Header Ads Widget

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज बेलाताल में श्रमदान करेंगे.. प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 4 सितम्बर को जिला योजना समिति की बैठक लेंगे.. हिंडोरिया में खेल मैदान की मांग को लेकर युवाओं का धरना.. गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्ड़ी प्रतियोगिता आयोजित..

केन्द्रीय राज्यमंत्री आज बेलाताल में श्रमदान करेंगे
दमोह।  केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 01 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।श्री पटेल प्रात 8 बजे स्थानीय बेलाताल में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होंगे तदोपरांत 10 बजे अपने निवास पहुंचेंगे। आप दोपहर 1 बजे दमोह से हटा तहसील के ग्राम गैसाबाद रवाना होंगे और दोपहर 2 बजे सब तहसील भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.15 बजे उदयपुरा पहुंचकर बूथ लेविल कार्यकर्त्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे ग्राम उदयपुरा से रवाना होकर शाम 5 बजे जरारूधाम गौ.अभ्यारण पहुंचेंगे।  शाम 6 बजे जरारूधाम गौ.अभ्यारण से रवाना होकर शाम 7 बजे दमोह अपने निवास पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। शेष आगे का दौरा कार्यक्रम अलग से जारी किया जायेगा

 जिला योजना समिति की बैठक 4 सितम्बर को
दमोह।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में योजना समिति की बैठक 4 सितम्बर 2022 को अपरान्ह 3.30 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने समस्त संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने के लिये आग्रह किया है।

 खेल मैदान की मांग को लेकर युवाओं का धरना 

दमोह। नगर हिंडोरिया के युवाओं द्वारा आज नगर हिंडोरिया परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया एवं द्वारा खेल मैदान की मांग रखी गई। 


नगर परिषद के अधिकारियों ने युवाओं की मांग को लेकर 3 माह का समय मांगा है और नगर परिषद के अधिकारियों ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि जो युवाओं की मांग है वह पूरी होगी, साथ ही युवाओं ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 3 महीने में खेल ग्राउंड नहीं बना तो निश्चित ही एक बड़ा आंदोलन होगा और चक्काजाम होगा इस मौके पर नगर के सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे

गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
दमोह। शा कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस की स्मृति में महाविद्यालय में अंतर संकाय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के निर्देशन एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रिया थापा के मार्गदर्शन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के संकाय कलाए वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की 3 टीमों ने प्रतिभागिता की।

वेहद रोचक मैच में कला संकाय की छात्रायें विजयी रही जिसमे मोहिनी लोधी सविता लोधी खुशी राजपूत निशा लोधी रजनी रजक भारती तिवारी ने यह मैच जीता। मैच के निर्णायक में राखी पटेल और आरती रैकवार रही इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापकए प्राध्यापकए स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments