सेंट्रल स्कूल में जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम
दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मण्प्रण्राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश सचिव के अम्बुज पाण्डेय मार्गदर्शन में आज केंद्रीय विद्यालय में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक जागरूकता शिवर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी दमोह प्रेक्षा पाठक पीजीटी मनोज कुमार अग्रवाल सौरभ श्रीवास्तव टीजीटी प्रतिभा दहायत छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुये संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुये बच्चों के विरूद्ध बढ़ रहे अपराधों के विषय में सावधान एवं सतर्क रहने तथा बच्चे प्रायः किसी परिचित एवं अपरिचित व्यक्ति द्वारा यौनशोषण के शिकार होते है जिसमें 90 % परिचित व्यक्ति व 10 प्रतिशत अपरिचित व्यक्ति होते है। बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्स को समझते हुये माता.पिता एवं जिस पर वो विश्वास कर सकते है ऐसे व्यक्ति को जानकारी देने के लिए समझाईश दी गई एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर किसी भी परिचित एवं अपरिचित व्यक्ति के साथ अन्यत्र कहीं भी न जाने हेतु सलाह दी गई।
साथ ही आपने बाल तस्करी बाल अपराध पॉक्सो अधिनियम किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया बाल मजदूरी के संबंध में जानकारी दी गई तथा बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु प्रेरित किया गया। अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी दमोह प्रेक्षा पाठक द्वारा बाल विवाह सीडब्ल्यूसी की प्रक्रिया बाल मजदूरी के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य की पुस्तक का वितरण किया गया।
सड़क किनारे लगी दुकानों को नपा कर्मचारियों ने हटवाया
दमोह। गुरुवार को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा बाजार क्षेत्र में रोड के किनारे लगे फलों के ठेले एवं सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाने की कार्यवाही की गई।
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा 20 जुलाई को रनेह बाजार में केवल मुशी की गाड़ी से शराब पकड़ने के मामले में उपरोक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एस आफिस पहुचकर एसपी डीआर तेनीवार से मुलाकात करके ज्ञापन सौपा।
दमोह। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महत्वाकांक्षी स्वावलंबी भारत अभियान को देश के हर कोने में पहुंचाने और उसे प्रभावी बनाने के लिये प्रत्येक जिले में रोजगार सृजन केन्द्र की स्थापना की जा रही है। दमोह जिले में ओजस्वनी स्कूल फोर एक्रलेब परिसर में आज 22 जुलाई को रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान को प्रांत सह समन्वय बहिन दीप्ति प्यासी, जिला कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य, उघोग विभाग महाप्रबंधक उज्जवल पाटनकर, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक विजय सिंह एवं स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली की उपस्थिति रहेगीं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुधा मलैया रहेगी। जिला समन्वयक श्री पथरोल ने बताया कि रोजगार सृजन केन्द्र स्थानीय नकरतो, कच्चे माल एवं कला की उपलब्धताओं के आधार पर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करेगा। इनमें खेती, उद्योग, बैकिंग, हस्तशिल्प में रोजगार स्वरोजगार की जानकारी दी जायेगी। साथ ही लोगो को जानकारी के साथ मदद भी की जायेगी। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से नौकरी देने वालों के साथ प्रशिक्षण देने के लिए आगे आने वाले उद्यमियों व विशेषज्ञों को अभियान से जोड़ा जायेगा।
0 Comments