दीपक सिंह,विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में निवेशकों की उपस्थिति रही है।
सेवानिवृत्त कोषालय अधिकारी का सम्मान समारोह 30 को
दमोह।
सेवानिवृत्त जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा का सम्मान समारोह म.प्र.
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा के तत्वावधान में कमला नेहरू
कॉलेज में 30 जुलाई को शाम 4ः00 बजे होगा। संयोजक राकेश हजारी, जिलाध्यक्ष
सत्यनारायण तिवारी एवं प्रवक्ता बीएम दुबे सहित शासन द्वारा मान्यता एवं
गैर मान्यता प्राप्त संघों के जिला अध्यक्षों ने अधिकारी कर्मचारियों से इस
समारोह में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments