सिंघई मन्दिर में प्रतिदिन हो रहा प्रति विद्या मृदु प्रवाह
दमोह। दिगंबर जैन संत शिरोमणी परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या पूज्य 105 आर्यिका रत्न श्री मृदु मति माता जी व पूज्य आर्यिका श्री निर्णय मति माता जी का चातुर्मास दमोह के श्री दिग. जैन सिंघई मन्दिर जी में चल रहा है। जिसमें जिनवाणी गंगा का विद्या मृदु प्रवाह प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक होता है। मन्दिर जी के हॉल में जिनवाणी की प्रभावना प्राचीन मुनि गृद्ध पिच्छाचार्य परम पूज्य 108 आचार्य उमा स्वामी जी कृत जैन दर्शन का प्रमुख ग्रंथ तत्वार्थ सूत्र जी (मोक्ष शास्त्र) का शिक्षण /संबोधन के माध्यम से हो रही है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु जैन दर्शन का अध्ययन कर धर्म लाभ ले रहे हैं।पूज्य मृदुमति माता
जी ने तत्वार्थ सूत्र जी (मोक्ष शास्त्र) के प्रथम अध्याय के सूत्र
क्रमांक 5 से सूत्र क्रमांक 15 तक का अध्ययन करवाया। पढ़ाई के साथ साथ
धर्मोपदेश (संबोधन) भी प्राप्त होता है, जो धार्मिक दृष्टि से आत्म
कल्याणकारी है। माता जी ने अपने धर्मोपदेश में बताया कि जैन दर्शन में
सर्वज्ञ तीर्थंकर भगवान के केवल्य ज्ञान की वाणी अनुसार सात तत्व (जीव,
अजीव, आश्रव, बंध, संवर, निर्जरा, मोक्ष) और रत्नत्रय का व्यवहार
(निक्षेप)- नाम, स्थापना, द्रव्य, भाव से होता है। तत्वों और रत्नात्रय का
ज्ञान प्रमाण और नयों से व छः अनुयोगों से भी होता है। मतिज्ञान, श्रुत
ज्ञान, अवधि ज्ञान, मनह पर्यय ज्ञान और केवल्य ज्ञान इस तरह ज्ञान पांच
हैं। केवल्य ज्ञान सर्वज्ञ ज्ञान है।
जो भव्य आत्माएं तप करके स्वतह अपने
अंदर ही अपनी आत्मा में केवल्य ज्ञान प्रगट कर लेती हैं। वे भगवान आत्माएं
ही मोक्ष प्राप्त करती हैं। अर्थात जन्म मरण से मुक्त हो अशरीरी होकर अनंत
काल तक अनंत शक्ति से अनंत सुख का भोग करती रहती हैं। मोक्ष प्राप्त मुक्त
सिद्ध जीव पुनः शरीर धारण नहीं करते। प्रत्येक जीव को वास्तविक सुख की खोज
रहती है। जैन दर्शन वास्तविक (सम्यक) सुख प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता
है। यही सम्यक (वास्तविक) ज्ञान कराना ही स्वाध्याय/शिक्षण/संबोधन/धर्मो पदेश का मूल उद्देश्य है।
जागेश्वर नाथ धाम मे लघुरूद्रात्मक महारूद्राभिषेक 26 से
दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मे वैसे तो मंदिर ट्रस्ट
कमेटी के द्वारा समस्त विश्व के कल्याणार्थ प्रतिदिन प्रात 8 बजे से
रूद्राभिषेक का आयोजन कराया जाता है पिछले वर्षाे मे कोरोना के निवारण हेतू
अखण्ड महामृत्युन्जय का जाप भी किया गया था इसी क्रम मे श्रावण मे होने
बाले प्रतिवर्षानुसार एकादश दिवसीय लघुरूद्रात्मक महारूद्राभिषेक का भव्य
आयोजन मंदिर परिसर मे स्थित यज्ञशाला में 26 जुलाई मंगलवार सुबह 8 बजे से
मध्यानकाल 12 बजे तक होगा मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आचार्य पंडित रवि
शास्त्री जी महाराज ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल
पाठक के मार्गदर्शन मे मंदिर के समस्त पुजारी संस्कृत विद्यालय के
विद्यार्थियो के द्वारा महारूद्राभिषेक कराया जाएगा ट्रस्ट के द्वारा
महारूद्राभिषेक से सम्बन्धित समस्त पूजन सामग्री की व्यवस्था की जा रही हैं
सम्पूर्ण आयोजन को भव्यता से सम्पन्न कराया जाए जिसके लिए भव्य तैयारियां
प्रारम्भ हो चुकी हैं।
मिशन अस्पताल में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 25 से
दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान के निर्देशक डॉ. अजय लाल के मार्गदर्शन में संचालित मिशन अस्पताल में 25 जुलाई 2022 को निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कटे होंठ एवं फटे तालू की. चिपकी हुई जीभ, जलने के कारण चिपके हुए अंगों की भी सर्जरी से संबंधित निःशुल्क शिविर आयोजित है। उल्लेखनीय है कि कटे होंठ, फटे तालू की व्याधि से जूझ रहे मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए संस्था निर्देशक डॉ. अजय लाल के द्वारा प्रदेश स्तर पर 17 वर्षों से एक अभियान के तहत् निःशुल्क सर्जरी कैम्प लगातार आयोजित किये जा रहे हैं जिससे अभी तक सात हजार मरीज़ लाभान्वित होकर सुखद जीवन जी रहे हैं। पीड़ित मानवता की सेवा का यह आयोजन प्रमाण है।
