Header Ads Widget

स्कूली बच्चों के बस्ते का वजनकम करने जिला न्यायधीश के निर्देश.. हटा क्षेत्र में कारोना के दो नए.. वीर शासन जयंती पर जैन महिला परिषद की णमोकार आराधना.. सावन में राहुल शास्त्री ने बताया शिवलिंग निर्माण का महत्व.. सरपंच-जनपद सदस्य ने पकड़ी अबैध शराब..

  बस्ते का वजनकम करने जिला न्यायधीश ने दिए निर्देश

दमोह। विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्र.छात्राओं के बस्ते का वजन हर हाल में कम होना चाहिए इसके लिए कार्यवाही करें और जहां व्यवधान है तत्काल सूचित करें यह निर्देश जिला न्यायधीश अम्बुज पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को दिए। 

विधिक सेवा प्राधिकरण  के सभाकक्ष में आयोजित एक है बैठक के दौरान उन्होंने जहां एक और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले व्यवधान एवं परेशानियों को समझा तो वही निराकरण करने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र.छात्राओं की पीठ पर बस्ते का बोझ बढ़ने की लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है और जिसको लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कार्यवाही करना है। 

इसी विषय को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा एवं डीपीसी पीके रैकवार ने विभागीय समस्याओं को जहां सामने रखा वहीं जिला न्यायाधीश द्वारा दिए गए दिशा.निर्देशों के पालन का संकल्प दोहराया। ज्ञात हो कि लगातार छात्र छात्राओं की पीठ पर वस्ते के वजन का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिला न्यायधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि हर हाल में कार्यवाही करें शासकीय हो या निजी विद्यालय कोई भी निर्देशों का उल्लंघन करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

हटा क्षेत्र में कारोना के दो नए केस सामने आए

दमोह। आज दो कोरोना के मरीज सामने आए। दोनों फीमेल मरीज है जिनमें एक ग्राम बोरी तथा दूसरा हटा निवासी है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी।

 वीर शासन जयंती प्रारम्भ पर णमोकार आराधना

दमोह। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग नसिया शाखा दमोह ने वीर शासन जयंती पर नव वर्ष का प्रारम्भ णमोकार मंत्र की आराधना से किया। णमोकार मंत्र के 35 पदों के प्रत्येक पद की महिमा पढ़ रिद्धि मंत्र के साथ 35 दीपक प्रज्जवलित किये। 

कार्यक्रम में केंद्रीय संरक्षिका एवं प्रांतीय सह सचिव श्रीमती रोहणी जैन, प्रांतीय चेयर पर्सन श्रीमती आशा चौधरी, अध्यक्ष श्रीमती कविता जैन, सचिव श्रीमती तरु जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन स्टूडियो, श्रीमती समता जैन, श्रीमती चंद्रप्रभा जैन, श्रीमती सीमा दिगंबर, श्रीमती अनीता चौधरी, श्रीमती पदमा जैन, सरिता जैन, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती नलिनी जैन ने धर्म लाभ लेकर पुण्यार्जन किया।

पं.राहुल शास्त्री जी ने बताया शिवलिंग निर्माण का महत्व

दमोहभगवान शिव के पवित्र सावन माह में इस समय पूरे जिले में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सावन माह के चलते हर कोई भगवान शिव के रंग में डूबा हुआ है। जागेश्वर धाम में सावन माह में भगवान शिव के दर्शनों के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ दमोह के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने वाया कि श्रावण मास में जो भी भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन करता है। भगवान भक्तों की हर मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। मनोकामना के अनुसार करें अभिषेक शिवलिंग पर जल से अभिषेक करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि, दूध से उत्तम संतान की प्राप्ति, गन्ने के रस से यश, मनोनुकूल पति/पत्नी की प्राप्ति, शहद से कर्ज मुक्ति, कुश के जल से रोग मुक्ति, पंचामृत से अष्टलक्ष्मी व तीर्थों के जल से मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

इसी प्रकार तरह-तरह के सभी शिवलिंगों की पूजा सुख-सौभाग्य एवं सिद्धि प्रदान करने वाली होती है एवं उन्होंने मनोकामना वताया कि मनो कामनाओ के अनुसार चुनें शिवलिंग लिंग महापुराण के अनुसार रत्न निर्मित लिंग श्री (लक्ष्मी) प्रदान करने वाला, पाषाण निर्मित लिंग समस्त सिद्धियों को देने वाला, धातु निर्मित लिंग धन-संपत्ति देने वाला तथा काष्ठ निर्मित शिवलिंग भोग-सिद्धि प्रदान करने वाला है। इसी प्रकार शुद्ध मिट्टी से बना हुआ (पार्थिव) शिवलिंग सभी सिद्धियों की प्राप्ति कराने वाला माना गया है। शिवलिंग का अभिषेक  करने से व्यक्ति के ग्रह-गोचर अनुकूल होने लगते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर चली जाती है। असाटी वार्ड मे चल रहे इस आयोजन मे पंडा परिवार कोमल पंडा, चंदू पंडा पप्पू पंडा, ब्रजेश पंडा, कैलाश पंडा, मनोज, ब्रम्हा, नीलेश पंडा, समस्त पंडा परिवार,  चौरसिया परिवार महिला मंडल वंदना, गीता, गंगो, अनिता, पूनम, रजनी, प्रीति, शीतल,रिचा, प्रतिभा, अंजना, भावना, कीर्ति, बबली, आरती, मधु, जया,श्रिया, एवम समस्त महिला मंडल आदी उपस्थिति रहीं।

सरपंच और जनपद सदस्य ने पकड़ी अबैध शराब.
दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सेक्टर बांदकपुर के ग्राम बलारपुर के सरपंच एवं जनपद सदस्य ने जैसे ही घाटबम्होरी बनवार जबेरा से लौट रहे थे तभी दो आरोपी संदीप राय निवासी गाडाघाट सगौनी एवं राघवेंद्र राजपूत निवासी बलदेवगढ़ जिला टीकमगढ एक होण्डा गाड़ी एम पी 34 एमएल 9101 पर दोनों आरोपी लाल मसाला 46 पाव अबैध शराब का परिवाहन कर रहे थे तभी संगठन के सदस्यों ने घेरा वंदी करके अबैध शराब पकड़ी बरखेरा तिगड्डा टंकी के पास बलारपुर में पकड़ी।

जिसकी  बांदकपुर चौकी थाना हिण्डोरिया तहसील व जिला दमोह में एफआईआरदर्ज कराई गई। जहां पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है। संगठन के ब्लॉक मीडिया प्रभारी आनंदी रजक ने बताया कि नशा विरोधी जन आंदोलन अभी जारी है एवं संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अवैध शराब पकड़वाने का प्रयास जारी रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments