न्यायधीश गणों के साथ वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण..
दमोह। सभी को जल मिले चारों तरफ हरियाली हो वातावरण में खुशहाली हो यही हमारा प्रयास है यह बात माननीय प्रिंसिपल न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन ने कही। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि लगातार वृक्षारोपण हो रहा है वृक्षों के संवर्धन और संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है और मैं सभी सहयोगियों को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी।
जिले में लगातार जल संकट को लेकर धरना प्रदर्शन की खबरें आती रहती थी जिसको देखकर और सुनकर मन दुखी हो जाता था भीषण बढ़ती गर्मी से सब परेशान रहे। मेरे मन में आता था इस संकट से जिले वासियों को छुटकारा कैसे मिलेगा। वृक्षारोपण के कार्य में लगातार गति मिलने से लगता है जिले वासियों को जहां हरियाली मिलेगी वही जल संकट से निजात मिल जाएगी। ज्ञात हो कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश भर में एक अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। दमोह जिला मुख्यालय पर स्टेट हाईवे के समीप रिक्त स्थान पर बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। प्रिंसिपल न्यायधीश श्रीमती रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में वृक्षारोपण का अभियान इस समय चल रहा है। शासन के विभिन्न विभाग एवं समाजसेवी संगठनों के साथ औद्योगिक संस्थान के सहयोग से वृक्षारोपण के कार्य को लगातार गति मिल रही है। हजारों वृक्ष अभी तक रोपित किए गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। स्टेट हाईवे के समीप रिक्त स्थान पर माननीय नयायाधीशगणों के साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने करंज और चिरोल के पौधों का रोपण किया गया।
महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि जानवरों द्वारा उक्त प्रजाति के पौधों को नष्ट नहीं किया जाता जबकि मनुष्य के लिए यह वरदान साबित होते हैं।वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह डीआर राम मनोहर दांगी सहायक वन मंडला अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह डिप्टी रेंजर पीएल अहिरवार तनवीर खान संजय रैकवार लच्छू प्रसाद दिनेश नेता रागिनी पाठक मयंक विश्वकर्मा मूल सींग महबूब खान अमन सींग लक्ष्मी कांत मिश्रा किशोर रविंद्र पंकज वीरेंद्र एवं आनंद साहू की उपस्थिति रही।
बालिका छात्रावास हटा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अंबुज पांडेय के मार्गदर्शन में श्री केके मिश्रा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा एवं श्री सुनील कुमार खरे न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी हटा द्वारा पंच जा अभियान अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने एवं पर्यावरण के के बढते प्रदूषण को कम करने के उददेश्य से पौधारोपण किया गया। जिसके तारतम्य में श्री के के मिश्रा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा द्वारा पेड बचाओं जीवन बचाओं के नारे के साथ बालिका छात्रावास हटा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री के के मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में विशेष प्रावधान बताये कि यदि किसी महिला को कोई व्यक्ति लगातार पीछा करता है उसे घूरता है इत्यादि अपराध की श्रेणी में आता है ऐसे प्रकरणों में छात्रायें पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लायें ताकि उसे दण्ड दिलाया जा सके। आपने बताया कि वस्तु की तरह मानव का क्रय विक्रय किया जाता है यह एक कानूनी अपराध होने के साथ ही मानवता को शर्मशार करने वाला कार्य है। आपने तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ितों को विधिक सहायता योजना के संबंध में अवगत कराया।
आपने पॉक्सो अधिनियम के संबंध में अवगत कराते हुये गुड टच और बेड टच तथा इंटरनेट के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री बी एल तंतुवाय पर्य सिविल अस्पताल हटा द्वारा उपस्थित छात्राओं को कोविड.19 एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी प्रर्यवेक्षक दान की गई।कार्यक्रम में प्राचार्य आरएस राजपूत शैक्षणिक प्रभारी जी पी साहू अधीक्षिका सत्यम सड़ैया विक्रम सिंह बीपीएम एवं सभी छात्रायें उपस्थित रहीं।
0 Comments