भाजपा कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश
दमोह। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश चतुर्थी और गणेशोत्सव पर्व पर विगत कई
वर्षों अनुसार भाजपा जिला कार्यालय में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की
प्रतिमा विराजमान की गयी । जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह
लोधी ने कहा कि भगवान श्री गणेश देवों में प्रथम पूज्य है वह मंगलकर्ता और
विघ्नहर्ता है उनके आगमन से सभी दुख और कष्ट मिट जाते हैं। आज हम सभी ने
कार्यालय में विघ्नहर्ता का स्वागत कर विधि विधान से पूजन कर स्थापना की
है। जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार ने सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत -बहुत शुभकामनाएं दी ।
इस
अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला महामंत्री गोपाल पटेल
रामेश्वर चौधरी जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल,
जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह
परिहार, अरूण सोनी, श्याम दुबे, धर्मेंद्र चौबे, जुगल अग्रवाल, ओजशवी राय
दीपक अवस्थी, उपस्थित रहे।
आज_गणेश_चतुर्थी_के_शुभ_अवसर_ पर वैशाली
नगर कार्यालय दमोह में बड़ी धूम-धाम से, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी
माननीय केबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह जी (भैया) द्वारा रिद्धि-सिद्धि के
दाता श्री गणेश भगवान जी की स्थापना की गई।
पालीवाल के राजा का धूमधाम से हुआ भव्य आगमन, मुंबई के लालबाग के राजा की तरह ही दर्शनों के लिए उमड़े भक्त
आदियोगी की 13 फिट प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
दमोह। श्री वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति पालीवाल तिराहा दमोह के द्वारा मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर दमोह के पालीवाल के राजा गणेशोत्सव पर इस वार भगवान आदियोगी की 13 फिट की भव्य प्रतिमा के साथ विध्न हर्ता मंगल कर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश और भगवान आदियोगी पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी यात्रा बजरिया 07 संकटमोचन हनुमान मंदिर से पालीवाल के राजा का नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। जो बजरिया 01, ज्वाला माई चौराहा,पुराना थाना,मोहन टाकीज़, टंडन बिल्डिंग, बकौली सांई मंदिर, हनुमान गढ़ी,घंटाघर,हाकगंज बंरडा,उमा मिस्त्री की तलैया,श्री गौर राधा रमण मंदिर से असाटी वार्ड 02 पालीवाल तिगड्डा पर वार्ड पुष्प वर्षा कर पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी की गई। आस्था ऐसी कि समूचा शहर दमोह के पालीवाल के राजा के दरबार में मत्था टेकने आता है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से ये आयोजन नहीं हो पाया था. लिहाजा इस साल भक्तों में जबर्दस्त उत्साह है. जब दमोह के पालीवाल के राजा की प्रतिमा को बंगाली मूर्तिकार कहा से लाया गया तो यहां बड़ी संख्या में भक्त और समिति के सदस्य जमा हो गए. जैसे ही प्रतिमा का अनावरण किया गया समूचा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंज उठा. भक्त हाथ जोड़कर खड़े हो गए. कई लोगों ने तो अपने मोबाइल में भी इस दृश्य को कैद कर लिया. पूजन उपरांत करीब आधे घंटे तक जमकर आतिशबाजी के साथ समिति के सदस्य डीजे बैंड वाजे की धुन पर नाचते गाते हुए पालीवाल के राजा की अगवानी कर रहे थे। इस दौरान प्रमुख रूप से श्री वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति के वरिष्ठ वृजमोहन पालीवाल, एडवोकेट बंसत खरे, घनश्याम पालीवाल, दिलीप असाटी, कल्लू मिश्रा, मोंटी रैकवार, अभिषेक गुप्ता, प्रशांत रोहित, हर्षित चौबे, जलज असाटी, लवी दुबे, सुशांत रोहित, पप्पू सैनी, जय प्रकाश गुप्ता, विशु वर्मा, वैभव पालीवाल, विनय विश्वकर्मा, विक्की नेमा, सपन जैन, अनुज चौरसिया, नंदू नेमा, प्रवीण चौबे, सोनू सोनी, अजय शुक्ला, राकेश दुबे, पीयूष, शुभ असाटी, कृष्णा असाटी, रितिक जडिया के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्य और भक्त जनों की मौजूदगी रही।
आदियोगी की 13 फिट प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
दमोह। श्री वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति पालीवाल तिराहा दमोह के द्वारा मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर दमोह के पालीवाल के राजा गणेशोत्सव पर इस वार भगवान आदियोगी की 13 फिट की भव्य प्रतिमा के साथ विध्न हर्ता मंगल कर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश और भगवान आदियोगी पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी यात्रा बजरिया 07 संकटमोचन हनुमान मंदिर से पालीवाल के राजा का नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। जो बजरिया 01, ज्वाला माई चौराहा,पुराना थाना,मोहन टाकीज़, टंडन बिल्डिंग, बकौली सांई मंदिर, हनुमान गढ़ी,घंटाघर,हाकगंज बंरडा,उमा मिस्त्री की तलैया,श्री गौर राधा रमण मंदिर से असाटी वार्ड 02 पालीवाल तिगड्डा पर वार्ड पुष्प वर्षा कर पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी की गई। आस्था ऐसी कि समूचा शहर दमोह के पालीवाल के राजा के दरबार में मत्था टेकने आता है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से ये आयोजन नहीं हो पाया था. लिहाजा इस साल भक्तों में जबर्दस्त उत्साह है. जब दमोह के पालीवाल के राजा की प्रतिमा को बंगाली मूर्तिकार कहा से लाया गया तो यहां बड़ी संख्या में भक्त और समिति के सदस्य जमा हो गए. जैसे ही प्रतिमा का अनावरण किया गया समूचा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंज उठा. भक्त हाथ जोड़कर खड़े हो गए. कई लोगों ने तो अपने मोबाइल में भी इस दृश्य को कैद कर लिया. पूजन उपरांत करीब आधे घंटे तक जमकर आतिशबाजी के साथ समिति के सदस्य डीजे बैंड वाजे की धुन पर नाचते गाते हुए पालीवाल के राजा की अगवानी कर रहे थे। इस दौरान प्रमुख रूप से श्री वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति के वरिष्ठ वृजमोहन पालीवाल, एडवोकेट बंसत खरे, घनश्याम पालीवाल, दिलीप असाटी, कल्लू मिश्रा, मोंटी रैकवार, अभिषेक गुप्ता, प्रशांत रोहित, हर्षित चौबे, जलज असाटी, लवी दुबे, सुशांत रोहित, पप्पू सैनी, जय प्रकाश गुप्ता, विशु वर्मा, वैभव पालीवाल, विनय विश्वकर्मा, विक्की नेमा, सपन जैन, अनुज चौरसिया, नंदू नेमा, प्रवीण चौबे, सोनू सोनी, अजय शुक्ला, राकेश दुबे, पीयूष, शुभ असाटी, कृष्णा असाटी, रितिक जडिया के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्य और भक्त जनों की मौजूदगी रही।
कुंडलपुर में दशलक्षण पर्व पर धार्मिक आयोजन
कुंडलपुर।
सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में दशलक्षण महापर्व के प्रथम दिवस
भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांतिधारा, पूजन विधान
संपन्न हुआ । दोपहर में स्थानीय विद्या भवन में शांति विधान का आयोजन हुआ
विधान कर्त्ता मनीष मलैया धार्मिक आयोजन मंत्री कुंडलपुर एवं वीरेंद्र
कुमार जैन महेवा वाले कुंडलपुर विधान में सम्मिलित हुए। संगीतमय इस विधान
में अनेक श्रावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री निरंजन सागर जी
महाराज ने दशलक्षण पर्व के प्रथम दिवस उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचन देते हुए
बताया कि क्रोध का कारण उपस्थित रहने पर भी क्रोध ना करना क्षमा है ।क्षमा
कायरता नहीं वरन क्षमा वीरो का आभूषण है। प्रतिकूल व्यवहार होने पर भी मन
में कलुषता का भाव ना आना ही उत्तम क्षमा है ।क्षमावान मनुष्य का कोई शत्रु
नहीं होता। क्षमा ही सब धर्मों का सार है ।क्षमा मांगते समय किसी प्रकार
का संकोच नहीं होना चाहिए। पूज्य बड़े बाबा की शांति धारा, प्रथम कलश एवं
ऋद्धि मंत्र कलश करने का सौभाग्य सुकांत जैन ,विकास जैन गोल्डी ,मोनू ,बीना
जैन जयपुर लक्ष्मी देवी लाजिम पन्नालाल जी ठोलिया जैन परिवार मुंबई को
प्राप्त हुआ ।भगवान श्री पारसनाथ की शांति धारा छत्र चवंर चढ़ाने का
सौभाग्य राजेश जैन अजमेरा, मुदित, इंदू ,रूपाल आर्या, अंकित जैन परिवार
परासिया एवं प्रकाश चंद कैलाश रितु मोनिका बाबूलाल जैन राहतगढ़ को प्राप्त
हुआ।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी की बैठक संपन्न..
दमोह।
कुंडलपुर श्री दिगंबर सिद्ध क्षेत्र कुंडलगिरी कुंडलपुर की प्रबंध कारिणी , स्थाई आमंत्रित समिति की एक आवश्यक बैठक दमोह औषधालय के जैन भवन के
कुंडलपुर कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता कुंडलपुर क्षेत्र
कमेटी अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार सराफ ने की। मंगलाचरण नेमचंद बजाज
कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक का संचालन इंजीनियर आरके जैन समन्वयक
द्वारा किया गया। महामंत्री रूप चंद जैन संगम, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ ,रतन
चंद जी ,अजीत कण्डया द्वारा विषय सूची अनुसार प्रत्येक बिंदुओं को सदस्यों
के विचार विमर्श हेतु रखते हुए गहन विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण
प्रस्ताव पारित किए गए ।अत्यंत आवश्यक भुगतान करने संबंधित विषय एवं अन्य
दूसरे विषयों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। पूज्य बड़े
बाबा मंदिर निर्माण संबंधित जानकारी मंत्री रीतेश मोनू गांगरा ने देते हुए
बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य निरंतर जारी है, परम पूज्य आचार्य गुरुवर
का आशीर्वाद लेने अध्यक्ष जी सहित अन्य पदाधिकारी शिरपुर (महाराष्ट्र
)अंतरिक्ष पारसनाथ गए थे जहां पूज्य गुरुदेव का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ,
बड़े बाबा मंदिर निर्माण क़े शेष कार्यों की विस्तृत कार्य योजना बनाकर
मंदिर निर्माण के शेष कार्यों को गति प्रदान की जाएगी । मंदिर की लाइटिंग
हेतु इटली की कंपनी से लाइटिंग सामग्री मंगाई गई है लाइटिंग का प्रोजेक्ट
का भी सदस्यो को अवलोकन कराया गया जिसका बजट भी पारित हुआ। बड़े बाबा के
भव्य मंदिर को भव्य आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा । अध्यक्ष चंद्र
कुमार सराफ ने बताया कि कुंडलपुर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं
तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने विभिन्न समितियां बनाकर सदस्यों को
प्रभार सौंपा जा रहा है ।प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने दशलक्षण पर्व पर
कुंडलपुर में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंत्री ललित सराफ ने आभार
व्यक्त किया ।बैठक में हटा ,पटेरा ,कुम्हारी ,पथरिया, दमोह सहित बहुतायत
पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।
0 Comments