आज जनसुनवाई में 82 आवेदन आये
दमोह। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में दूरस्थ एवं शहर से आये लोगों की समस्याओं को कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने सुना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ एवं एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने सहभागिता निभाई।
आज जनसुनवाई में 82 आवेदन आये। इस जनसुनवाई में कुछ सामुहिक आवेदन भी आये। आयोजित जनसुनवाई में आये आवेदनों को सबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए भेजा गया।
07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रू का ईनाम घोषित
दमोह। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने दमोह जिले के 06 प्रकरणों में 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 455 2021 धारा 307 302 326 147 148 149ए ताहि 2527 आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी राजेन्द्र सींग पिता घूमन सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा अपराध क्रमांक 166 2022 धारा 452 302 147 148 149 324 ताहि के तहत फरार आरोपी अनरथ सींग पिता गुलजार सींग लोधी तथा मिलन सींग लोधी पिता गुलजार सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 244 2022 धारा 304 बी 498 ए 34 ताहि के तहत फरार आरोपी पूजा पति राहुल सींग लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम जेरठ खेड़ा थाना बण्डा जिला सागर अपराध क्रमांक 02 2021 धारा 363 ताहि के तहत फरार अरोपी नारद पटेल निवासी तरी मोहल्ला थाना नोहटा अपराध क्रमांक 253 2022 धारा 363 ताहि के तहत फरार आरोपी वीरू अहिरवार पिता अच्छल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरदुआ सड़क थाना नोहटा तथा अपराध क्रमांक 18 2021 धारा 363 के तहत फरार संदेही आरोपी जितेन्द्र कोरी निवासी गढ़ाकोटा जिला सागर पर क्रमश 03.03 हजार रूपये के मान से 21 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
बाल कवियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा..
दमोह। सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी
स्कूल में हिंदी उत्थान समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
हिंदी उत्थान समिति के द्वारा बाल कवियों ने कवि सम्मेलन किया। जिसमें
बाल कवियों ने रहीम, कबीर, व मीरा की रचनाएं गाकर प्रस्तुत की, कार्यक्रम
में परिवार से परिचय कराया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल प्रिंसिपल
सिस्टर सोफी भारत व वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव थी।
पीजी कालेज मेंदेश भक्ति गीतों का आयोजन
दमोह।
आजादी के अमृत महोत्सव को हर्ष उल्लास से मनाते हुए स्थानीय पी जी कॉलेज
के सभागृह में देश भक्ति गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ के पी
अहिरवार के दिशा निर्देशन में किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉ इंदिरा जैन
द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से परिचय करवाया गया इसके उपरांत
छात्रों ने अपनी.अपनी प्रस्तुति दी।मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अनिल यादव
और निर्णायक डॉ केके कोरी डॉ मीरा महंत डॉ बी डी रैकवार रहे
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आफरीन बानों द्वितीय अनुश्री व प्रतिभा शर्मा एवं तृतीय स्थान पर कार्तिक खरारे रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ जितेंद्र चौधरी ने वोटरआईडी को आधार कार्ड से लिंक किए जाने का प्रशिक्षण भी छात्रों को दिया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यपक डा पीके जैन डा हरि ओम दुबेएडॉ कीर्तिकाम दुबे डा एनआर सुमन डॉ जीपी अहिरवार एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
गणेशोत्सव पर सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्मोंकोल सामग्री, नॉन बायो डिग्रेडेबल रासायनिक, रंग ऑयल पेंटस के उपयोग पर प्रतिबंध
दमोह। पर्यावरण संरक्षण हित को दृष्टिगत रखते हेतु केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की मार्गदर्शिका में दिये गये उल्लेखित बिन्दुओं के अनुसरण में दमोह जिला अंतर्गत आगामी गणेश उत्सव तथा दुर्गा उत्सव पर्वों पर प्लास्टर ऑफ पैरिस ;पीओपी की मूर्तियों का निर्माण एवं विक्रय तथा सजावट के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक थर्मोंकोल सामग्री नॉन बायो डिग्रेडेबल रासायनिक रंग ऑयल पेंटस के उपयोग पर जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने प्रतिबंध लगाया है ।
जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने कहा है मूर्तियों का निर्माण प्राकृतिक और बायो डिग्रेडेबल मटेरियल से किया जाये तथा सजावट हेतु प्राकृतिक रंगध्डाई एवं बायो डिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग किया जाये। सिंगल यूज प्लास्टिक थर्मोंकोल सामग्री नॉन बायो डिग्रेडेबल रासायनिक रंग ऑयल पेंटस का उपयोग प्रतिबंधित है। केवल वाटर वेस्ड बायो डिग्रेडेबल रंग का उपयोग मूर्ति एवं सजावट की सामग्री में किया जा सकेगा। पर्यावरण हितैषी सामग्री से मूर्ति का निर्माण किया जाये
ज्ञातव्य है जिला दमोह में आगामी माह सितम्बर.अक्टूबर 2022 में गणेश उत्सव तथा दुर्गा उत्सव पर्वों पर मूर्तिकारों द्वारा मिट्टी प्लास्टर ऑफ पैरिस ;पीओपी का उपयोग कर मूर्तियां तथा विभिन्न प्रकार की सजावटी सामग्री तैयार की जाती हैं। मूर्तियों के विसर्जन के कारण नदियों तालाबों एवं जल श्रोतों की जल गुणवत्ता प्रभावित होती है जो पर्यावरण के लिये हानिकारक है तत्संबंध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी मूर्ति विसर्जन मार्गदर्शिका में मुख्य बिन्दु प्रसारित किये गये है।
संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब..
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के
संस्थापक संचालक धर्म सम्राट एक चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री
शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा देश स्तर पर नशा विरोधी जन आंदोलन चलाया जा
रहा ह नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत बनाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा
है शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यों द्वारा लगातार अवैध शराब शराब पकड़ने का
कार्य किया जा रहा है पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में महाशक्ति
शंखनाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने
आरोपियों से शिविर में जाने की बात भी कही जब आरोपी से पूछा गया कि अब
शराब का व्यापार क्यों कर रहे हो तो जवाब दिया कि कोई काम नहीं है।
पशु चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक संपन्न
दमोह। पशु चिकित्सा
क्षेत्र अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। पुराना जिला
चिकित्सालय कचौरा शॉपिंग में किया गया। बैठक की शुरूआत स्व. श्री
आर.एस.ढेकला जो शास. कार्य से भोपाल गये थे उनका अचानक 22 जून 2022 को
भोपाल में हद्यगति रूक जाने से निधन हो गया था। मृत आत्मा की शांति एवं
दिवंगत परिवार को हद्य विदारक घटना से दुख सहने की शक्ति प्रदान हों ईश्वर
से प्रार्थना करते हुए 2 मिनिट का मौन धारण किया गया। श्रद्वांजलि
कार्यक्रम उपरांत पुनः बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री ए.एल.असाटी
सहा.पशु चिकित्सालय अधिकारी बांदकपुर ने की। संचालन श्री जेपी अहिरवार ने
किया। बैठक में जिले भर से आए पदाधिकारी एवं संघ सदस्यों ने स्व.श्री ढ़ेकला
जी जिलाध्यक्ष दमोह के उनके लम्बे कार्यकाल को सभी ने याद किया एवं उनके
कार्य को सराहा साथ ही एक कर्म., निष्पक्ष, जुझारू, ईमानदार अध्यक्ष के
बिछड़ने की कमी को महसूस किया। साथ ही जिले भर से सहायक पशु चिकित्सा
अधिकारियो ने संघ के रिक्त जिलाध्यक्ष के पद के बारे में अपने अपने विचार
व्यक्त किये तथा रिक्त अध्यक्ष पद हेतु संजय तेकाम सहा.पशु चिकित्सक
क्षेत्र अधिकारी एवं श्री ए.एल.असाटी ने श्री जे.पी.अहिरवाल सहायक पशु
चिकित्सा अधिकारी हिण्डोरिया का नाम प्रापोज किया जिसका समर्थन एलके कुर्मी
एवं पीएल कुर्मी, ए.के तिवारी, शेख शफीक कुरैशी, एचएल नेमा, रणवीर सिंह,
एके साहू ने किया। बैठक में उपस्थित आरएस चौहान, वीरन सींग, परम सीग, कबीर
जाट, एसके तिवारी आदि से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायोग प्रदान किया।
साथ ही जिले भर से सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों ने श्री अजय मरावी ने
आभार माना अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे एएल असाटी ने कार्यक्रम समाप्त
होने की घोषणा की।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने किया विभिन्न परिसरो का निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए विभिन्न खाद्य परिसरों का औचक निरीक्षण किया।
0 Comments