सत्यमोहन वर्मा को मायाराम सुरजन शताब्दी सम्मान..
भोपाल । दमोह जिले व प्रदेश की प्रसिद्ध शख्शियत वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा को मायाराम सुरजन शताब्दी सम्मान से नवाजा गया। भोपाल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार उनकी सुदीर्घ साहित्य साधना एवं अमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया ।
साथ ही वरिष्ठ इतिहासविद शंभुदयाल गुरु एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार लज्जाशंकर हरदेनिया को भी सम्मानित किया गया, तीनों विभूतियों को उनके क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान हेतु यह पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर प्रो पुरुषोत्तम अग्रवाल का कबीर पर व्याख्यान एवं तापस उपाध्याय का कबीर गायन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक डॉ सूरज पालीवाल ने की ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, राजा पटैरिया, प्रो विजय बहादुर सिंह समेत अनेक गणमान्य लेखक एवं नागरिक उपस्थित रहे, अंत में प्रो विजय अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया । ज़ाहिर सी बात है जब हमारे शहर की शख्सियत का सम्मान सूबे की राजधानी भोपाल में ( मायाराम सुरजन शताब्दी सम्मान ) से सम्मानित किया जाये तो सारे साहित्य जगत का सम्मान होने बराबर है साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा जी को उनके शुभचिंतकों ,साहित्य समाज ,हिन्दी ऊर्दू के शायरों ,कवियों ने मुबारकबाद दी है ।
गंगाराम तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कार्यालय में कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रणेता एवं नरम दल और गरम दल के क्रांतिकारी महापुरूष बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जन्मजयंती उनके चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर मनाई। विधायक अजय टंडन ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जिन्होनें मराठी अखबार निकालकर कलम का प्रयोग कर अग्रेंजां को खदेड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हमारे महापुरूषों ने अग्रेजों की चुनौतियों का जवाब देकर भारत की एकता अखण्डता को बनाये रखा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि हमें गर्व है कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मावरा में उन्होनें जन्म लिया था और आगे चलकर उन्होने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना नाम रोशन किया। कार्यक्रम में सतीश जैन, लालचंद राय, वीरेन्द्र राय, विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, आशीष पटेल, मंजीत यादव, रमेश राठौर, पप्पू कसोटया, मुरसलीन कुरैशी, रफीक खान, अनिल जैन, जनपद सदस्य वीरेन्द्र पटेल, वीर सिंह, मुकेश जैन, राजू बगीरा, अजय सरवरिया, रावी चौरसिया, शैलेन्द्र ठाकुर, नौशाद खान ने भी उनका नमन करते हुए कहा कि युवा पीड़ी को भारत में जितने की महापुरूष हुए है उनके इतिहास को पढ़कर सीख लेना चाहियें। कार्यक्रम पश्चात् समस्त कांग्रेसजनों सहित दीपक चौरसिया, गुटरू सोनी, सोनू सांधिया, अमित बुधोल्या, मुकेश सेन, गजराज सींग ने नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया।
उपभोक्ता फोरम से परिवादी को मिला न्याय..
दमोह। परिवादी सपन कुमार साहा निवासी नया बाजार नं. 1 ने अधिवक्ता मनीष चौबे के माध्यम से अनावेदक गण जिला परिवहन अधिकारी दमोह उपसंचालक कोष को एवं लेखा विभाग भोपाल परिवहन आयुक्त ग्वालियर के द्वारा यह परिवाद प्रस्तुत किया था कि उसने अपनी बस क्रमांक एमपी 34 पी 0525 का दिनांक 1 अगस्त 2014 से 30 अगस्त तक की अवधि का टैक्स 9500 रूपये दिनांक 30 अगस्त 2014 को जमा कर दिया था जिसकी रसीद उसके पास थी परिवादी द्वारा उक्त राशि सागर परिवहन अधिकारी के मद में जमा करना थी जो मुरिवश आरटीओ दमोह के यहां जगा हो गई।
उक्त राशि लौटाने का उसने निवेदन किया जिस पर आरटीओ द्वारा फार्म नं.6 भरकर देने हेतु कहा उसने फार्म आनलाइन जमा कर 50 रूपये शुल्क भी दिया। परिवादी द्वारा अपने अधिवक्ता मनीष चौबे के माध्यम से 14 फरवरी 2017 को उपसंचालक कोष एवं लेखा विभाग भोपाल को 14 फरवरी 2017 को रजिस्टर्ड नोटिस दिया गया किंतु उनके द्वारा कोई राशि वापिस नहीं की गई। उक्त विभाग का यह कृत्य सेवा की कमी की श्रेणी में आता है। अतः परिवादी ने उपभोक्ता फोरम के द्वारा त्रुटिपूर्ण राशि 9500 से 12 प्रतिशत ब्याज सहित मानसिक क्षति हेतु 10000 रूपये बाद व्ययव अन्य शुल्क दिलाने के लिये परिवाद प्रस्तुत किया।
फलस्वरूप परिवाद स्वीकार करते
हुए माननीय ऋषभ कुमार सिंघई अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग ने एमपीटीसी 44 पर
रिफण्ड देयक तैयार कर जिला कोषालय के माध्यक से 9500 रूपये पर दिनांक
18.01.2015 से अदायगी दिनांक तक का ब्याज भी 6 प्रतिशत वार्षिक की दर से
अदा किया जाये मानसिक पीड़न 3000 रूपये परिवाद व्यय के रूप में 3000 रूपये
प्रथक से व्यय करने के आदेश दियें है।
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य समारोह में केंद्रीय मंत्री
दमोह। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य समारोह 26 जुलाई 2022 को आयोजित किया जायेगा। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित समारोह में केन्द्रीय खाद्य। प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगें।
वही जिले के समस्त जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगें। उक्त कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी एनटीपीसी गाडरवारा को नियुक्त किया गया है। 26 जुलाई को जिला मुख्यालय में सुबह 11.00 बजे मानस भवन दमोह तथा सायं 5ण्00 बजे मंगल भवन हटा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समारोह में नुक्कड नाटक बैनर पोस्टर के माध्यम से ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों तथा योजनाओं का प्रचार किया जावेगा
0 Comments