यूपीएससी चयनित शुभम शर्मा का किया सम्मान..
जबेरा/दमोह। जब किसी युवा के परिश्रम के बल पर मिली सफलता से किसी गाँव का नाम
रोशन होता है तो पूरा गांव ही ऐसे गौरवान्वित करने वाले युवा के सम्मान
में उमड़ पड़ता है। यह उदाहरण जबेरा जनपद में स्थित ग्राम जबेरा का है जहाँ
से प्रथम किसी युवा ने अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा यूपीएससी में सफलता
प्राप्त कर ग्राम का नाम पूरे देश एवम प्रदेश में रोशन किया है उसकी सफलता
से पूरा गांव गौरवान्वित है ओर उसको सम्मानित कर रहा है। विगत दिवस शुभम
शर्मा का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में सम्मान
के पश्चात प्रथम जबेरा वापिस लौटने पर जबेरा जनपद की विभिन्न संस्थाओं एवम
जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया
जिसमें जबेरा विधायक धर्मेंद्र
सिंह लोधी, जनपद अध्यक्ष आभा विनोद राय, जिला पंचायत सदस्य रजनी
ठाकुर,सरपंच शिवलाल धुर्वे, राजेश जैनअध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी
संघ तहसील जबेरा एवम आर के शर्मा विकास खण्ड अध्यक्ष जबेरा, विकास मंच
अध्यक्ष राजेश सिंघई, उपाध्यक्ष सुनील सिंघई, संयोजक रविशंकर बाजपेई , मनीष
सिंघई संयोजक किसान संघ इत्यादि शामिल थे । युवा प्रतिभा का सम्मान शाल
श्रीफल एवम सम्मान पत्र देकर किया गया। उनके सम्मान में सभी उपस्थित
जनप्रतिनिधियों एवम संस्था प्रधानों ने उनकी सफलता पर बहुत बहुत बधाई तथा
शुभकामनाये दी तथा जबेरा के लिए इसे गौरव का विषय बताया तथा मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किए जाने को ऐतिहासिक कदम
बताया।
सम्मान समारोह में युवा प्रतियोगियों के लिए राजेश जैन तहसील
अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मंच से एक विकासखण्ड स्तरीय
पुस्तकालय तथा वाचनालय की मांग रखी जिस पर जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर ने
तत्काल अपनी सहमति देते हुए जिला पंचायत से अनुदान राशि उपलब्ध कराने की
स्वीकृति दी वही ग्रामपंचायत एवम जनपद पंचायत से एक प्रस्ताव इसके लिए जिला
पंचायत भिजवाने कहा जिसे दस दिवस के भीतर पहुंचा दिया जाएगा। वही शुभम
शर्मा ने अपनी सफलता के पीछे का राज एवम सफलता के मंत्र से सबको अवगत कराया
तथा अपनी पुस्तकें वाचनालय के लिए दान करने की बात कही । कार्यक्रम
अतिवर्षा के कारण मंगलभवन के स्थान पर जॉय चिल्ड्रन अकादमी विद्यालय बस
स्टैंड पर रखा गया। कार्यक्रम में उपर्युक्त अतिथियों के अलावा शुभम के
पिता जयप्रकाश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, शिक्षक भावसिंह लोधी, जनपद
सदस्य कमलेश झारिया, विधायक प्रतिनिधि विनोद मलैया, मंडल अध्यक्ष जुगल
शर्मा, पी डी प्रजापति,विहिप अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, बद्री खरे, सन्तोष
तिवारी, टी आई कमलेश ठाकुर,बेनी नामदेव, राजू जैन,राहुल जैन, ओमप्रकाश
शर्मा , किशोरी सेन,मयंक जैन,अमित तिवारी, अभिषेक जैन ,राहुल समैया, मनोज
झारिया, कमलेश रजक, विनय अवस्थी,संजय जैन, राजू राय, कमलेश , गोविंद वंशकार
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
कलेक्टर ने सास हाइडल प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण..
कलेक्टर ने सास हाइडल प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण..
दमोह। कलेक्टर
एस कृष्ण चेतन्य हटा सब.डिवीजन क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम हिम्मत पट्टी
में सास हाइडल प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। यहां हाइड्रो
पावर बेस्ड विद्युत उत्पादन हो रहा हैं।
उन्होंने प्लांट मैनेजर से विद्युत उत्पादन की जानकारी ली। मैनेजर एल बाबू ने बताया 3 माह विद्यूत उत्पादन होता हैं और प्रतिदिन 2.5 लाख यूनिट बिजली तैयार हो रही हैं। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर तहसीलदार विकास जैन और नायब तहसीलदार श्री चौधरी मौजूद रहे।
सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण किया..
दमोह। सरकार द्वारा छात्र.छात्राओं को सभी मौलिक सुविधाओं से युक्त सीएम राइज विद्यालय आरम्भ किये है अभी पहला सत्र आरम्भ हुआ हैंए शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं की जानकारी ली गई हैंए जैसे.जैसे सत्र आगे बढ़ेगा जरूरतें बढ़ेंगी उनकी पूर्ति कराई जाएगी। दोनो जगहों पर संतोषप्रद काम प्रांरभ हुआ हैं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत सुविधाए मुहैया कराई जायेगी कोशिश की जायेगी शासन की मंशानुरूप बेस्ट स्कूल हर जगह बनाने हैं उसका प्रयास किया जायेगा। इस आशय के विचार कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले के तहसील पटेरा एवं हटा के सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण दौरान व्यक्त किये।पटेरा में सीएम राइज स्कूल और उसकी बिल्डिंग बाकी व्यवस्थाएं शिक्षकगणए पढ़ाई आदि का जायजा लिया विद्यालय निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री चैतन्य ने हटा उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में गुलमोहर के पौधों का रोपण किया और पौधों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चैतन्य ने पटेरा सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण कियाए उन्होंने शाला की बाऊंड्रीबाल और चल रहे अन्य निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शाला की साफ.सफाई आदि के संबंध में संतोष व्यक्त किया।
सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण किया..
दमोह। सरकार द्वारा छात्र.छात्राओं को सभी मौलिक सुविधाओं से युक्त सीएम राइज विद्यालय आरम्भ किये है अभी पहला सत्र आरम्भ हुआ हैंए शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं की जानकारी ली गई हैंए जैसे.जैसे सत्र आगे बढ़ेगा जरूरतें बढ़ेंगी उनकी पूर्ति कराई जाएगी। दोनो जगहों पर संतोषप्रद काम प्रांरभ हुआ हैं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत सुविधाए मुहैया कराई जायेगी कोशिश की जायेगी शासन की मंशानुरूप बेस्ट स्कूल हर जगह बनाने हैं उसका प्रयास किया जायेगा। इस आशय के विचार कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले के तहसील पटेरा एवं हटा के सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण दौरान व्यक्त किये।पटेरा में सीएम राइज स्कूल और उसकी बिल्डिंग बाकी व्यवस्थाएं शिक्षकगणए पढ़ाई आदि का जायजा लिया विद्यालय निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री चैतन्य ने हटा उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में गुलमोहर के पौधों का रोपण किया और पौधों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चैतन्य ने पटेरा सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण कियाए उन्होंने शाला की बाऊंड्रीबाल और चल रहे अन्य निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शाला की साफ.सफाई आदि के संबंध में संतोष व्यक्त किया।
अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर पटेरा से तहसील हटा के उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे और उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू किए गए सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण कर विद्यालय में पदस्थ स्टाफ एवं छात्रों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। और छात्र.छात्राओं को प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं से संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा हटा में स्थान की समस्या नहीं हैंए यहां पर मॉडल स्कूल भी संचालित हैं प्रात मॉडल एवं उसके बाद सीएम राइज स्कूल संचालित किया जा रहा हैं। यहां पर बच्चों के लिए पर्याप्त कक्षा रूम हैं यह पहला सत्र हैं हर जगह मॉडल स्कूल में ही सीएम राइज प्रारंभ हुआ हैं पढ़ाई की समस्याए धीरे.धीरे खत्म होगी और बेहतर होगी। प्राचार्य राजेश सेलट ने विद्यालय में पेयजल एवं वोल्टेज की समस्या बताई जिस पर एसडीएम को नगर पालिका से पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। विद्युत समस्या के निराकरण के लिए विद्युत मण्डल के अधिकारियो से संपर्क कर ट्रांसफॉर्मर रखने का परीक्षण कराने के निर्देश प्राचार्य को दिए। एसडीएम अभिषेक सिंह को दोनो मूलभूत जरूरतों की पूर्ति कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस डी एम अभिषेक सिंह ठाकुर तहसीलदार विकास जैनए सी एम राइज के प्राचार्य राजेश सेलटए एन सी सी ऑफिसर पी एन खेमरिया राघवेंद्र पाठक सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।
गायत्री परिवार दमोह द्वारा 15 पौधों का रोपण..
दमोह।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय
स्तर पर चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज प्रधान मंत्री आवास
परिसर के पास दिव्यांग जन छात्रावास परिसर न्यू दमोह पर गायत्री मंत्र के
साथ 15 पौधों का रोपण कराया गया
इसमें गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ
भागीदारी रही जिसमें रामबाबू मिश्रा रवि कांत ठाकुर पुनीत मिश्रा निकुंज श्रीवास्तव भूपेंद्र तिवार श्रीमती
शीला मिश्रा मधुर असाटी मोनू ठाकुर रूपनारायण विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा गौरव ठाकुर प्रखर गर्ग अमन उपाध्याय आदित्य बागवार अनुज गुप्ता सविता नंदन दीक्षित पहलाद अठया
सभी ने मिलकर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारणी घोषित
दमोह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं
भाजपा प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ मदन लाल राठौर एवं भाजपा प्रदेश
उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं भाजपा
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी योगेश ताम्रकार
प्रदेश सह संयोजक सहाकारिता प्रकोष्ट संभागीय प्रभारी देवीदीन दुबे की
सहमति से एवं भाजपा जिला प्रभारी अभिलाष पांडे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम
सिंह लोधी की सहमती से जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें जिला
सहकारी राजेश सोनी, जिला सदस्य रामजी ठाकुर, धमेन्द्र सिंह एड., सचेन्द्र
जैन, संतोष ताम्रकार, लक्ष्मण साहू, भूपेन्द्र सिंह लोधी, चतुर्भुज गर्ग,
राजा ठाकुर, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र यादव, सह मीडिया प्रभारी गौरव तिवारी,
कार्यलय मंत्री राकेश शर्मा, सह कार्यलय मंत्री अरविंद को भाजपा ने घोषित
किया।
0 Comments