जिला योजना समिति की बैठक 4 सितम्बर को
दमोह।
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद
सिंह राजपूत की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक 4 सितम्बर 2022 को
अपरान्ह 3.30 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने समस्त संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने के
लिये आग्रह किया है।
खेल मैदान की मांग को लेकर युवाओं का धरना
दमोह। नगर हिंडोरिया के युवाओं द्वारा आज नगर हिंडोरिया परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया एवं द्वारा खेल मैदान की मांग रखी गई।
नगर परिषद के अधिकारियों ने युवाओं की मांग को लेकर 3 माह का समय मांगा है और नगर परिषद के अधिकारियों ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि जो युवाओं की मांग है वह पूरी होगी, साथ ही युवाओं ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 3 महीने में खेल ग्राउंड नहीं बना तो निश्चित ही एक बड़ा आंदोलन होगा और चक्काजाम होगा इस मौके पर नगर के सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।
गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
दमोह। शा कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस की स्मृति में महाविद्यालय में अंतर संकाय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के निर्देशन एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रिया थापा के मार्गदर्शन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के संकाय कलाए वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की 3 टीमों ने प्रतिभागिता की।
0 Comments