Header Ads Widget

ब्रिज कोर्स तहत विषय वार प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यशाला.. ग्राम पंचायतों में आज होने वाले उपसरपंच चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण.. मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा जिला कोषालय अधिकारी का सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह..

 ब्रिज कोर्स पर प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यशाला 

दमोह। उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में अंग्रेजी  हिंदी गणित के अंतर्गत ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण हेतु जिले के समस्त शिक्षकों की कार्यशाला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में आयोजित की गई। सभी विकास खंडों के शिक्षकों ने इसमें भाग लिया तथा कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु छात्रों की कमियों को दूर करने हेतु मास्टर ट्रेनर राजेंद्र शुक्ला नूतन पटेरिया अनीता जैन ललित रैकवार मनोज विश्वकर्मा संदीप जैन जेपी पटेल संजय दिवाकर मनीष नेमा नीरज खरे नए पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण प्रदान किया।

जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने समस्त कक्षा में पहुंचकर सभी को ब्रिज कोर्स का आशा एवं उद्देश्य पर शिक्षकों से निष्ठा एवं लगन के साथ अध्यापन एवं मूल्यांकन करने हेतु प्रेरित किया। सहायक संचालक आर एस राजपूत एडीपीसी एसके असाटी वरिष्ठ व्याख्याता डॉ आलोक सोनवलकर ए पी सी मोहन राय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर पी पटेल ने भी सभी कक्षाओं में प्रशिक्षणार्थियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।

उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान प्रशिक्षण में रहा। कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक मिश्रा राजेंद्र ठाकुर कमलेश सोनी सहित सभी ने प्रशिक्षण में  अपना योगदान प्रदान दिया। प्रशिक्षण में उपस्थिति लगभग शत.प्रतिशत रही। प्रशिक्षण का समापन शाम 5 बजे किया गया।

 उपसरपंच चुनाव हेतु अधिकारियों को प्रशिक्षण

दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में 25 जुलाई को होने वाले ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के निर्वाचन हेतु पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों का रिटर्निंग अधिकारी विकास जैन की उपस्थिति में प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में संपन्न हुआ।

 प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रारूपों को भरना बताया गया। साथ मतपत्र तैयार करने का तरीका एव निर्धारित समय सारणी से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण में उपसरपंच के आरक्षण की प्रक्रिया के संबंध में सभी की जिज्ञासाओ का समाधान मास्टर ट्रेनर एके सिंह विजय बहादुर सिंहए माधव पटेल दिनेश प्यासी द्वारा किया गया।

जिला कोषालय अधिकारी सेवानिवृत्त विदाई समारोह

दमोह। जिला कोषालय अधिकारी श्री आर के मिश्रा जी के सेवा निवृत्ति उपरांत मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा एम एल बी दमोह परिसर में रविवार को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में श्री मिश्रा जी के साथ ही श्री संतोष जैन शिक्षक, श्रीमती सुषमालता जैन शिक्षक तथा श्री प्रमोद बड़कुल लेखापाल (जैन स्कूल) को सम्मान वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री कमल जी सिंघईएवम जिला संगठन मंत्री एल पी चौरसिया के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि वर्तमान जिला कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक हजारी, श्री एमएल यादव व श्रीमती अर्चना जैन प्राचार्य एमएलबी दमोह, संभागीय सचिव पारस कुमार जैन व सेवानिवृत्त अतिथियों के साथ सरस्वती माता का पूजन व माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने माँ वीणा वादिनी की वंदना की। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आगंतुक अतिथियों व सेवानिवृत श्री मिश्रा जी आदि मंचासीन सेवानिवृत्त शिक्षको के साथ ही एटीओ श्री राम सर, श्री ज्ञानेश्वर मरावी आदि सभी का मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं श्री सुरेंद्र सिकर्रा, श्री ऋषि उपाध्याय आदि ने तिलक वंदन कर पुष्प मालाओं से अभिनंदन स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के अगले चरण में श्री मिश्रा जी ने उदभोदन में अपने सरल स्वभाव के अनुरूप ही अभी तक सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों के चचव जारी होने सहित अपनी बात रखते हुए हमें अपना मार्गदर्शन दिया। वर्तमान ट्रेजरी आफिसर श्री अभिषेक हजारी जी ने श्री मिश्रा जी की कार्यकुशलता पर प्रकाश डालते हुए उनके ही पद चिन्हों का अनुशरण करते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि श्री मिश्रा जी ने सभी के प्रति छोटे बड़े भाई की भावना रखते हुए संरक्षण व मार्गदर्शन दिया। 

वरिष्ठ जनों के द्वारा प्राप्त मार्गदशन एवं सिंहावलोकन के अनुसरण करते हुए कार्य करने की बात कही,साथ ही शिक्षक संघ के गठन के उद्देश्य व वेतनमान हेतु 1986 में हुए अनवरत आंदोलन व उपलब्धि बताते हुए शिक्षक संघ के गौरवशाली इतिहास व कार्यशैली से अवगत कराया। सभी मंचासीन अतिथियों के उदभोदन पश्चात आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव पारस कुमार जैन ने किया। तत्पश्चाक्त एम एल बी परिसर में श्री मिश्रा जी श्री अभिषेक हजारी जी सहित सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विनयमोहन मिश्रा, कमलेश सेन, किशोर दुबे, श्रीमती रागिनी अग्रवाल, एलपी चौरसिया, प्रदीप अग्रवाल, पीके जैन, भागचंद जैन, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, निरपत सिंह, प्रागदास मिश्रा, अमरचंद जैन, माधो सिंह, आरबी सिंह, डीपी सेन, देवेंद्र राठौर, अरविंद चौराहा, संजय अठ्या, एमएस परस्ते, कुंजीलाल पाली, महेंद्र राय, मुकेश श्रीवास्तव, चंद्रभान सोनी, शरद तिवारी, विजय रजक व एमएल जैन आदि की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम का संचालन श्री एलसी जैन द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments