Header Ads Widget

24 घंटे के अंदर रजपुरा पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी, एसडीओपी ने किया खुलासा.. जबेरा विधायक ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया सम्मान.. सिग्रामपुर क्षेत्र में कुदरत का 'उपहार' निदान झरना हुआ पर्यटकों से गुलजार.. संगठन कार्यकर्ताओं ने फिर पकड़वाई अवैध शराब..

24 घंटे के अंदर रजपुरा पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी, एसडीओपी ने किया खुलासा

दमोह। हटा एस डी ओ पी वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा बीते दिन रजपुरा हाईस्कूल के मेन गेट पर हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि की है बताया गया है कि रजपुरा थाना के थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजीव पुरोहित एवं हमराह स्टाफ द्वारा 18 अगस्त को एक लाश मिली थी जो  बब्बू आदिवासी थी , प्रथम दृष्टि है हत्या का केस लग रहा था लेकिन दूसरे दिन ही इस केस में  हत्या के आरोप में दमोतीपुरा के गोलू तिवारी को गिरफ्तार किया गया है ।  


एस डी ओ पी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बताया गया है कि हत्या के 1 दिन पहले बब्बू आदिवासी द्वारा  गांव के हल्कू आदिवासी की दुकान पर काम करने वाले गोलू तिवारी की ₹200 चुराने की शिकायत की थी जिस कारण से हल्कू आदिवासी ने गोलू तिवारी को दो तीन तमाचे मार दिय, यही बात गोलू तिवारी को खल गई और उसने बब्बू आदिवासी की हत्या करने की योजना बनाई।
 उसने बब्बू आदिवासी को शराब पिलाने के लालच में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजपुरा जोकि गांव से 2 किलोमीटर दूर है वहां ले गया और बैठाकर बब्बू को अत्यधिक शराब पिला दी बाद में गोलू ने बब्बू के सोने का इंतजार किया और सोने के बाद गोलू ने हासिया  से उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी । पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट एवं सूक्ष्म जांच तरीके आरोपी को 24 घंटे के अन्दर पकड़ लिया था । हटा से जगदीश विश्वकर्मा की रिपोर्ट



जबेरा विधायक ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों  सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया

दमोह। जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन घटेरा में शनिवार को जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों एवं उपसरपंचो सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा घटेरा पंचायत सहित आसपास की पंचायतों के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य,सरपंच,उपसरपंचो सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
इस दौरान विधायक धर्मेंद्र सिंह
 लोधी ने ग्राम केंद्र समिति के कार्यकर्ताओं से परिचय भी लिया। विधायक ने  ग्राम पंचायत घटेरा के नवनिर्वाचित सरपंच राघवेंद्र गुड्डू ठाकुर, मनगवां मानगढ़ के सरपंच नवल सिंह लोधी,रोड़ के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह ठाकुर, उपसरपंच राजू शर्मा एवं घटेरा क्षेत्र के जनपद सदस्य कनछेदी यादव का सम्मान किया साथ ही उनसे गांव में विकास कार्य कराने एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जयकुमार जैन ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शीतल राय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय, सत्येंद्र सिंह लोधी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रोहित जैन,पं उमाशंकर शास्त्री,अनरथ सिंह, राजेश सिंह लोधी, बबलू खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बनवार से अभिषेक खरे की रिपोर्ट

कुदरत का 'उपहार' निदान झरना हुआ पर्यटकों से गुलजार
दमोह। सिंग्रामपुर क्षेत्र में अपनी नैसर्गिक सुंदरता से बरबस ही सबका मनमोह लेने वाला रानी दुर्गावती अभ्यारण का निदान वॉटरफॉल (झरना) बारिश होते ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन  गया है,
प्रकृति के अद्भुत नजारों से अछूता नहीं है रानी दुर्गावती अभ्यारण सिग्रामपुर दमोह जिसका जीता-जागता उदाहरण है निदान वॉटरफॉल (झरना.) अपनी नैसर्गिक सुंदरता से बरबस ही सबका मनमोह लेने वाला निदान वॉटरफॉल बारिश होते ही इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हरे-भरे पहाड़ों के बीच इस झरने के पास आकर लोगों को अलग ही सुकून और शांति का आभास होता है. बारिश में यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं.दमोह जिला मुख्यालय से करीब 52  किलो मीटर दूर सिग्रामपुर से 8 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में पहाड़ों के बीच सुरम्य वादियों में यह झरना सैलानियों से गुलजार हो गया है।
 बारिश में लोगों के लिए पर्यटन का बड़ा केंद्र बन जाता है इसके अलावा इन दिनों ये झरना सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जो भी इस झरने के बारे में जान रहा है वो वहां प्रकृति की इस अद्भुत छटा को देखने के लिए पहुंच रहा है प्राकृतिक. वादियों में स्थित इस झरने को देखने यहां सिर्फ आसपास के क्षेत्रों के लोग ही नहीं बल्कि जबलपुर कटनी दमोह के लोग पहुंचते
ऐसे पहुंचे-दमोह जिला मुख्यालय से दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे से  सिग्रामपुर गांव से 8 किलोमीटर की दूर भैंसा घाट पहाड़ी से मार्ग में यह झरना पड़ता है सिंगौरगढ़ अभ्यारण का निदान जलप्रपात में 168 फ़ीट की ऊँचाई से  दूधिया जल धारा गिरती है जो अथाह गहराई में समा जाती जिस का अद्भुत नजारा देखने लायक होता है । सिग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट
 
संगठन कार्यकर्ताओं ने फिर पकड़वाई अवैध शराब..
दमोह। 
नशा विरोधी जना आंदोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता शराब माफियाओं पर भारी पड़ रहे संगठन के कार्यकर्ताओ के द्वारा लगातार नशा विरोधी जना आंदोलन शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा देश स्तर पर चलाया जा रहा है। दमोह जिले में लगातार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता सक्रियता दिखाते हुए अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के लिए कमर कस ली। 
जिले में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब को रोकने का प्रयास भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ-साथ नव निर्वाचित जनपद जबेरा उपाध्यक्ष रश्मि सिंह शराब अभियान में लगातार हिस्सा ले रही हैं। जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा अवैध शराब पकड़ना विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस को भारी पड़ सकता है क्योंकि नशा विरोधी जना आंदोलन के तहत ही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दमोह जिले में 15 सरपंच 10 जनपद सदस्य और जबेरा में जनपद उपाध्यक्ष बनाया है और जनपद उपाध्यक्ष का अवैध शराब पकड़ना जिले में चर्चाओं का विषय बन चुका है अवैध शराब पकड़ना भाजपा और कांग्रेस की विधान सभा चुनाव में बढ़ा सकती हैं चिंता। 
दमोह शहर में अनिल जैन के यहां आयोजित 5 घंटे के अखंड दुर्गा चालीसा पाठ मैं सम्मिलित होने पहुंची थी जहां पर समापन के बाद नशा विरोधी जना आंदोलन के तहत रश्मि सुजान सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घेराबंदी कर पकड़ी अवैध शराब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रश्मि दीदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए यह पूरी शराब दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत 2 पेटी इंग्लिश अवैध शराब ले जाई जा रही थी तीन गुल्ली तिराहा पर आरोपी भरत ठाकुर सागर निवासी के द्वारा सप्लाई की जा रही थी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शराब और आरोपी सहित कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करवाई मौके पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments