Header Ads Widget

विरागोदय पथरिया में मंगल कलश मंदिर शिलान्यास.. देव श्री जागेश्वर नाथ जी के दर्शनाे काे उमड़ा जन सैलाब.. जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की मासिक बैठक संपंन.. रमा अग्रवाल मप्र अग्रवाल महासभा प्रदेश महामंत्री बनी.. रोटरी क्लब ने एमएलबी स्कूल में डिस्टेंपर प्रदाय किया..

 मंगल कलश मंदिर के शिलान्यास में उमड़ा जनसमूह               

दमोह।पथरिया स्थित विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में विराजित बुंदेलखंड के प्रथम दिगम्बर जैन आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ 25 साधु विराजमान हैं । निर्माणाधीन तीर्थक्षेत्र पर 2 कलश मंदिर का शिलान्यास  आचार्य भगवान के मंगल सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमे कलश मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य सोनाली अजमेरा इंदौर व आसाम वालो को प्राप्त हुआ साथ ही साप्ताहिक विशेष प्रवचन भी हुए। सभा का शुभारंभ चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन ,शास्त्र भेंट के साथ आचार्य भगवान की मंगलमय संगीतमय पूजन हुई जिसमें नगर एवं बाहर के श्रद्धालुओं ने अर्घ्य चढ़ाए। 
बालिका मंडल ने भी भक्ति  नृत्य के साथ आचार्य श्री की आराधना की।कार्यक्रम के प्रारंभ में गाजियाबाद, अमानगंज, बीना, बिलासपुर, पिपरिया, दमोह,सागर से गुरुभक्तों का सम्मान समिति द्वारा किया गया। सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा।गौरतलब हो कि 14 जुलाई से 48 दिवसीय भक्ताबर विधान का आयोजन भी क्षेत्र पर चल रहा है जिसमें पूरे भारत वर्ष के भक्तजन उपस्थित होते है।पूज्य गुरुदेव ने अपनी मंगल देशना में सुनाया कलश सबसे मंगल माना जाता है कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश की स्थापना की जाती है तो फिर भारत के सबसे बड़े बनने जा रहे तीर्थ में कलश मंदिर क्यों न बने इसी मंगल भावना के साथ 2 कलश मंदिर का शिलान्यास होने के साथ निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ
 साथ ही गुरुदेव ने पुण्य की महिमा बताते हुए कहा व्यक्ति की दुकान केवल बैठने से नही चलती बल्कि भगवान की पूजन,आराधना, धार्मिक अनुष्ठान करने से जो धर्म कमाता है उसी के फलस्वरूप धन का उपार्जन होता है। विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने जानकारी देते हुए कहा कलश मंदिर का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है कुछ महीनों में पुर्ण हो जाएगा जिसका भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव फरवरी 2023 में संम्पन्न होगा जिसमे पूरे भारतवर्ष समेत विदेश से भी लोग सम्मिलित होंगे। संचालन पं पूरन चंद जैन बारासिवनी ने आभार अभय जैन गुड्डे ने व्यक्त किया।

देव श्री जागेश्वर नाथ जी के दर्शनाे काे उमड़ा जन सैलाब

दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर मे साेमवार काे देव श्री जागेश्वर नाथ जी के दर्शनाे के लिए भक्ताे का जनसैलाब उमड़ा इसी बीच मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन ने  सम्पूर्ण मुस्तेदी से कार्य करते हुए द्वितीय श्रावण साेमवार मेला काे सफल बनाया
 मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि साेमवार काे प्रदाेष एवं सर्वार्थ सिद्धि योग हाेने के कारण इसका महत्व ओर अधिक बढ़ जाता है इसलिए पिछले साेमवार से ज्यादा भीड़ इस साेमवार काे देखी गई लगभग पचास हजार श्रद्धालुआे ने भाेलेनाथ का जलाभिषेक किया मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा साफ सफाई जल ,एवं  भक्ताे काे ठहरने की शानदार व्यवस्था की गई थी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक ने बताया कि आने बाले तृतीय साेमवार काे भी सम्पूर्ण आयाेजन भव्यता से हाे जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है
 उन्हाेने बताया कि 26जुलाई मंगलवार से लघुरूद्रात्मक महाभिषेक का एकादश दिवसीय भव्य आयाेजन प्रारम्भ हाेगा जिसमे सुबह 8 बजे से देव श्री जागेश्वर नाथ जी का रूद्राभिषेक पूजन हाेगा जिसके बाद मंदिर परिसर मे स्थित यज्ञशाला में मंदिर के पुजारियों एवं संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विद्वत्ता के साथ यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्याई के मंत्रों के द्वारा लघु रुद्र आत्मक रुद्राभिषेक कराया जाएगा जिसकी समस्त तैयारियां हो चुकी हैं

जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की मासिक बैठक संपंन..

