जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू
जबेरा।
जनपद क्षेत्र जबेरा से सटे सिंगौरगढ़ के जंगल में जंगली जानवर बहुतायत में
हैं और यह जंगली जानवर कई बार रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं, ऐसा ही एक
मामला विजय सागर में सामने आया जहां एक जंगली भालू ग्राम के अंदर पहुंच
गया। जैसे ही ग्रामीणों को भालू के होने की जानकारी लगी वह भीड़ के रूप में
भालू के पीछे पड़ गये, भालू डरकर वहीं एक पेड़ पर जाकर बैठ गया। इसके बाद
ग्रामीणों की भीड़ ने पेड को चारों तरफ से घेर लिया..
घटना की जानकारी मिलते
ही रेंजर आश्रय उपाध्याय, डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी ,राजेंद्र
परिहार,देवेंद्र बुंदेला,सहित वन स्टॉप मौके पर पहुंचा और लोगों को पेड़ से
दूर किया। वन विभाग की टीम ने पेड़ पर एक सीढी लगा दी और वहां से दूर हो
गये। यह जंगली भालू रात्रि में सीढी के सहारे पेड़ से उतर कर जंगल में भाग
गया। भालू के जंगल में जाते ही वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली, वहीं
ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
संगठन कार्यकर्ताओं ने मुंशी को अवैध शराब ले जाते पकड़ा
दमोह। रनेह थाना में पदस्थ केवल मुंशी जो सुयंम की गाड़ी से मुलम सिंह जो अबैध रूप से शराव का व्यापार करता है उसको अपनी गाडी पर शराव सहित बैठा कर ले जा रहे थे गाड़ी नंबर एमपी 34 एमएच 2079 पर पीछे उनके साथ मूलम सिंह ठाकुर था जो खुद सिमरी ग्राम अवैध रूप से शराब से शराब का व्यापार करता है पुलिस स्टाफ से मुंसी का पुरा सहयोग किया जा रहा है शराव खुल कर दारू बेचेने वालो का सहयोग किया जाता है जो की वीडियो में साफ दिख रहा है जब भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी से पूछा गया कि कार्रवाई करिए आप आरोपियों के ऊपर तो मैडम ने कहा कि सीसीटीवी में देखती हूं अगर सीसीटीवी केमरा में नहीं दिखा तो कार्यवाही की जाएगी सीसीटीवी कैमरे में देखने पर उसमें नहीं दिखाई दिया
जिसका जीता जागता उदाहरण है कि शराब दुकान से यह शराब ले जाई जा रही थी आपको पता होगा कि भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता लगातार जय जिले में अवैध शराब की धरपकड़ कर रहे हैं और कलारी के पास बैठा कर सीआईडी लगाई जाती है जिससे संगठन के कार्यकर्ता बताया है कि हम कल आपके पास देखी नहीं थी तभी केवल मेसी और पीछे बैठे मुलायम ठाकुरद्वारा अवैध शराब ले जाई जा रही थी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ ही दूरी पर रोक कर पूछताछ की गई। दमोह एसपी का कहना है कि मैं जांच करा लेता हूं अगर सही पाया जाता है तो सस्पेंड कर दूंगा।
अग्रवाल महिला महासभा हरियाली तीज पर करेगी कार्यक्रम
दमोह। अग्रवाल महिला महासभा के द्वारा मासिक बैठक का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल महिला महासभा की पदाधिकारियों की उपस्थिति रही बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से 31 जुलाई को मनाई जाने वाली हरियाली तीज के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में चर्चा करना रहा जिसमें अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल सांस्कृतिक अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल का दमोह आगमन होगा जहां विविध कार्यक्रमों का आयोजन महिला महासभा के द्वारा किया जाएगा
जिसमें अग्रवाल समाज के समस्त महिलाओं को आमंत्रित किया गया है मीटिंग में मुख्य रूप से रमा अग्रवाल संगीता अग्रवाल सुमित्रा अग्रवाल मणि अग्रवाल मंजू अग्रवाल अर्चना अग्रवाल आशा अग्रवाल ज्योति अग्रवाल रश्मि अग्रवाल रूपा अग्रवाल रिद्धि अग्रवाल दीपाली अग्रवाल रोशनी अग्रवाल रितु अग्रवाल अंजलि अग्रवाल मंजू विनोद अग्रवाल कोमल अग्रवाल सुषमा अग्रवाल रीता अग्रवाल गीता अग्रवाल रिसिका अग्रवाल तनवी अग्रवाल अदिति अग्रवाल आदि की मौजूदगी रही।
राष्ट्र संत के मुनि दीक्षा दिवस पर पौधारोपण
दमोह।
देश दुनिया में अपने कड़वे प्रवचनो के लिए विख्यात क्रांतिकारी राष्ट्रसंत
परम पूज्य गुरुदेव श्री तरुण सागर जी महाराज के 22जुलाई2022 को 34वें मुनि
दीक्षा दिवस के अवसर पर ग्राम गुहची के समीप बांसा में जय देव तरुण उद्यान
में 34पौधो का रोपण किया गया
इस अवसर पर मुनि श्री के अनन्य भक्त एवम
उद्यान के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार जैन दमोह, जैन एकता मंच से अध्यक्ष
महेंद्र चंदेरिया, उपाध्यक्ष आशीष जैन महावीर, महामंत्री महेंद्र जैन फोटो
स्टूडियो ,संगठन मंत्री जितेंद्र जैन खंडेरी , रूपलाल विश्वकर्मा, पारस जैन
गुहची, एव सुनील जैन पुरावाले , कैलाश सेन ,बेड़ी साहू , लखन साहू, आदि
अनेक भक्त उपस्थित हुए l
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 115 वां स्थापना दिवस..
दमोह। बैंक ऑफ बड़ौदा दमोह शाखा द्वारा बैंक का 115 वां स्थापना दिवस
स्थानीय वृद्ध आश्रम एवं मुकबधिर विद्यालय मैं मनाया गया। जहाँ वृद्ध
आश्रम में बैंक के सहकर्मियों द्वारा फल वितरण किवा, मूकबधिर विद्यालय में
शाखा के द्वारा 5000 लीटर की सिंटेक्स की टंकी भेंट की गई एवं शाखा
प्रबंधक द्वारा अन्य सहयोग की भी बात की।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक विकास
सिंह रघुवंशी, ज्योति राजपूत, हिमांशु परिहार, राजेश पटेल, मानवेंद्र
ठाकुर, पंकज कुमार, प्रवेश जैन, निकिता जैन, वैशाली पटेल, उमाकांत, रितेश
सोनी आदि की उपस्थिति रही।
11 से 17 अगस्त के मध्य हर घर झण्डा अभियान..
दमोह। राष्ट्रीय ध्वज को 11 से 17 अगस्त के मध्य ष्हर घर झण्डा अभियान अंतर्गत शासकीय भवनोंए कार्यालयों तथा घरों दुकानों प्रतिष्ठानों में फहराए जाने के संबंध में भारतीय झण्डा संहिता के पालन संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में राष्ट्रीय ध्वज खादीए कॉटनए रेशमए पोलिएस्टर से निर्मित होगें। राष्ट्रीय ध्वज इस तरह फहराया जाना चाहिए कि भगवा रंग सबसे ऊपर हो। राष्ट्रीय ध्वज को आधे डण्डे पर नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पेन पेंसिल स्केच पेन आदि से कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए। फटा हुआ अथवा क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय ध्वज को नहीं फहराया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय ध्वज को इस तरह नहीं फहराया जाये जिससे ध्वज जमीन अथवा बहते पानी को छू रहा हो। राष्ट्रीय ध्वज को पर फहराया जाना चाहिए तथा उस पर अन्य कोई झण्डे को साथ में नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि झण्डा फहराने से कोई व्यावसायिक लाभ अर्जित करने की स्थितियां निर्मित नहीं हो रही हो। राष्ट्रीय ध्वज को क्षतिग्रस्त होने गंदा होने अथवा अभियान समाप्ति उपरान्त सार्वजनिक स्थल पर या ऐसे स्थान पर नहीं फेंका जाये जिससे ध्वज के सम्मान को ठेस लगे। राष्ट्रीय ध्वज को ष्ष्हर घर झण्डा अभियान की समाप्ति पर निजी तौर पर धोकर तथा तत्पश्चात् सहेजकर घर में ही सुरक्षित स्थान पर रखा जायें।
0 Comments