Header Ads Widget

दमोह में बनी शॉर्ट फिल्म नैन्सी तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड.. एक बच्ची की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म है नैन्सी.. सेल्फी विथ गणेशा प्रतियोगिता में हिस्सा ले.. KN गर्ल्स कालेज में भाषण प्रतियोगिता.. सेन्ट जॉन्स स्कूल के छात्र/छात्राओं ने ली स्वस्छता की शपथ..

एक बच्ची की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म है नैन्सी..
दमोह। नैंसी कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पीरा ग्राम में रहने वाले परम रैकवार एवं रामकली रैकवार की सबसे छोटी पुत्री 09 वर्षीय बेटी नैन्सी जिसकी ज़िंदगी में एक ट्यूमर ऐसा उभरा जो सारे परिवार के लिए नासूर बन गया । बचपन से ही उसके माथे का फोड़ा समय के साथ बढ़ता गया और उसने एक ट्यूमर का रूप ले लिया जो उसकी जिन्दगी के लिए मुशीबत बन गई। ग़रीब माता पिता ने अपनी छमता अनुसार यहाँ वहां जिसने जहाँ कहा वहाँ  दिखाया फिर भी आराम नही मिला..

 तब किसी ने मिशन अस्पताल में लगने वाले निःशुल्क सर्जरी कैम्प का पता आधारशिला संस्थान के संस्थापक समाज सेवी डॉ अजय लाल का परिवार आगे आया और उस बेटी नैन्सी की ज़िंदगी में एक उम्मीद की किरण नज़र आईं लाल परिवार ने मिशन अस्पताल में चेकअप कराया डॉक्टरों ने नैंसी को देखते कहा कि लाखों में एक केस सामने आता हैं । इसका ऑपरेशन भी बहुत कम सक्सेसफुल हो पाता है जो जटिल सर्जरी होगी जिसे भारत में करना सम्भव नहीं इसलिये डॉक्टरों की टीम ने उस बेटी का ऑपरेशन अमेरिका में कराने की बात कही इसके बाद डॉ अजय लाल एवं श्रीमती इन्दु लाल ने नैन्सी को बचाने हर संभव कोशिशें शुरू कर दी और उसे अमेरिका भेजने के साथ वहां एक इंडियन फैमली के साथ रहने का इंतज़ाम किया। अमेरिका के डैलास, टेक्सस में जटिल  ऑपरेशन लगातार 8 घण्टे  तक चला । यहाँ पूरे लाल परिवार ने उसके सफल ऑपरेशन की दुआएं की, वहाँ से ख़बर आई ऑपरेशन सफल रहा। और नैन्सी का ट्यूमर जो नासूर बन गया था अब वो हट गया और बेटी नैन्सी को नई दुबारा ज़िंदगी मिल गई अब स्वास्थ्य  होकर वापस अपने देश अपने गाँव आ गई । 

अपने देश अपने प्रदेश की बेटी की जान बचाने सामाजिक संस्था आधारशिला ने हर वो प्रयास किया जो उसकी ज़िंदगी बचा सकते थे और संस्था की कोशिशें कामयाब हुई बेटी की जान बच गई। इस दुर्लभ व जटिल केस पर आधारित आधारशिला संस्थान के द्वारा एक लघु फिल्म भी बनाई गई जो कि “शार्ट फण्डली” ओ.टी. टी. पर रिलीज  हो चुकी है आधारशिला संस्थान के प्रमुख सेवाकार्य से जुड़ी इस लघु फिल्म को फर्स्ट टाईम फिल्म मेकर अवार्ड जो इंग्लेण्ड के लिए भी भेजा गया है जहाँ इस नैन्सी फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है सभी को उम्मीद है कि यह फ़िल्म  क़ामयाब होगी और देश प्रदेश का नाम भी रौशन करेगी। 

 सेल्फी विथ गणेशा प्रतियोगिता 2022 में हिस्सा ले
दमोह। बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेल्फी विथ गणेशा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है समिति अध्यक्ष अनुराग गौतम ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से हमारे संगठन के द्वारा आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता का उद्वेश्य युवाओं को अध्यात्म व धर्म से जोडने के लिये कराई जाती है। 

जो दो चरणों में होती है प्रथम चरण मैं पंडाल में विराजमान गणेश भगवान की प्रतिमा के साथ फोटो लेकर एवं द्वितीय चरण घर में विराजमान भगवान श्री गणेश के साथ फोटो लेकर दिए गए नंबर 9201188 938 पर कम से कम तीन फोटो सेंड करना है जिसे आयोजन समिति द्वारा चयनित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2022 है इस प्रतियोगिता में हर वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते है आयोजन समिति ने सभी से भक्तों से अपील की है कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले। 

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता

आज शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ .जी.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता विषय आत्म निर्भर स्वतंत्र भारत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी. एल. जैन प्राध्यापक थे। संचालन डॉ. अवधेश जैन प्राध्यापक के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य के उद्बोधन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए एकजुट होना होगा तभी देश समृद्धि करेगा। 
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. रेखा जैन प्राध्यापक ,डॉ .मालती नायक प्राध्यापक एवं डॉ बृजेंद्र कुसमरिया सहायक प्राध्यापक रहे। कार्यक्रम में डॉ. डी.के. नेमा सह प्राध्यापक, डॉ. आराधना श्रीवास सहायक प्राध्यापक, डॉ शिखा यादव अतिथि विद्वान, श्रीमती सुरेखा बडोले सहायक प्राध्यापक, श्रीमती जया अहिरवार सहायक प्राध्यापक, डॉ. दिनेश कुमार पटेल अतिथि विद्वान, डॉ. संतोष कुमार अतिथि विद्वान, प्रिया थापा स्पोर्ट्स ऑफिसर की उपस्थिति रही ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी करुणा तिवारी बी.ए .द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कुमारी प्रिया बिल्थरे एम.एस.सी. थर्ड सेम तथा तृतीय स्थान कुमारी शिवानी असाटी एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
 
 सेन्ट जॉन्स स्कूल छात्र/छात्राओं ने ली स्वस्छता शपथ
दमोह। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत सेन्ट जॉन्स सी. से. स्कूल के समस्त छात्र/छात्राओं को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया एवं स्वस्छता शपथ दिलाई गई..
 जिसमें छात्र, छात्राओं को स्वयं की साफ सफाई के साथ साथ अपने आस-पास की सफाई एवं केविड 19 के संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विद्यालय की प्राचार्या द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम कराये जाएंगे जिनकी शुरूवात आज के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम से की गई है।


Post a Comment

0 Comments