दमोह। जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की मासिक बैठक का आयोजन संगठन मंत्री वीर पारस जैन के निवास पर वीर के. सी. जैन की अध्यक्षता मे बड़े बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महावीर प्रार्थना कर किया गया। मंत्री वीर ऋषभ जैन खडेरी ने पूर्व बैठक का वाचन कर मीटिंग प्रारम्भ की। प्रथम विन्दु माह अगस्त मे पौधा रोपण हेतु, वीर डॉ एल सी जैन ने पौधा रोपण हेतु उमेश जैन नोहटा के आग्रह पर आदिश्वरगिरी नोहटा मे पौधा रोपण कार्य किये जाने हेतु प्रस्तावित किया। जिस पर सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की गयी। वीर के सी जैन द्वारा शाखा की समिति गठित कर सभी सदस्यों के नाम एवं पद की घोषणा कर सभी को मिलन की मूल-भूत उद्देश्यों से अवगत करा कर शाखा की उन्नति हेतु प्रोत्साहित किया। 
 वीर ललित सराफ एवं वीर ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर द्वारा अल्पसंख्यक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के प्रचार प्रसार करने हेतु प्रस्ताव रखा। जिस पर पर्यूषण पर्व पर संपूर्ण नियमावली को प्रचारित करने की सहमति हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य वीर पदम चंद जुझार, वीर यू सी जैन, वीर के पी जैन, वीर नेम चंद भिड़ा, वीर अखिलेश, वीर संदीप मोदी, वीर आर के जैन विद्युत मंडल,वीर सतीश जैन शिक्षक ,वीर भरत जैन एवं शाखा कोषाध्यक्ष वीर दीपक बमोरिया, वीर पदम जैन खली वीर संतोष जैन शिक्षक हीरापुर ने अपने अपने उद्बोधन मे सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य कर शाखा को मजबूत करने को कहा। वीर अखिलेश एवं वीर पारस जैन ने आभार प्रकट कर बैठक का समापन किया। 

रमा अग्रवाल मप्र अग्रवाल महासभा प्रदेश महामंत्री..

दमोह। भोपाल में मप्र अग्रवाल महासभा शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महासभा अध्यक्ष डी पी गोयल, महिला अध्यक्ष सविता रशिमी, युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ, महामंत्री संजय के नेतृत्व मे पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिसमे दमोह महासभा अध्यक्ष रमा अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
 रमा अग्रवाल को महासभा दमोह की महिलाओं ने शुभकामनाएं दी है। जिला अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने कहा कि दमोह की महिला प्रदेश स्तर पर पहुंच गई हमे गर्व है सभांग अध्यक्ष अनुलेखा अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष तारा मणि जिला महामंत्री संगीता, उपाध्यक्ष सुष्मा उपमंत्री अंजली अग्रवाल उपाध्यक्ष किरण सुरेखा गीता निशा दीप्ति मंजूला दीपाली आभा सुमित्रा मंजू रूपा आशा कोमल ज्योति रिद्धि वदना शैल महिमा रीता अर्चना जयोति आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

रोटरी क्लब ने एमएलबी स्कूल में डिस्टेंपर प्रदाय किया 

दमोह रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा शासकीय एमएलबी स्कूल दमोह में कक्षों एवं परिसर की पुताई के लिए आवश्यक डिस्टेंपर को निःशुल्क प्रदाय किया गया हैं। उक्त डिस्टेंपर के पैकिटों को प्राचार्य श्रीमति अर्चना जैन को प्रदाय किये गए हैं। 
रोटरी क्लब दमोह द्वारा स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने हेतु किये जा रहे हैं सेवाभावी कार्य को उपस्थित शिक्षकों एवं स्टाफ द्वारा सराहा गया है।  इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,सचिव शुभम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा,राकेश अहिरवाल, अजित जैन, राजेन्द्र सेठिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों  की उपस्थिति रही है ।

Post a Comment

0 Comments