विदित है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उनके नोनिहालों के कटे होंठ एवं फटे तालू की व्याधि से ग्रसित होना उनकी मानसिक पीड़ा का कारण बनता है। ऐसी ही समस्या को देखते हुए आधारशिला संस्थान के द्वारा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क सर्जरी कैम्प की जानकारी डॉ. रचना मालवीय ने देते हुए बताया कि आयोजित कैम्प में डॉ. मनीष राय प्लास्टिक सर्जन डॉ. अंशुल नेमा एनेस्थेटिक, डॉ. ए.के. तिवारी, वरिष्ठ सर्जन, मिशन अस्पताल के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी जिसमें कटे होंठ, फटे तालू, जलने से चिपके हुए अंग, चेहरे की विकृति एवं टंग टाई (चिपकी हुई जीभ) की सर्जरी की जावेगी।
यदि पूर्व में होंठ या तालू के आप्रेशन में कोई त्रुटि रही होगी तो उसका भी आप्रेशन किया जायेगा जिससे कि ऐसे मरीज मुस्कराती हुई जिन्दगी जी सकें। शिविर में आने वाले ऐसे मरीजों के आवास, नाश्ता एवं भोजन व निःशुल्क दवाईयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीज के साथ आए उनके परिवार के 2 लोगों के भी भोजन व आवास की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे मरीज 25 जुलाई तक मिशन अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के मरीज मिशन अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अस्पताल के जनसंपर्क विभाग दिलीप खरे 9826370380, असगर चिश्ती 9630822742 से संपर्क कर लाभ प्राप्त करें।
यदि पूर्व में होंठ या तालू के आप्रेशन में कोई त्रुटि रही होगी तो उसका भी आप्रेशन किया जायेगा जिससे कि ऐसे मरीज मुस्कराती हुई जिन्दगी जी सकें। शिविर में आने वाले ऐसे मरीजों के आवास, नाश्ता एवं भोजन व निःशुल्क दवाईयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीज के साथ आए उनके परिवार के 2 लोगों के भी भोजन व आवास की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे मरीज 25 जुलाई तक मिशन अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के मरीज मिशन अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अस्पताल के जनसंपर्क विभाग दिलीप खरे 9826370380, असगर चिश्ती 9630822742 से संपर्क कर लाभ प्राप्त करें।
रोटरी क्लब ने ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम स्टीकर्स लगाए
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा कृषि उपज मंडी सागर नाका में ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम स्टीकर्स लगाने का कार्य किया गया है। कृषि उपज मंडी में उपस्थित सभी कृषकों एवं आम नागरिकों ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की है। रेडियम स्टीकर्स के ट्रेक्टर ट्रालियों पर लगने से अन्य वाहन चालकों को रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त होने बचाया जा सकेगा। बरसात के मौसम में तेज बारिश की वजह से ट्रेक्टर ट्रालियों को स्पष्ट रूप से देखने में वाहन चालकों को कठिनाई होती है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का खतरा बढ़ जाता है कई बार ट्रेक्टर ट्रालियों के खराब हो जाने से बारिश में कहीं पर भी खड़ी कर दी जाती है जिससे ट्रालियों पर रेडियम स्टिकर्स न होने के कारण वाहन दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
सर्वव्याप्त है कि अधिकांश ट्रेक्टर ट्रालियों में बैक लाइट नहीं होती है जिससे रात्रि में सड़क पर अन्य वाहन चालकों को ट्रेक्टर ट्रालियां साफ दिखाई नहीं देती हैं जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिसमें जनहानि हो जाती है। रोटरी क्लब द्वारा इस मौके पर ट्रेक्टर चालकों को समझाइश दी गई कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों में बैक लाइट एवं रेडियम स्टीकर्स आवश्यक रूप से जरूर लगवाएं। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश अहिरवाल की उपस्थिति रही।
0 Comments